By Sarita Verma
हिमाचल के पांवटा साहिब की शिखा कर्फ्यू और लॉकडाउन में काम-काज के साथ-साथ पेंटिंग बना रही है.जिसकी डिमांड अब सोशल मीडिया पर हो गयी है
कोरोना वायरस के कारण लाखों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. कुछ महीनों से लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में रोजी-रोटी पर भी संकट आने लगा है. इस दौरान बहुत से लोग अपने भीतर छिपे हुनर को और निखारने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.
शिखा भी कर्फ्यू और लॉकडाउन में काम-काज के साथ-साथ पेंटिंग बना रही हैं जिसकी डिमांड अब सोशल मीडिया पर भी बढ़ती जा रही है. शिखा की दिलचस्पी साइंस में है और वह बीएससी कर चुकी हैं. उन्होंने बताया लॉकडाउन के तनाव से बचने के लिए उन्होंने पेंसिल से स्केच तैयार किए, जिसके बाद उनके स्केच इंटरनेट पर वायरल हो गए और अब घर बैठे ही उन्हें कई लोगों के स्केच बनाने के ऑर्डर आने लगे हैं. साथ ही अपनी कला को सुदरते हुए अपना गुज़रबसर कर रही है.