नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/नगरीय-प्रशासन-एवं-विकास-त/ News for India Wed, 02 Mar 2022 12:43:51 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/नगरीय-प्रशासन-एवं-विकास-त/ 32 32 174330959 श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया http://revoltnewsindia.com/workers-should-be-given-better-health-facilities-labor-minister-dr-dahria/6683/ http://revoltnewsindia.com/workers-should-be-given-better-health-facilities-labor-minister-dr-dahria/6683/#respond Wed, 02 Mar 2022 12:43:46 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6683 बिलासपुर में श्रमिकों के लिए बनेगा एक सौ बिस्तर अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद की बैठक रायपुर, 02 मार्च 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री…

The post श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

बिलासपुर में श्रमिकों के लिए बनेगा एक सौ बिस्तर अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद की बैठक

रायपुर, 02 मार्च 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बिलासपुर में श्रमिकों के लिए एक सौ बिस्तर अस्पताल निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आज राज्य मंत्रालय महानदी भवन में राज्य कर्मचारी बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में कहा कि श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए कार्य योजना बनायी जाए। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया जाए।

नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि श्रमिकों के हित में राज्य के अन्य जिलों में भी चिकित्सा सेवाएं का विस्तार किया जाए, जिससे सभी जिलों में जरूरतमंद श्रमिकों को इलाज की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं कर्मचारी राज्य बीमा सेवाओं के अधिकारी समन्वित प्रयास कर एक कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

उनहोंने कहा कि उन सभी जिलों में जहां अधिनियम के प्रावधान लागू है तथा जहां कोई चिकित्सा सुविधा नही है उन सभी जिलों में टाई अप अस्पताल की व्यवस्था की जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 10 जिलों में 42 औषद्यालय संचालित हैं।

राज्य के 54 निजी अस्पतालों को अनुबंधित कर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत बीमित हितग्राहियों को रोगी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। वर्तमान में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं रायगढ़ में सेकेण्डरी केयर हेतु टाई अप अस्पताल की व्यवस्था है। बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पतालों के निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में इसी तरह से चांपा, बेमेतरा, अम्बिकापुर, पलारी (बलौदाबाजार) में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नए कार्यालयों, सह शाखा कार्यालय एवं औषधालय खोलने के संबंध में चर्चा के साथ ही उद्योग एवं मजदूर संघ के सदस्यों ने श्रमिक हितों एवं सुविधाओं के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।

बैठक में श्रम विभाग के सचिव अमृत खलको, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के निदेशक सहित अन्य अधिकारी, उद्योग एवं मजदूर संघ के पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।

Loading

The post श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/workers-should-be-given-better-health-facilities-labor-minister-dr-dahria/6683/feed/ 0 6683
प्रदेश के नगरीय निकायों की टैंकर मुक्त बनाया जाएगा: डॉ. शिवकुमार डहरिया http://revoltnewsindia.com/urban-bodies-of-the-state-will-be-made-tanker-free-dr-shivkumar-dahria/6303/ http://revoltnewsindia.com/urban-bodies-of-the-state-will-be-made-tanker-free-dr-shivkumar-dahria/6303/#respond Tue, 15 Feb 2022 15:42:13 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6303 रायपुर के मिनी माता सामुदायिक भवन में नई लिफ्ट का लोकार्पण ब्राईट फाउंडेशन रायपुर को इंटरनेशनल अवार्ड मिलने पर किया सम्मानित रायपुर, 15 फरवरी 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा…

The post प्रदेश के नगरीय निकायों की टैंकर मुक्त बनाया जाएगा: डॉ. शिवकुमार डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • रायपुर के मिनी माता सामुदायिक भवन में नई लिफ्ट का लोकार्पण
  • ब्राईट फाउंडेशन रायपुर को इंटरनेशनल अवार्ड मिलने पर किया सम्मानित

रायपुर, 15 फरवरी 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को टैंकरों से वाटर सप्लाई से मुक्त किया जाएगा। डॉ. डहरिया आज यहां रायपुर के राजेन्द्र नगर स्थित मिनीमाता सामुदायिक भवन में लगायी गई नई लिफ्ट के लोकार्पण एवं ब्राईट फाउंडेशन रायपुर को इंटरनेशनल अवार्ड मिलने पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमादे दुबे सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जनोन्मुखी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। जिसका ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अव्वल राज्य बना है।

डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत लोगों को व्यापक स्तर पर रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गौठानों के माध्यम से आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को बहुआयामी आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।

डॉ. डहरिया ने कहा कि रायपुर के मिनी माता भवन में नगर निगम रायपुर के लोककर्म विभाग द्वारा नई लिफ्ट लगायी गई है, जिसमें लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने रायपुर ब्राईट फाउंडेशन के सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।

कार्यक्रम को महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर माल्यार्पण कर गुरू घासीदास की सामूहिक रूप से श्रद्धापूर्ण आरती की गई। इस अवसर पर गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खाण्डे, महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Loading

The post प्रदेश के नगरीय निकायों की टैंकर मुक्त बनाया जाएगा: डॉ. शिवकुमार डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/urban-bodies-of-the-state-will-be-made-tanker-free-dr-shivkumar-dahria/6303/feed/ 0 6303