बिग बॉस सीजन-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

SHARE THE NEWS

रायपुर। मुंबई: टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बिग बॉस 13 सीजन के विनर थे। उन्होंने कई टीवी सीरियल में बतौर लीड किरदार काम किया था। सिद्धार्थ एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘हम्पी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी नजर आए थे। इसके अलावा वह कई टीवी रियलिटी शो में देखे गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, वह बीती रात सोए और सुबह उठे नहीं। अभिनेता सिद्धार्थ की मौत से टीवी जगत और बॉलीवुड में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और उनके साथ रहने वाले लोगों के बयान लिये जाएंगे । मुंबई पुलिस की टीम कपूर अस्पताल में है। दिवंगत सिद्धार्थ की बहन और जीजा भी अस्पताल में हैं।

ऐसा रहा अभिनय का सफर
सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वहीं, साल 2012 में उन्होंने सुपरहिट सीरियल ‘बालिका वधू’ में भी काम किया था। बिग बॉस 13 से की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद सिद्धार्थ को नई पहचान मिली थी। शो में उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पंसद किया गया । दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला ‘फियर फैक्टर’ और खतरों के खिलाड़ी सीजन-7 जैसे टीवी रियलिटी शो में काम कर चुक हैं । सिद्धार्थ ने ‘सावधान इंडिया’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को होस्ट भी किया था ।

माँ कहने पर रखा अभिनय क्षेत्र में कदम
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे। साल 2004 में एक बार माँ के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था। अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *