​​​​​​​उद्योग मंत्री लखमा ने भूमकाल स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद

SHARE THE NEWS

गढ़मिरी में क्रांतिकारी शहीद वीर कवासी रोडा पेदा को श्रद्धांजलि दी

रायपुर, 10 फरवरी 2022 उद्योग एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज ग्राम पंचायत गढ़मिरी में भूमकाल के महानायकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री लखमा ने भूमकाल स्मृति दिवस की 112वीं वर्षगांठ के अवसर पर सर्वआदिवासी समाज द्वारा आयोजित क्रांतिकारी शहीद वीर कवासी रोडा पेदा के बलिदान को स्मरण किया गया।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के विरूद्ध आदिवासी समाज के महानायकों ने भी स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेते हुए अपने परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों से लड़ाई लड़ी और शहीद हुए हैं। मंत्री लखमा ने कहा कि भूमकाल के आंदोलन के दौरान अब तक शासकीय रिकार्ड में 51 शहीदों के नामों का पता चला है। उन्होंने सर्वप्रथम गढ़मिरी में क्रांतिकारी वीर कवासी रोडा पेदा के मूर्ति का माल्यार्पण व सेवा अर्जी, विधि विधान के साथ शहीद स्थल गढ़मिरी में श्रद्धांजलि दी।

शहीद कवासी रोडा पेदा के नाम को आदिवासी समाज आगे बढ़ाएगा। ग्राम पंचायत गढ़मिरी भूमकाल स्मृति दिवस का आयोजन समाज के लोग ही तय करेंगे ताकि आगे चलकर बड़े आयोजन किए जा सके। इस अवसर पर जिले के धुरवा, कोया, गोंड, मुरिया, भतरा, हल्बा, महारा, धाकड़ समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने अपनी सहभागिता दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *