रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में रखने की वजह से मिला . आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 20 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद यह पुरस्कार भूपेश बघेल को सौंपा . छत्तीसगढ़ राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
इसके साथ ही जैसी ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह अवार्ड लिया उसके साथ ही पूरे सोशल मीडिया पर #ChhattisgarhNumber1 और #CleanStateChhattisgarh ट्रेंड करने लगा जिसमे अनेक सोशल मीडिया यूजर भूपेश बघेल को बधाई देते नज़र आये।आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक 67 निकायों को मिला स्वच्छता पुरस्कार से नवाज़ा गया है।