रायपुर : मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर दिया नगर निगम को सौगत, शहर में मशीनों से सड़कों की सफाई का शुभारंभ…

SHARE THE NEWS

दो मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों को हरी झण्डी, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, विधायकगण, एमआईसी सदस्यगण उपस्थित रहे

रायपुर, 23 अगस्त 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर रायपुर नगर निगम की स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रायपुर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए दो मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रायपुर शहर में मशीनीकृत सफाई कार्य का शुभारंभ हो गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित किया गया।
दो नवीन मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों से आज राजधानी शहर में मुख्यमंत्री निवास से सिविल लाईन होकर अमर शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर मुख्यमार्ग होते हुए अशोका टावर शंकरनगर चौक तक मशीनीकृत सफाई कार्य कराया गया। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीपिंग मशीन से मुख्य मार्गों की सफाई करवाने के लिए रूट भी निर्धारित किया गया है। निर्धारित रूट के अनुसार सफाई कार्य नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जोनों में कराया जाएगा।

सफाई के लिए मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों उपयोग
महापौर एजाज ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने इस अवसर पर बताया कि राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों में मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों से मशीनीकृत सफाई कार्य से सड़क पर फैली धूल मशीन में ही एकत्रित कर ली जाएगी। सड़कों की धूल के हवा में मिश्रित नहीं होने से राजधानी शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार आयेगा। सड़कों की सफाई के साथ-साथ नियमित अंतराल में सड़क से लगे हुए डिवाईडर एवं फुटपाथ की धुलाई का प्रावधान भी इस कार्य में किया गया है। सारा कार्य महानगरों की तर्ज पर आगे चलकर रात में करवाया जायेगा। रायपुर शहर की मशीनीकृत सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मशीनीकृत सडक सफाई का कार्य मेसर्स ग्लोबल गुज वेस्ट मैनेजमेंट एलएलपी के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा।

कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *