नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/नगर-निगम-के-सभापति-प्रमोद/ News for India Sat, 12 Mar 2022 12:56:25 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे Archives - REVOLT NEWS INDIA https://revoltnewsindia.com/tag/नगर-निगम-के-सभापति-प्रमोद/ 32 32 174330959 कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/ http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/#respond Sat, 12 Mar 2022 12:56:19 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6963 योग से आत्मविश्वास बढ़ता है, योग एक अनुशासन हैं: अनिला भेड़िया, पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन रायपुर, 12 मार्च 2022 कोविड-19 संक्रमण में योग की…

The post कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

योग से आत्मविश्वास बढ़ता है, योग एक अनुशासन हैं: अनिला भेड़िया, पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

रायपुर, 12 मार्च 2022 कोविड-19 संक्रमण में योग की भूमिका विषय पर आज यहां नगर निगम सभागार रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर भी योग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ सकें।

योग से जीवन में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा हम एक अनुशासित जीवन शैली अपना पाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि उचित तरीके से और कुशल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन से योग करने से हमें ज्यादा फायदा मिलेगा। योग की कोविड-19 के दौरान बहुत बड़ी भूमिका रही है।

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने प्राचीन यौगिक पद्धति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योग का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हमें नियमित रूप से कम से कम एक घंटा रोजाना योग अथवा शारीरिक व्यायाम करना चाहिए। इससे हमारी आंतरिक शक्ति मजबूत होती है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। जिससे हम ज्यादा क्रियाशील हो पाते हैं।

सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि आज के इस अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार में कई देश के लोग जुड़े हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के नाम की गूंज कई देशों में फैल रही है। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना महामारी में रक्षा कवच के रूप में योग ने हम सब का ध्यान आकृष्ट किया है।

मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने एक घंटे तक शीर्षासन करने वाले टिकेश्वर पटेल को स्मृति चिन्ह एवं पदक भेंट किया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने योग के विषय में अपना व्याख्यान दिए।

इस अवसर पर योग आयोग के सदस्य गणेश नाथ योगी, राजेश नारा, रविंद्र सिंह, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी संचालक पंकज वर्मा, योग आयोग के सचिव एम एल पांडे, अखिलेश्वर तिवारी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Loading

The post कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/international-webinar-organized-on-the-role-of-yoga-commission-in-kovid-19-transition/6963/feed/ 0 6963
रायपुर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे DRM ऑफिस, रेलवे पटरी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने की कार्यवाही स्थगित करने की है मांग… http://revoltnewsindia.com/raipur-mayor-ejaz-dhebar-reached-drm-office-there-is-a-demand-to-postpone-the-process-of-removing-the-slum-on-the-side-of-the-railway-track/6709/ http://revoltnewsindia.com/raipur-mayor-ejaz-dhebar-reached-drm-office-there-is-a-demand-to-postpone-the-process-of-removing-the-slum-on-the-side-of-the-railway-track/6709/#respond Thu, 03 Mar 2022 14:12:57 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6709 रायपुर। विगत कुछ दिनों पहले रेलवे द्वारा रायपुर राजधानी के मंडी गेट में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे लोगो को रेलवे लाइन का विस्तार करने के नाम पर नोटिस…

The post रायपुर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे DRM ऑफिस, रेलवे पटरी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने की कार्यवाही स्थगित करने की है मांग… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। विगत कुछ दिनों पहले रेलवे द्वारा रायपुर राजधानी के मंडी गेट में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे लोगो को रेलवे लाइन का विस्तार करने के नाम पर नोटिस देकर लोगो को हटाया और उनके मकानों को तोड़ा गया था जिसके बाद तत्काल प्रभाव से महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे और रेलवे द्वारा की जा रही कार्यवाही को रोकवाया था।

वही आज महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा डीआरएम ऑफिस पहुंचे और रेलवे डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता से मुलाकात कर मार्च तक का समय मांगा है वही DRM सुंदर गुप्ता ने भी इसमें अपनी सहमति जाहिर को और मार्च तक रेलवे द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने का आश्वश्सन भी दिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेंबर ने कहा की मंडी गेट में नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत रेलवे लाईन के किनारे वर्षों से काबिज लोगों को रेलवे लाईन विस्तार अंतर्गत नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही रेलवे द्वारा की जा रही है इस विषय में स्थानीय जनप्रनिधियों द्वारा निगम कार्यालय में उपस्थित होकर एवं मुझसे भी संपर्क कर लगातार व्यवस्थापन किये जाने तथा मुआवजे हेतु माग की जा रही है जिसकी मांग को लेकर आज हम DRM से मुलाकात की है।

महापौर ने कहा कि वर्तमान में बच्चों की दसवीं और बारहवीं की एग्जाम चल रहे हैं बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा ना है जिसको लेकर DRM से हमने मार्च तक का समय मांगा है और कहा है कि मार्च के महीने में आप कोई भी घर में तोड़फोड़ नहीं करेंगे इस पर डीआरएम ने समर्थन भी दिया है साथ ही रेलवे द्वारा तोड़े जा रहे 270 परिवारों को मुवावजा की भी मांग की है।

इस अवसर पर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एमईसी सदस्य और पार्षदगण उपस्थित रहे।

