यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विमान को लखनऊ में उतरने से रोका… आखिर क्यों ?

SHARE THE NEWS

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। आज वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करने वाले थे, लेकिन अब नए कार्यक्रम के तहत वे दिल्ली प्रस्थान करेंगे। इस बदलाव को लेकर जो कारण सामने आया है, उसके मुताबिक यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विमान से आने पर रोक लगा दी है।

इसके पीछे वजह जो बताई जा रही है, उसके मुताबिक उत्तरप्रदेश के लखमीपुर में हुए हादसे की वजह से बढ़ा हुआ तनाव है।

मुख्यमंत्री बघेल का नया दौरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ विमानपत्तन प्राधिकरण को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें उल्लेखित है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लखनऊ यात्रा को अनुमति प्रदान ना की जाए। इस मुख्यमंत्री ने वीडियो ​ट्वीट किया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी आलाकमान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मद्देनजर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम बघेल को यूपी चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिसका आदेश कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दो दिनों पहले ही जारी कर दिया था।

सीएम का पूर्व कार्यक्रम, जिसे निरस्त किया गया

सीएम भूपेश की रणनीति ही थी, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ में 15 सालों से स्थापित भाजपा सरकार को धड़ाम से गिरा दिया और 70 सीटों की जम्बो जीत हासिल की थी। आलम यह है कि प्रदेश में भाजपा के पास एक भी राज्यसभा की सीट नहीं बच पाई है।

बहरहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नियमित विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, उसके बाद ही उनके आगे का कार्यक्रम निर्धारित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *