रायपुर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे DRM ऑफिस, रेलवे पटरी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने की कार्यवाही स्थगित करने की है मांग…

SHARE THE NEWS

रायपुर। विगत कुछ दिनों पहले रेलवे द्वारा रायपुर राजधानी के मंडी गेट में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे लोगो को रेलवे लाइन का विस्तार करने के नाम पर नोटिस देकर लोगो को हटाया और उनके मकानों को तोड़ा गया था जिसके बाद तत्काल प्रभाव से महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे और रेलवे द्वारा की जा रही कार्यवाही को रोकवाया था।

वही आज महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा डीआरएम ऑफिस पहुंचे और रेलवे डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता से मुलाकात कर मार्च तक का समय मांगा है वही DRM सुंदर गुप्ता ने भी इसमें अपनी सहमति जाहिर को और मार्च तक रेलवे द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने का आश्वश्सन भी दिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेंबर ने कहा की मंडी गेट में नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत रेलवे लाईन के किनारे वर्षों से काबिज लोगों को रेलवे लाईन विस्तार अंतर्गत नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही रेलवे द्वारा की जा रही है इस विषय में स्थानीय जनप्रनिधियों द्वारा निगम कार्यालय में उपस्थित होकर एवं मुझसे भी संपर्क कर लगातार व्यवस्थापन किये जाने तथा मुआवजे हेतु माग की जा रही है जिसकी मांग को लेकर आज हम DRM से मुलाकात की है।

महापौर ने कहा कि वर्तमान में बच्चों की दसवीं और बारहवीं की एग्जाम चल रहे हैं बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा ना है जिसको लेकर DRM से हमने मार्च तक का समय मांगा है और कहा है कि मार्च के महीने में आप कोई भी घर में तोड़फोड़ नहीं करेंगे इस पर डीआरएम ने समर्थन भी दिया है साथ ही रेलवे द्वारा तोड़े जा रहे 270 परिवारों को मुवावजा की भी मांग की है।

इस अवसर पर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एमईसी सदस्य और पार्षदगण उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *