सांसद राहुल गांधी Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/सांसद-राहुल-गांधी/ News for India Fri, 04 Feb 2022 07:38:59 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png सांसद राहुल गांधी Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/सांसद-राहुल-गांधी/ 32 32 174330959 सांसद राहुल गांधी ने चलाया चरखा… http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhi-spun-charkha/5987/ http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhi-spun-charkha/5987/#respond Fri, 04 Feb 2022 07:38:55 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5987 महिला कारीगरों से पूछा- आप कैसे हो सेवाग्राम प्रदर्शनी में गांधी जी के दुर्लभ छायाचित्रों का किया अवलोकन रायपुर। सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में लगाए…

The post सांसद राहुल गांधी ने चलाया चरखा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • महिला कारीगरों से पूछा- आप कैसे हो
  • सेवाग्राम प्रदर्शनी में गांधी जी के दुर्लभ छायाचित्रों का किया अवलोकन

रायपुर। सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में लगाए गए नवा रायपुर सेवाग्राम डोम पर गांधी एवं सेवाग्राम प्रदर्शनी स्थल पर गांधी जी के जीवनी पर आधरित प्रदर्शिनी का अवलोकन किया एवं उजाला ग्राम संगठन, सेरीखेड़ी के महिला कारीगरों माहेश्वरी साहू, बसन्ती साहू एवं अनुसुइया सेन से भेंट एवं चर्चा की। राहुल गांधी ने उनसे पूछा- आप कैसे हो, कारीगर महिलाओं ने कहा हम अच्छे है। सांसद राहुल गांधी यहां स्वयं चरखा चलाया और गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ थे।

सांसद राहुल गांधी से मिलकर उजाला ग्राम संगठन सेरीखेड़ी की महिला कारीगर बसंती साहू और माहेश्वरी साहू उत्साहित हुई। सेवाग्राम प्रदर्शनी स्थल पर गांधी जी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी में सात वर्षीय मोहन, जीवन संगिनी के साथ, सहकर्मियों के साथ, सत्याग्रही के साथ, गांधी टोपी में, नमक कानून का उल्लंघन, कोई कार्य छोटा नहीं, कुष्ठ रोगी की सेवा,

आजाद हिंद फौज, बारडोली सत्याग्रह, शरणार्थियों के साथ, सेवा ग्राम कुटिया में, पेशावर की सार्वजनिक सभा, प्रार्थना में, एकता के लिए उपवास, मंदिर का उदघाटन, भूकम्प के पश्चात, 29 जनवरी, 1948 की अंतिम प्रार्थना तथा छत्तीसगढ़ में बापू का प्रथम आगमन 20 से 22 दिसम्बर 1920 एवं द्वितीय आगमन 22 से 28 नवम्बर 1933 के बारे में दुर्लभ छायाचित्र एवं जानकारी प्रदर्शित की गई है। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और गांधीवादी विचारधारा के लोग एवं वक्तागण उपस्थित रहे। प्रदर्शिनी स्थल पर नवा रायपुर सेवाग्राम स्थान के मास्टर प्लान की जानकारी दर्शायी गयी थी। 

Loading

The post सांसद राहुल गांधी ने चलाया चरखा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhi-spun-charkha/5987/feed/ 0 5987
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवानों में धनधान्य की महक http://revoltnewsindia.com/the-smell-of-dhanya-in-the-traditional-dishes-of-chhattisgarh/5983/ http://revoltnewsindia.com/the-smell-of-dhanya-in-the-traditional-dishes-of-chhattisgarh/5983/#respond Fri, 04 Feb 2022 07:10:18 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5983 छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवानों में धनधान्य की महक रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही विभिन्न योजनाओं के भी हितग्राहियों के साथ बैठकर परंपरागत छत्तीसगढ़ी खाना…

The post छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवानों में धनधान्य की महक appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवानों में धनधान्य की महक

रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही विभिन्न योजनाओं के भी हितग्राहियों के साथ बैठकर परंपरागत छत्तीसगढ़ी खाना खाया। छत्तीसगढ़ी खाना कई मायनों में प्रदेश की समृद्ध खानपान परंपराओं की कहानी कहता है और इसी बहाने हमें यह भी पता चलता है कि किस तरह धान के कटोरे के रूप में छत्तीसगढ़ ने अपने अन्न रूपी धनधान्य को सुरक्षित रखा और विभिन्न परंपराओं से इसे सजाते रहा। छत्तीसगढ़ में पूड़ी के बजाय चौसेला का चलन अधिक था, यह पूड़ी की तरह होता था लेकिन इसकी सामग्री गेंहू के बजाय चावल की होती थी। उसी तरह इसे तेल में तला जाता था। उत्सवों में सुगंधित चावलों की परंपरा थी।

सुगंधित चावल की अनेक प्रजातियां छत्तीसगढ़ की देन है और अब भी इसे सुरक्षित रखा है। देवभोग जैसे कस्बों के नाम तो इसी सुगंधित प्रजाति की वजह से जाना जाता है। थाली में अचार के साथ बिजौरी और लाईबरी का चलन भी है। लाइबरी धान से बनती है और बहुत स्वादिष्ट होती है। इसी प्रकार बिजौरी को देखें तो यह उड़द से तैयार होती है। छत्तीसगढ़ में उन्हारी फसलों की परंपरा थी। रोकाछेका किया जाता था ताकि मवेशी उन्हारी फसल न चर पाएं। दुर्भाग्य से यह परंपराएं लुप्त होती गईं।

छत्तीसगढ़ में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आई तो इस लुप्त हो रही परंपरा को पुनः मुख्यधारा में शामिल किया गया, इसके साथ ही उन्हारी फसलों को बढ़ावा देने राजीव गांधी न्याय योजना से जोड़ा गया। उन्हारी फसलें न होने का बड़ा कारण यह भी था कि रबी फसल के लिए पर्याप्त पानी बोरवेल में नहीं रह पाता था, नरवा योजना के माध्यम से भूमिगत जल का रिचार्ज किया गया और इसके माध्यम से इस बार रबी में भी अच्छा पानी है और उन्हारी की फसलों के लिए अच्छा अवसर किसानों को उपलब्ध है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की परंपरागत थाली को पुनर्जीवित करने ठोस कार्य सरकार द्वारा किया गया है।

सांसद राहुल गांधी जी की थाली में गुड़ से बना करी लड्डू भी रखा गया जो सबसे लोकप्रिय व्यंजन छत्तीसगढ़ में है। सरकार की योजनाओं के माध्यम से गन्ना उत्पादकों को भी सपोर्ट किया जा रहा है। इस तरह से थाली की स्वीट डिश भी सहेजने का उपक्रम सरकार द्वारा हुआ है। कोई भी प्रदेश तभी तरक्की करता है जब सांस्कृतिक मान्यताओं को पुष्ट करते हुए चलता है। कहीं न कहीं यह सांस्कृतिक मान्यताएं ठोस आर्थिक आधार भी प्रदान करती हैं।

छत्तीसगढ़ में इन सांस्कृतिक जड़ों की पुनः खोज हुई और इन्हें सींचने का कार्य किया गया। इसका बेहतर परिणाम आया। सांसद राहुल गांधी की थाली की टमाटर की चटनी में उन्हीं बाड़ियों का टमाटर है जिन्हें किचन गार्डन के कांसेप्ट के रूप में परंपरागत रूप से पुनः बोया जा रहा है। इस तरह गांधी की छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की थाली अपने में छत्तीसगढ़ की परंपराओं और कृषि अर्थव्यवस्था को सहेजने को दिखाने का उपक्रम भी साबित हुई है।

