रायपुर. 8 अगस्त 2021 ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन इस साल गुजरात के सूरत शहर में 8अगस्त 2021 को रखी गई थी।
इस वार्षिक आम सभा मे ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के द्वारा पिछले साल किए गए कामों का लेखा जोखा रखा गया जिसमे मुख्य रूप से जरूरत मंद मेमन परिवारों को मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद करना , मेडिकल हेल्प देना,एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मेमन समाज के लोगो की मदद की गई।
इस साल कोरोना काल में भी इस बीमारी से संक्रमित मेमन लोगो को इलाज हेतु आर्थिक मदद की गई और लॉक डाउन में जरुरत मंद लोगो को राशन वितरण किया गया।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने हर साल की तरह इस साल भी मेमन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वालों का सम्मान किया गया इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रायपुर के महापौर एजाज भाई ढेबर को करोना संक्रमण के बीच उन्होंने जिस तरह से रायपुर वासियों की सेवा की खुद घर घर जाकर लोगों की जरूरत के अनुसार महापौर एजाज ढेबर निस्वार्थ एवं सेवा भाव से लोगों तक जो मदद पहुंचाई इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन द्वारा छत्तीसगढ़ रायपुर के युवा जुझारू महापौर एजाज ढेबर को आज गुजरात के सूरत में सम्मानित किया गया।
इस वार्षिक आम सभा में ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अध्यक्ष इकबाल मेमन ऑफिसर साहब, सेक्रेटरीअजीज भाई मच्छीवाला,सह सचिव साकिर बाटलीवाला,वाइस प्रेसिडेंट अब्दुल गफ्फार गफ्फू मेमन, इलियास भाई कपाड़िया, शरीफ भाई, प्रोफेसर सज्जाद भाई , यूथ विंग के जहांगीर भाभा के साथ 20 बोर्ड मेंबर, 100 जोनल सेक्रेटरी, 250 नेशनल एक्जीक्यूटिव मेंबर और 500 मेमन जमात के नुमाइंदे शामिल हुए थे।