रायपुर। आज 73वें गणतंत्र दिवस पर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने महात्मा गाँधी भवन परिसर नगर निगम के मुख्यालय के प्रंगाण में ध्वजारोहण कर शहरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी I इस पावन अवसर पर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एमईसी सदस्य, नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे, रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेI
राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में श्रेष्ठ कार्य कर अपना विशिष्ट योगदान देने वाले नगर पालिक निगम के विभिन्न कर्मचारियों का सम्मान किया। वही रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर ने जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रेषित कर कहा की आप सब ऐसे ही हमारा साथ रायपुर को साफ रखने के लिए देते रहे और हम रायपुर को सफलता की नई उंचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सहायक अभियन्ता सुशील मोडेस्टर,शेखर सिंह, एस.के. गिलहरे, उप अभियन्ता युवराज सिदार, अतुल बंसल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अब्दुल नफीस, राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर साहू,कार्य सहायक टाकेश्वर ध्रुव, सुपरवाइजर भोला तिवारी,भृत्य चम्मन लाल टंडन,सफाई कामगार उमेश सानी, ओमप्रकाश रगड़े, यशवंत कुमार, प्रतिमा दीप, नित्या नाग, सीमा रगड़े, वार्ड सुपरवाईजर गणेश बघेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर खेमराज साहू को प्रमाणपत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने नगर निगम रायपुर के उक्त सभी 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रायपुर शहर को देश में 6 वां स्थान दिलवाने में विशिष्ट योगदान देने प उन्हें प्रोत्साहित किया साथ ही राष्ट्रीय पर्व 73वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें दीं।