Loading

The post छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पकवानों में धनधान्य की महक appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-smell-of-dhanya-in-the-traditional-dishes-of-chhattisgarh/5983/feed/ 0 5983
बस्तर कॉफी का स्वाद भाया सांसद राहुल गांधी को http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhi-liked-the-taste-of-bastar-coffee/5966/ http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhi-liked-the-taste-of-bastar-coffee/5966/#respond Thu, 03 Feb 2022 14:12:59 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5966 प्रशंसा करते हुए कहा-अंतरराष्ट्रीय कॉफी ब्रांड्स के साथ बस्तरिया कॉफी का हो एमओयू रायपुर, 03 फरवरी 2022 सांसद राहुल गांधी आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर के साईंस…

The post बस्तर कॉफी का स्वाद भाया सांसद राहुल गांधी को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

प्रशंसा करते हुए कहा-अंतरराष्ट्रीय कॉफी ब्रांड्स के साथ बस्तरिया कॉफी का हो एमओयू

रायपुर, 03 फरवरी 2022 सांसद राहुल गांधी आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज में लगाए गए बस्तर कॉफी के स्टॉल पर पहुंचकर कॉफी का स्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ थे। राहुल गांधी ने बस्तर में हो रहे कॉफी उत्पादन के नवाचार और उसके स्वाद की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को अंतरराष्ट्रीय कॉफी ब्रांड्स (बड़ी कंपनियों) के साथ बस्तरिया कॉफी का एमओयू करने का सुझाव भी दिया।

गौरतलब है कि बस्तर के दरभा ब्लॉक के दरभा, ककालगुर और डिलमिली गाँव के क्षेत्र अंतर्गत हजारों एकड़ में कॉफी की खेती की जा रही है। इससे वहां के वनवासी-कृषकों को लाखों का मुनाफा हो रहा है। कॉफी की खेती से एक साल में प्रति एकड़ में लगभग 30 से 40 हजार रुपए का फायदा हो रहा है।

बस्तर में जलवायु की अनुकूलता को देखते हुए लगभग 3 हजार एकड़ में कॉफी की खेती प्रारंभ की गई हैं। बस्तर काफ़ी की गूंज अब विदेशों में भी हो रही है। वर्तमान में इसका 8 देशों में निर्यात हो रहा है। आने वाले 60 सालों की कार्ययोजना से किसानो को इसका वृहद स्तर पर लाभ मिलेगा।

Loading

The post बस्तर कॉफी का स्वाद भाया सांसद राहुल गांधी को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhi-liked-the-taste-of-bastar-coffee/5966/feed/ 0 5966
राहुल गांधी ने कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का किया अवलोकन : छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन को सराहा http://revoltnewsindia.com/rahul-gandhi-visits-processing-units-of-kodo-kutki-and-ragi-praises-chhattisgarhs-millet-mission/5962/ http://revoltnewsindia.com/rahul-gandhi-visits-processing-units-of-kodo-kutki-and-ragi-praises-chhattisgarhs-millet-mission/5962/#respond Thu, 03 Feb 2022 13:57:55 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5962 रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने आज साईंस कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी के स्टालों के अवलोकन के दौरान कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…

The post राहुल गांधी ने कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का किया अवलोकन : छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन को सराहा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। सांसद राहुल गांधी ने आज साईंस कॉलेज मैदान में प्रदर्शनी के स्टालों के अवलोकन के दौरान कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को बताया कि छत्तीसगढ़ में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया है।

जिसके तहत इन फसलों के उत्पादक किसानों से कोदो, कुटकी और रागी की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। साथ ही कोदो, कुटकी और रागी की फसल लेने वाले किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत देने का प्रावधान किया गया है। खरीदी जाने वाली मिलेट का उपयोग कुपोषण दूर करने के लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आंगनबाड़ी के पोषण आहार कार्यक्रम में किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मिलेट्स का उत्पादन करने वाले गांवों में छोटी प्रसंस्करण इकाईयां और पैकेजिंग इकाईयां स्थापित की जा रही है। विशेषज्ञों द्वारा मिलेट उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ अच्छे बीज भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद और प्रदेश के मिलेट उत्पादक 14 जिलों के मध्य एमओयू किया गया है। सासंद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की सराहना की।

