स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/स्वच्छता-सर्वेक्षण-2022/ News for India Fri, 21 Jan 2022 11:54:23 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/स्वच्छता-सर्वेक्षण-2022/ 32 32 174330959 महापौर ढेबर के स्वच्छता जागरूकता की पहल का असर, आवासीय परिसरों में लोग करने लगे कचरे का स्वयं निपटारा http://revoltnewsindia.com/the-effect-of-mayor-dhebars-hygiene-awareness-initiative-is-that-people-in-residential-complexes-started-self-disposing-of-waste/5647/ http://revoltnewsindia.com/the-effect-of-mayor-dhebars-hygiene-awareness-initiative-is-that-people-in-residential-complexes-started-self-disposing-of-waste/5647/#respond Fri, 21 Jan 2022 11:54:15 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5647 रायपुर। महापौर एजाज ढेबर द्वारा रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पहले स्थान पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयास का असर अब दिखाई देने लगा है। शहरवासी महापौर…

The post महापौर ढेबर के स्वच्छता जागरूकता की पहल का असर, आवासीय परिसरों में लोग करने लगे कचरे का स्वयं निपटारा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर द्वारा रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पहले स्थान पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयास का असर अब दिखाई देने लगा है। शहरवासी महापौर के स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेने लगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन अभियान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत आत्मनिर्भर वार्ड में नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 6 के शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के तहत आने वाले शिवा रेसीडेंसी कचरे का निष्पादन व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है।

यहां स्थित 180 मकानों के सभी रहवासियों द्वारा स्वयं अपने आवासीय परिसर से प्रतिदिन निकलने वाले लगभग 50 किलोग्राम कचरे का निष्पादन किया जा रहा है। निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने रेसीडेंसी परिसर पहुंचकर वहां के रहवासियों द्वारा प्रतिदिन स्वयं किये जाने वाले कचरा निष्पादन की प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया।

अपर आयुक्त ने कंपोस्टिंग मशीन के माध्यम से कचरे का निष्पादन करने पर रेसीडेंसी के सभी रहवासियों की स्वच्छ परिसर के प्रति सकारात्मक सोच को सराहा एवं कार्य को अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दायक बताया। रेसीडेंसी में प्रतिदिन सभी मकानों से सूखा एवं गीला कचरा लेकर उनका नियत स्थल पर जाकर पृथककीकरण किया जाता है। रेसीडेंसी द्वारा नियुक्त सुपरवाईजर युवराज साहू, सफाई मित्र संतोष तांडी, रामू बघेल द्वारा कंपोस्टिंग मशीन में गीले कचरे को खाद में परिवर्तित करने की प्रक्रिया की जाती है।

निवासियों ने बताया कि गीले कचरे से तैयार होने वाले खाद का सदुपयोग रेसीडेंसी परिसर में उद्यान को हरा-भरा रखने एवं घरों के गमलों में डालने किया जा रहा है । वहीं पृथक करने के पश्चात निकल रहा सूखा कचरा आवासीय परिसर के रहवासियों द्वारा परिसर में कार्यरत रेसीडेंसी द्वारा नियुक्त सफाई कर्मचारियों को बाजार में विक्रय कर प्रतिदिन उससे आय अर्जित करने दे दिया जाता है। अपर आयुक्त ने कार्य को सराहते हुए इसी प्रकार से अपने परिसर का सम्पूर्ण कचरा निष्पादन कर उसे स्वच्छ रखने का कार्य करने कहा गया। इस दौरान नगर निगम जोन 6 के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Loading

The post महापौर ढेबर के स्वच्छता जागरूकता की पहल का असर, आवासीय परिसरों में लोग करने लगे कचरे का स्वयं निपटारा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-effect-of-mayor-dhebars-hygiene-awareness-initiative-is-that-people-in-residential-complexes-started-self-disposing-of-waste/5647/feed/ 0 5647
महापौर कल राजधानी रायपुर के महिलाओं को देंगे शानदार सौगात… http://revoltnewsindia.com/the-mayor-will-give-a-wonderful-gift-to-the-women-of-the-capital-raipur-tomorrow/5408/ http://revoltnewsindia.com/the-mayor-will-give-a-wonderful-gift-to-the-women-of-the-capital-raipur-tomorrow/5408/#respond Mon, 10 Jan 2022 13:22:24 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5408 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर मंगलवार दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 46 के चांदनी चौक में जिम भवन में लोकार्पण करेंगे। साथ ही राजधानी के महिला…

