रायपुर । राजधानी रायपुर के भांठागांव में नव निर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से बसों का संचालन जल्द ही शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है। जिसके बाद राजधानी से यात्रा के लिए लोगों को नये बस स्टैंड से बस मिलेगी। कई अटकलों के बाद आखिरकार बस स्टैंड को पंडरी से नया बस स्टैंड भांठागांव लाने के लिए जोरो शोरो से तैयारी शुरू हैI प्रशासन ने बस स्टैंड के शिफ्टिंग के पहले आज ट्रायल किया I
बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर कई महिनों से तैयारी की जा रही थी। लेकिन बस संचालकों ने कई कारणों का हवाला देते हुए स्टैंड की शिफ्टिंग को रोककर रखा है I कभी नये बस स्टैंड में परेशानी होने की बात कही तो कभी त्यौहारो का हवाला दिया, जिसके चलते शिफ्टिंग की प्रक्रिया रुकी हुई है। लेकिन प्रशासन ने आज ट्रायल करके शिफ्टिंग की मंशा को साफ कर दिया है I फ़िलहाल प्रशासन की ओर से शिफ्टिंग के लिए तारीख सार्वजनिक तौर से जारी नही किया गया हैI
वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 नवंबर से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव से बस संचालन की सम्भावना जताई जा रही है I जिसके बाद यात्रियों को सभी जिलों और अन्य राज्यों के लिए भांठागांव स्थित नये बस स्टैंड से बस मिलेगी। इसके साथ ही पंडरी बस स्टैंड बंद हो जाएगा।