Loading

The post राहुल गांधी ने कोदो, कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट का किया अवलोकन : छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन को सराहा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/rahul-gandhi-visits-processing-units-of-kodo-kutki-and-ragi-praises-chhattisgarhs-millet-mission/5962/feed/ 0 5962
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान, साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ सरकार की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया… http://revoltnewsindia.com/former-congress-national-president-and-mp-rahul-gandhi-during-his-one-day-stay-in-chhattisgarh-visited-the-development-exhibition-of-the-government-of-chhattisgarh-at-the-science-college-ground/5944/ http://revoltnewsindia.com/former-congress-national-president-and-mp-rahul-gandhi-during-his-one-day-stay-in-chhattisgarh-visited-the-development-exhibition-of-the-government-of-chhattisgarh-at-the-science-college-ground/5944/#respond Thu, 03 Feb 2022 13:44:02 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5944 सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर गौर सिंग का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया। सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य…

The post कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान, साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ सरकार की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में पहुंचने पर गौर सिंग का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की…

सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की। समाज के लोगों ने उनका परम्परागत ढ़ंग से स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ थे।

राहुल गांधी ने सुकमा में स्थापित हाईड्रो पॉवर सिंचाई प्रणाली की सराहना की

बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के मिल रही है 24 घंटे सिंचाई सुविधा
सांसद राहुल गांधी ने आज साईंस कॉलेज के मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बस्तर अंचल के सुकमा जिले के गिरदाल पारा हाइड्रो पावर बेस्ड पंपिंग स्किम इरिगेशन प्रोजेक्ट की सराहना की।

जल संसाधन विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी के डोम में इसका मॉडल प्रदर्शित किया गया है। यहां बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के 24 घंटे सिंचाई होती है। इससे सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी इस मॉडल का अवलोकन किया।

सांसद राहुल गांधी ने विकास प्रदर्शनी में कांकेर वैली सीताफल परियोजना का अवलोकन किया…

सांसद राहुल गांधी ने विकास प्रदर्शनी में कांकेर वैली सीताफल परियोजना का अवलोकन किया। उन्होंने कांकेर जिले में सीताफल से पल्प और आइसक्रीम बनाने की तकनीक की जानकारी ली। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि सीताफल को अच्छी आमदनी का जरिया बनाना प्रशंसनीय कार्य है। विकास प्रदर्शनी के स्टाल में सतीश मिश्रा ने बताया कि जिले में इससे  5000 परिवारों को इससे रोजगार मिल रहा है। इन परिवारों को 62 लाख रुपये की आमदनी हुई है।

बस्तर आर्ट के संरक्षण-संवर्धन में कलागुड़ी उल्लेखनीय : सांसद गांधी ने कलागुड़ी को सराहा

सासंद राहुल गांधी ने विकास प्रदर्शनी स्थल में कलागुड़ी का अवलोकन किया। उन्होंने ढोकरा (बेल मेटल), रॉट आयरन, तुम्बा, शिशल, काष्ट, बांस आदि प्राचीन कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बस्तर जिले में विकसित कलागुड़ी को बस्तर आर्ट के विकास के लिए उल्लेखनीय बताया। सांसद गांधी के पूछने पर बताया गया कि कलागुड़ी से अब तक इससे 500 से भी अधिक कारीगरों के परिवार लाभांवित हो रहे हैं।