Loading

The post रायपुर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे DRM ऑफिस, रेलवे पटरी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने की कार्यवाही स्थगित करने की है मांग… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/raipur-mayor-ejaz-dhebar-reached-drm-office-there-is-a-demand-to-postpone-the-process-of-removing-the-slum-on-the-side-of-the-railway-track/6709/feed/ 0 6709
73वें गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में विशिष्ट योगदान देने वाले 20 अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ सम्मान, महापौर एजाज़ ढेबर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई http://revoltnewsindia.com/on-the-73rd-republic-day-20-officers-and-employees-were-honored-for-their-special-contribution-in-the-cleanliness-survey-2021-mayor-ejaz-dhebar-congratulated-the-republic-day/5776/ http://revoltnewsindia.com/on-the-73rd-republic-day-20-officers-and-employees-were-honored-for-their-special-contribution-in-the-cleanliness-survey-2021-mayor-ejaz-dhebar-congratulated-the-republic-day/5776/#respond Wed, 26 Jan 2022 13:13:49 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5776 रायपुर। आज 73वें गणतंत्र दिवस पर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने महात्मा गाँधी भवन परिसर नगर निगम के मुख्यालय के प्रंगाण में ध्वजारोहण कर शहरवासियों को बधाई…

The post 73वें गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में विशिष्ट योगदान देने वाले 20 अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ सम्मान, महापौर एजाज़ ढेबर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। आज 73वें गणतंत्र दिवस पर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने महात्मा गाँधी भवन परिसर नगर निगम के मुख्यालय के प्रंगाण में ध्वजारोहण कर शहरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी I इस पावन अवसर पर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एमईसी सदस्य, नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे, रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेI

राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने रायपुर जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में श्रेष्ठ कार्य कर अपना विशिष्ट योगदान देने वाले नगर पालिक निगम के विभिन्न कर्मचारियों का सम्मान किया। वही रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर ने जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रेषित कर कहा की आप सब ऐसे ही हमारा साथ रायपुर को साफ रखने के लिए देते रहे और हम रायपुर को सफलता की नई उंचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सहायक अभियन्ता सुशील मोडेस्टर,शेखर सिंह, एस.के. गिलहरे, उप अभियन्ता युवराज सिदार, अतुल बंसल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अब्दुल नफीस, राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर साहू,कार्य सहायक टाकेश्वर ध्रुव, सुपरवाइजर भोला तिवारी,भृत्य चम्मन लाल टंडन,सफाई कामगार उमेश सानी, ओमप्रकाश रगड़े, यशवंत कुमार, प्रतिमा दीप, नित्या नाग, सीमा रगड़े, वार्ड सुपरवाईजर गणेश बघेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर खेमराज साहू को प्रमाणपत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया।

कलेक्टर ने नगर निगम रायपुर के उक्त सभी 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रायपुर शहर को देश में 6 वां स्थान दिलवाने में विशिष्ट योगदान देने प उन्हें प्रोत्साहित किया साथ ही राष्ट्रीय पर्व 73वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें दीं।

Loading

The post 73वें गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में विशिष्ट योगदान देने वाले 20 अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ सम्मान, महापौर एजाज़ ढेबर ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/on-the-73rd-republic-day-20-officers-and-employees-were-honored-for-their-special-contribution-in-the-cleanliness-survey-2021-mayor-ejaz-dhebar-congratulated-the-republic-day/5776/feed/ 0 5776
बर्तन बैंक की सौगात से पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी सफलता, गरीब व मध्यम परिवारों को भी राहत http://revoltnewsindia.com/with-the-gift-of-utensils-bank-success-in-environmental-protection-will-be-achieved/5432/ http://revoltnewsindia.com/with-the-gift-of-utensils-bank-success-in-environmental-protection-will-be-achieved/5432/#respond Tue, 11 Jan 2022 14:01:48 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5432 रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने आज जोन 4,7 और 8 में फीता काटकर बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। इसका संचलान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एनयूएलएम के तहत महिला स्व-सहायता…

The post बर्तन बैंक की सौगात से पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी सफलता, गरीब व मध्यम परिवारों को भी राहत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने आज जोन 4,7 और 8 में फीता काटकर बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। इसका संचलान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एनयूएलएम के तहत महिला स्व-सहायता द्वारा किया जाएगा। इस समाजिक हित के कार्य से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नो पॉलीथीन महाभियान एवं जीरो वेस्ट मैनेजमेंट अभियान में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे और पार्षदगण सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेI

इस पहल से निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों को शादी-ब्याह जैसे फंक्शन पर कम कीमतों पर बर्तन मिलेंगे। इसके लिए रायपुर में तीन जगहों पर बर्तन बैंक शुरू किए गए हैं। बर्तन बैंक का मकसद सार्वजनिक आयोजनों को प्लास्टिक फ्री बनाना है। बर्तन बैंक में स्टेन लेस स्टील के बर्तन हैं जो लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से मुहैया कराए जाएंगे।

स्वच्छता के मामले में रायपुर नगर निगम अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए राजधानी के हर वार्ड मोहल्लों में नो-पॉलीथिन महाभियान के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है। बर्तन बैंक का उद्देश्य शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले डिस्पोजेबल प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना है ताकि शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद मिल सके।

इस बैंक का संचालन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से किया जायेगा। बर्तन के किराए से आने वाली राशि स्वसहायता समूह को दी जाएगी। नगर निगम जोन 4 के चांदनी चौक में, जोन 7 के ऑफिस में, जोन 8 में माघव राव सप्रे वार्ड क्रं 69 के रायपुरा के सामुदायिक भवन में शुरू किए गए हैं।

Loading

The post बर्तन बैंक की सौगात से पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी सफलता, गरीब व मध्यम परिवारों को भी राहत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/with-the-gift-of-utensils-bank-success-in-environmental-protection-will-be-achieved/5432/feed/ 0 5432