रायपुर। नववर्ष में नया संकल्प स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर हो अव्वल। रायपुर महापौर एजाज ढेबर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर बहुत ही सजग नजर आ रहे है। आज नये साल के पहले दिन उन्होंने निगम के सफाई कर्मियों के साथ कंधा से कंधा मिलाते हुए नाली की सफाई की।
महापौर ढेबर ने नये साल की सुबह नया संकल्प लेते हुए राजधानी रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए सकंल्पित हुए। इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड नम्बर 46 के हनुमान नगर के बड़े नाले में सफाई मित्रों के साथ स्वयं भी नाली में उतर सफाई की। महापौर ने शहर की जनता को स्वच्छ राजधानी रायपुर का सकारात्मक संदेश देते हुए 2022 में रायपुर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया।
बता दें स्वच्छता सर्वेक्षण-2021, स्टार रेटिंग तथा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड दिया गया, जिसमें राजधानी रायपुर ने छठवां स्थान प्राप्त किया, वहीं इसके पहले साल 21वें स्थान पर था। रायपुर नगर निगम कुशल नेतृत्व में लगातार स्वच्छता के पहलू में कामयाबी हासिल करते जा रहा है। वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान के लिए महापौर एजाज ढेबर ने संकल्प लिया है और अब इस अभियान को सफल बनाने के लिए वे खुद ही मैदान पर उतर गये हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।