इन परिवारों को लगभग 2 लाख रुपए से अधिक आय हो रही है। बीजापुर जिले में बांस शिल्पकला एवं फर्नीचर निर्माण में लगी महिलाएं अब बांस उत्पाद निर्मित कर उन्हें अन्य प्रदेशों के बाजारों में क्रय उपलब्ध कर रही हैं। दैनिक आजिविका के साथ अतिरिक्त मासिक आमदनी 2500 से 3000 रुपए आय अर्जित कर रही हैं।

सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास प्रदर्शनी के स्टॉल में मिट्टी के दीये बनाते हुए…

सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास प्रदर्शनी के स्टॉल में मिट्टी के दीये बनाते हुए।

सांसद राहुल गांधी ने प्रदर्शनी स्थल में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बारे में विशेष रूप से जानकारी ली…

सांसद राहुल गांधी ने प्रदर्शनी स्थल में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बारे में विशेष रूप से जानकारी ली। उन्होंने इस योजना की पाठ्यक्रमों के संबंध में स्कूली बच्चों से चर्चा भी की।

सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साईंस कॉलेज ग्राउंड के मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास विकास प्रदर्शनी में…

सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साईंस कॉलेज ग्राउंड के मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की बहुमत्वाकांक्षी गौठान योजना के मॉडल का अवलोकन किया।

सांसद राहुल गांधी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के बस्तर डोम में दंतेवाड़ा में रेडीमेड कपड़े निर्माण इकाई में कार्यरत हारम गांव की महिलाओं …

सांसद राहुल गांधी ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के बस्तर डोम में दंतेवाड़ा में रेडीमेड कपड़े निर्माण इकाई में कार्यरत हारम गांव की महिलाओं शांति, प्रीति, संजना और बारसूर गांव की प्रियंका सहित अन्य महिलाओं-युवाओं से बातचीत की।

यहां पर उत्पादित होने वाले वस्त्रों की डेनेक्स नाम से ब्रांडिंग की गई है। गांधी ने इन महिलाओं और युवाओं से रेडीमेड कपड़े निर्माण कार्य के संबंध में उनके अनुभव सुने और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है।

डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के एमओयू किये है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके साथ थे।

सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास प्रदर्शनी के मंडप में बस्तर क्षेत्र के कोण्डागांव में निर्मित कोंडानार ब्रांड के तिखुर से बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया…

सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास प्रदर्शनी के मंडप में बस्तर क्षेत्र के कोण्डागांव में निर्मित कोंडानार ब्रांड के तिखुर से बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया।

Loading

The post कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान, साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ सरकार की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/former-congress-national-president-and-mp-rahul-gandhi-during-his-one-day-stay-in-chhattisgarh-visited-the-development-exhibition-of-the-government-of-chhattisgarh-at-the-science-college-ground/5944/feed/ 0 5944
BREAKING: रायपुर पहुँचे राहुल गांधी, भूपेश संग अन्य कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत http://revoltnewsindia.com/breaking-rahul-gandhi-reached-raipur-bhupesh-along-with-other-congress-leaders-warmly-welcomed/5931/ http://revoltnewsindia.com/breaking-rahul-gandhi-reached-raipur-bhupesh-along-with-other-congress-leaders-warmly-welcomed/5931/#respond Thu, 03 Feb 2022 07:25:41 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5931 रायपुर। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुँच चुके है। अपनी विशेष उड़ान के बाद रायपुर पहुँचते ही सीएम भूपेश बघेल एंव अन्य कांग्रेस…

The post BREAKING: रायपुर पहुँचे राहुल गांधी, भूपेश संग अन्य कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुँच चुके है। अपनी विशेष उड़ान के बाद रायपुर पहुँचते ही सीएम भूपेश बघेल एंव अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका पूरा गरमजोशी से स्वागत किया जिसके बाद व बस में बैठ कर साइंस कॉलेज कि तरफ रवाना हुए। बस में भी व भूपेश बघेल संग बैठे नज़र आये और उनके पीछे मोहन मरकाम दीपक बैज नज़र आए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद राहुल गांधी का किया आत्मीय स्वागत...

