रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में देश के आदिवासी कलाकारों को एक मंच प्रदान करते हुए अपनी अनूठी सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करने का अवसर दिए जाने पर छत्तीसगढ़ शासन को बधाई दी है।
राहुल गाँधी द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए बधाई सन्देश देने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट कर उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर की I वही उन्होंने महोत्सव को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता बताया I