विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/विभिन्न-विभागों-के-सचिवो/ News for India Fri, 25 Feb 2022 13:22:39 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/विभिन्न-विभागों-के-सचिवो/ 32 32 174330959 मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा : राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में हो निराकरण https://revoltnewsindia.com/chief-secretary-amitabh-jain-said-revenue-cases-should-be-resolved-in-time-limit/6565/ https://revoltnewsindia.com/chief-secretary-amitabh-jain-said-revenue-cases-should-be-resolved-in-time-limit/6565/#respond Fri, 25 Feb 2022 13:22:33 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6565 मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत तथा नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने कहा…

The post मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा : राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में हो निराकरण appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत तथा नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने कहा

रायपुर. 25 फरवरी 2022 मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी विभागीय सचिवों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को जोड़ें। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जन सामान्य के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा है।

मुख्य सचिव जैन ने आज यहां मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राजस्व विभाग को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पट्टाधारकों को भू-स्वामित्व अधिकार, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान करने सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेजी से करने को कहा है। उन्होंने इन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव को नामांतरण नियमों के सरलीकरण के लिए शीघ्रता से कार्यवाही करने को कहा है। मुख्य सचिव ने बैठक में औद्योगिक भूमि और नगरीय निकायों की भूमि को फ्री होल्ड करने तथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत तथा नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर ऑनलाइन मानिटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग की गणना नगरीय क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की सहायता से करने को कहा। मुख्य सचिव जैन ने शासन की सभी जन उपयोगी सेवाओं की घर पहुंच सेवा के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। बैठक में प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में शौचालय निर्माण के अभियान और निर्माणाधीन एथेनॉल इकाईयों से पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा अतिरिक्त क्रय अनुबंध की भी समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Loading

The post मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा : राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में हो निराकरण appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
https://revoltnewsindia.com/chief-secretary-amitabh-jain-said-revenue-cases-should-be-resolved-in-time-limit/6565/feed/ 0 6565