रायपुर। वर्तमान दौर में सोशल मीडिया, यूट्यूब कला और कलाकारों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म साबित हो रहा है। खास कर संगीत प्रेमियों के लिए यूट्यूब एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया। टैलेंट को सही दिशा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने में ये प्लेटफार्मों सहायक है।
शहर के 21 वर्षीय रूबल अरोरा ने 6 मिनट 20 सेकंड का पंजाबी वीडियो सॉन्ग रब दूर… तैयार किया है।
गीत के लेखक और गायक रूबल है उन्होंने बताया कि वीडियो में 10 कलाकार है। नया रायपुर माना एयरपोर्ट, कटोरा तालाब, देवेंद्र नगर जैसी लोकेशन पर 6 दिन शूटिंग की गई है। गीत में यह ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसकी आंखें खराब हो जाती है।
उसके पास इलाज कराने के पैसे नहीं होते, लेकिन अच्छे कर्मों की वजह से लोग इलाज करवाने में उसकी मदद करते हैं। गायक पद्मश्री भारतिबन्धु ने रूबल के यूट्यूब चैनल पर सॉन्ग को लांच किया।
रूबल ने पहला ओरिजिनल लॉन्च किया है। हालांकि यह पंजाबी में है लेकिन काफी सरल है। रूबल ने बताया कि जब मैं 8 साल का था तब से म्यूजिक सीख रहा हूं। 5-6 साल से स्टेज परफॉर्म कर रहा हूं करीब 3 साल पहले रीबर्थ बैंड बनाया। कई जगह प्रस्तुति भी दी है।
मुझे इस गीत को लिखने की प्रेरणा गुरुबाणी से मिली मैंने उसमें पढ़ा था कि अच्छे कर्म करेंगे तो फल भी वैसा मिलेगा और जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। रूबल ने अपने सॉन्ग के जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की है। और आगे भी ऐसे ही प्रेरणा युक्त म्यूजिक वीडियों देने की बात कही।