रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर मंगलवार को राजधानी शहर के होटल, रेस्टोरेंट एवं मैरिज हॉल के संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर को स्वच्छ बनाकर सर्वेक्षण में देश में नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने की आव्हान किया। इस बैठक में शहर के लगभग 100 से ज्यादा संचालक शामिल हुए थे।
महापौर ने बताया कि होटलों, रेस्टोरेंट, मैंरिज हॉल में प्रतिदिन लगभग 100 से 150 टन कचरा निकलाता है। जिसका निष्पादन संचालक अपने परिसरों में करके स्वच्छ रायपुर की परिकल्पना साकार करने में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवा सकते है। महापौर ने बताया कि शहर को स्वच्छता में नबंर एक पर लाने के लिए दिन रात मेहनत की जार ही है। रायपुर में रात्रिकालीन सफाई स्वीपिंग मशीन सफाई की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हो रहा है।
प्रतिदिन शहर से जाने वाले कचरे से लगभग 25 से 30 टन खाद बनायी जा रही है। रायपुर में सफाई को जनआंदोलन बनाने की आवश्कता है। इसमें सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। होटल व मैरिज पैलेस संचालक रोज निकलने वाले कचरे का अपने परिसर में निष्पादन करेंगे तो उन्हें अपने परिसर के लॉन, गार्डन, पेड़ पौधों को हरा भरा रखने पर्याप्त खाद मिल जायेगी, जो उन्हें परिसर के गीले कचरे से आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।
महापौर ने कहा कि नगर निगम शीघ्र गरीब वर्ग के लोगो के कल्याणार्थ अपने सभी 10 जोन क्षेत्रों में बर्तन बैंक खोला जायेगा। इन्हें महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से संचालित किये जायेंगे। गरीब वर्ग के लोगो को अपने घर के शादी ब्याह आदि आयोजनों में बर्तन बैंक से बर्तन सहजता से उपलब्ध हो सकेंगे।
महापौर ने कहा कि 8 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे जयस्तंभ चैक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा महारैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखलाकर करेंगे। इसमें सभी होटल, मैरिज पैलेस वाले अपनी सक्रिय सहभागिता रायपुर को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने आगे आकर अवश्य दर्ज करवाये।
इसके बाद 10 जनवरी से श्रेष्ठ 3 स्वच्छ होटल, रेस्टोरेंट एवं 3 श्रेष्ठ स्वच्छ मैरिज हॉल हेतु नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में स्पर्धा आयोजित करेगा। जिसमें सबसे स्वच्छ 3 होटलो एवं मैरिज हॉल को चयन करके पुरस्कृत किया जायेगा। महापौर ने सभी होटल, मैरिज हॉल, संचालकों से अपने परिसरों में पॉलीथीन प्लास्टिक उपयोग पूरी तरह बंद करके जीरो वेस्ट मैनेजमेंट करवाने का आव्हान किया है। होटल संघ के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने महापौर के इस पहल की सराहना की। उन्होंने सभी संचालकों से संकल्प लेकर रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने का आव्हान किया है।