रायपुर I छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से आज राजधानी शहर रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर की दुकान क्रमांक 2 और अमलीडीह निगम जोन क्रमांक 10 के कार्यालय के सामने में श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। धनवंतिर मेडिकल खुलने के बाद प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में महंगाई के वर्तमान दौर में एमआरपी दर से न्यूनतम 50 प्रतिशत से भी कम दर पर जेनेरिक दवाईयां 24 घंटे मिलेंगी।
इस योजना के तहत प्रदेश में 84 जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया। इनमें से राजधानी रायपुर में दो मेडिकल स्टार्स का शुभारंभ हुआ।
रायपुर में एक मेडिकल स्टोर नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर की दुकान क्रमांक 2 में तथा दूसरा मेडिकल स्टोर अमलीडीह में नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के कार्यालय के सामने प्रारंभ हुआ है। महापौर ढेबर ने नेताजी सुभाष स्टेडियम दुकान नम्बर 2 में फीता काटकर आमजनों हेतु जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता का शुभारम्भ किया एवं श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया।
महापौर ने मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मन्त्री को सराहते हुए श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने एवं इसके माध्यम से आमजनों को जीवनपयोगी गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां एमआरपी दर से न्यूनतम 50 प्रतिशत से भी कम दर पर उपलब्ध करवाने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया।
महापौर ने समस्त राजधानीवासियों से श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर से गुणवत्तापूर्ण सस्ती दवाईयां लेकर अधिकतम वांछित रूप से लाभान्वित होने का विनम्र अनुरोध किया है। धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में वर्चुअल लोकार्पण के दौरान महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर सौरभ कुमार, आयुक्त एवं एम. डी. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रभात मलिक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।