सांसद राहुल गांधी को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…

Loading

The post BREAKING: रायपुर पहुँचे राहुल गांधी, भूपेश संग अन्य कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/breaking-rahul-gandhi-reached-raipur-bhupesh-along-with-other-congress-leaders-warmly-welcomed/5931/feed/ 0 5931
राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में दिखेगी छत्तीसगढ़ के विकास की झलक http://revoltnewsindia.com/a-glimpse-of-the-development-of-chhattisgarh-will-be-seen-in-the-science-college-grounds-of-the-capital/5900/ http://revoltnewsindia.com/a-glimpse-of-the-development-of-chhattisgarh-will-be-seen-in-the-science-college-grounds-of-the-capital/5900/#respond Wed, 02 Feb 2022 08:22:16 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5900 3 फरवरी को होगा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ बस्तर के डोम में विकास गाथा के साथ धार्मिक परम्पराएं भी देखने को मिलेगी नवा रायपुर में…

The post राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में दिखेगी छत्तीसगढ़ के विकास की झलक appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • 3 फरवरी को होगा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ
  • बस्तर के डोम में विकास गाथा के साथ धार्मिक परम्पराएं भी देखने को मिलेगी
  • नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम पर भी प्रदर्शनी
  • सांसद श्री राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण योजना आगामी 3 फरवरी को शुरू करने जा रही है। ग्रामीण मजदूर वर्ग के लिए लॉन्च की जा रही इस योजना को ‘‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’ नाम दिया गया है। इसका शुभारंभ सांसद राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में किया जाएगा।

इसके साथ ही ‘‘राजीव मितान क्लब योजना’’ के तहत राशि का आवंटन किया जाएगा। वहीं वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में बनने वाले सेवा ग्राम की आधारशिला रखी जाएगी। इस समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस पूरे आयोजन के दौरान साइंस कॉलेज मैदान में विभिन्न स्टॉलों के जरिए छत्तीसगढ़ के विकास की झलक देखने को मिलेगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद ‘‘न्याय रू सब्बो बर-सब्बो डहर’’ के ध्येय को लेकर काम शुरू किया गया। राज्य सरकार सबसे पहले किसानों के लिए न्याय की योजना ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ लेकर आयी, जिससे किसानों को उनकी लागत की उचित कीमत मिले। ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ के जरिए किसानों को फसल विविधीकरण एवं उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आदान सहायता (इनपुट सब्सिडी) के रूप में बड़ी धनराशि दी जा रही है।

वहीं ‘गोधन न्याय योजना’ लागू कर राज्य सरकार गौपालकों, किसानों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी कर उन्हें सीधा लाभ दे रही है। इस योजना में खरीदे गए गोबर से गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट जैसे उत्पाद बनाए जा रहे हैं, जिससे जैविक कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में काम हो रहा है। साथ ही स्व-सहायता समूहों की महिलाओं व उनके परिवार को आर्थिक संबलता और समृद्धि मिल रही है।

अब ‘न्याय’ की कड़ी में अब ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के लिए ‘न्याय’ मिलने जा रहा है, जिसमें ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना का शुभारंभ सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में होगा। कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी योजना के पात्र 3 लाख 55 हजार भूमिहीन कृषक मजदूरों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों राशि अंतरण करेंगे।

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम स्थल पर सात डोम होंगे। मुख्य डोम में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें वे ‘‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’ का शुभारंभ करेंगे। इन डोमों में अलग-अलग जिलों द्वारा छत्तीसगढ़ में विकास गाथा को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहां शासन की प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से दिखाया जाएगा।

