रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महापर्व एवं नवकन्या भोज की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। महापौर ढेबर ने मां महागौरी से सभी के कष्टों का निवारण कर जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की है।
बता दे कि महापौर नवरात्रि के प्रथम दिन ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने राजधानी रायपुर में स्थित महामाया राजराजेश्वरी माता के दरबार पर पहुंचे थे। वहीं लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि नवरात्रि और त्यौहारी सीजन आने वाला है।
इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। साथ ही अनावश्यक भीड़ का हिस्सा बनने से बचेने की हिदायत भी दी है।