रायपुर – महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन की छत पर नगर निगम के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फलों की जैविक खेती का कार्य निरंतर प्रगति पर है । फलों की जैविक खेती की निगम मुख्यालय भवन की छत पर हो रही बहुत अच्छी प्रगति की जानकारी मिलने पर इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण विभाग अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत, लगन, निष्ठा, ईमानदारी को सराहा है और उन्हें धन्यवाद दिए।
महापौर ढेबर ने कहा कि नगर निगम मुख्यालय के छत पर ड्रम में इस वर्ष 2021 में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधि पार्षदगणों के साथ मिलकर रोपे गये फलों नींबू, संतरा, चीकू, आम,बिही आदि विभिन्न प्रजातियों के फलों की जैविक खेती के कार्य की बहुत अच्छी प्रगति हो रही है ।
पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष चन्नावार के निर्देश पर टीम ने प्रगतिरत फलों की जैविक खेती की वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया । उनके साथ इस दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े स्वयंसेवकगण उपस्थित थे । टीम ने अवलोकन के दौरान देखा कि निगम द्वारा रोपित किये गये सभी जैविक फल अच्छी प्रगति कर रहे हैं, सभी पौधे ड्रम में सुरक्षित हैं ।