सेवा ग्राम की आधारशिला रखी जाएगी, लगेगी प्रदर्शनी –
देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर महात्मा गांधी की ग्राम-स्वराज की संकल्पना को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ के नवा-रायपुर में भी वर्धा की तर्ज पर सेवा-ग्राम की स्थापना की जा रही है। इसके लिए नवा-रायपुर में 75 एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है। सेवा ग्राम में देश की आजादी की लड़ाई के मूल्यों, सिद्धांतों, आदर्शों को भी रेखांकित किया जाएगा। सांसद राहुल गांधी 03 फरवरी को साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस सेवा ग्राम की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सेवा ग्राम से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

बस्तर का डोम होगा आकर्षण का केन्द्र –
छत्तीसगढ़ का प्रमुख हिस्सा बस्तर की बात करें वहां पर बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक डोम बनाया जा रहा है। इस डोम में प्रवेश द्वार पर वैश्विक ब्रांड बन चुके डेनेक्स का स्टॉल होगा। वहीं डोम के चारों ओर बस्तर में विश्वास, विकास और सुरक्षा के ध्येय को लेकर काम को शिक्षा, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, सुपोषण, कृषि, वनोपज व हर्बल उत्पाद, उद्यानिकी और कलागुड़ी के स्टॉल में दर्शाया जाएगा। बस्तर के डोम के केन्द्र में धार्मिक आस्था को मनोरम अंदाज में दर्शाते देवगुड़ी का मॉडल देखने को मिलेगा, जिसके अग्र भाग में आंगा को विराजित किया जाएगा।

Loading

The post राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में दिखेगी छत्तीसगढ़ के विकास की झलक appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/a-glimpse-of-the-development-of-chhattisgarh-will-be-seen-in-the-science-college-grounds-of-the-capital/5900/feed/ 0 5900
सांसद राहुल गांधी का 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास : मुख्य सचिव ने साइंस कॉलेज मैदान में की जा रही तैयारियों का लिया जायजा http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhis-stay-in-chhattisgarh-on-3-february-chief-secretary-took-stock-of-the-preparations-being-done-at-science-college-ground/5875/ http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhis-stay-in-chhattisgarh-on-3-february-chief-secretary-took-stock-of-the-preparations-being-done-at-science-college-ground/5875/#respond Mon, 31 Jan 2022 10:33:56 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5875 राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना का करेंगे शुभारंभ गांधी सेवा ग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का करेंगे भूमिपूजन रायपुर, 31…

The post सांसद राहुल गांधी का 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास : मुख्य सचिव ने साइंस कॉलेज मैदान में की जा रही तैयारियों का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना का करेंगे शुभारंभ
  • गांधी सेवा ग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का करेंगे भूमिपूजन

रायपुर, 31 जनवरी 2022 लोकसभा सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ और गांधी सेवा ग्राम और अमर जवान ज्योति की आधारशीला रखेंगे।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज साइंस कॉलेज मैदान में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल, विभागीय प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही विकास प्रदर्शनी सहित विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में आवागमन के साथ ही बिजली, पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी मूमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे और योजना के तहत पंजीकृत 3 लाख 55 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों के खातों में योजना की प्रथम किस्त की राशि का उनके बैंक खाते में अंतरण करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।

योजना के तहत भूमिहीन कृषक मजदूरों को साल में तीन किश्तों में 6 हजार रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस मौके पर सांसद राहुल गांधी और वर्धा की तर्ज पर नया रायपुर में बनने वाले गांधी सेवा ग्राम और अमर जवान ज्योति का भी भूमिपूजन करेंगे।

स्थल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अन्नबलगन पी., नगरीय प्रशासन एवं वित्त विभाग की सचिव अलरमेल मंग्गई डी., आईजी इंटेलिजेंस आनंद छाबड़ा, गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Loading

The post सांसद राहुल गांधी का 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास : मुख्य सचिव ने साइंस कॉलेज मैदान में की जा रही तैयारियों का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mp-rahul-gandhis-stay-in-chhattisgarh-on-3-february-chief-secretary-took-stock-of-the-preparations-being-done-at-science-college-ground/5875/feed/ 0 5875