The post महापौर कल राजधानी रायपुर के महिलाओं को देंगे शानदार सौगात… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर मंगलवार दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 46 के चांदनी चौक में जिम भवन में लोकार्पण करेंगे। साथ ही राजधानी के महिला स्व सहायता समूह को शानदार सौगात देंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जिला प्रशासन के गाइडलाइन के मुताबिक किया गया है। जिसका आज जोन क्रमांक 4 के कमिश्नर विनय मिश्रा ने टीम के साथ मिलकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

महापौर ढेबर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नोपॉलीथिन महाभियान को राजधानी शहर में सफल बनाने जीरो वेस्ट मैनेजमेंट को समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की प्रोत्साहित कर रहे हैं। महापौर ढेबर जोन क्रमांक 4 के मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 के चांदनी चौक में जिम भवन और बर्तन बैंक का शानदार सौगात देंगे। नगर निगम रायपुर के बर्तन बैंक का संचालन एनयूएलएम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से किया जायेगा।

Loading

The post महापौर कल राजधानी रायपुर के महिलाओं को देंगे शानदार सौगात… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-mayor-will-give-a-wonderful-gift-to-the-women-of-the-capital-raipur-tomorrow/5408/feed/ 0 5408
नये साल में महापौर एजाज ढेबर ने शहरवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश, सफाईकर्मियों के साथ कंधा से कंधा मिला किए नाली साफ http://revoltnewsindia.com/in-the-new-year-mayor-ejaz-dhebar-gave-the-message-of-cleanliness-to-the-city-dwellers/5212/ http://revoltnewsindia.com/in-the-new-year-mayor-ejaz-dhebar-gave-the-message-of-cleanliness-to-the-city-dwellers/5212/#respond Sat, 01 Jan 2022 10:43:32 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5212 रायपुर। नववर्ष में नया संकल्प स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर हो अव्वल। रायपुर महापौर एजाज ढेबर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर बहुत ही सजग नजर आ रहे है। आज नये साल…

The post नये साल में महापौर एजाज ढेबर ने शहरवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश, सफाईकर्मियों के साथ कंधा से कंधा मिला किए नाली साफ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नववर्ष में नया संकल्प स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर हो अव्वल। रायपुर महापौर एजाज ढेबर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर बहुत ही सजग नजर आ रहे है। आज नये साल के पहले दिन उन्होंने निगम के सफाई कर्मियों के साथ कंधा से कंधा मिलाते हुए नाली की सफाई की।

महापौर ढेबर ने नये साल की सुबह नया संकल्प लेते हुए राजधानी रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए सकंल्पित हुए। इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड नम्बर 46 के हनुमान नगर के बड़े नाले में सफाई मित्रों के साथ स्वयं भी नाली में उतर सफाई की। महापौर ने शहर की जनता को स्वच्छ राजधानी रायपुर का सकारात्मक संदेश देते हुए 2022 में रायपुर शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया और स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया।

बता दें स्वच्छता सर्वेक्षण-2021, स्टार रेटिंग तथा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड दिया गया, जिसमें राजधानी रायपुर ने छठवां स्थान प्राप्त किया, वहीं इसके पहले साल 21वें स्थान पर था। रायपुर नगर निगम कुशल नेतृत्व में लगातार स्वच्छता के पहलू में कामयाबी हासिल करते जा रहा है। वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान के लिए महापौर एजाज ढेबर ने संकल्प लिया है और अब इस अभियान को सफल बनाने के लिए वे खुद ही मैदान पर उतर गये हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Loading

The post नये साल में महापौर एजाज ढेबर ने शहरवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश, सफाईकर्मियों के साथ कंधा से कंधा मिला किए नाली साफ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/in-the-new-year-mayor-ejaz-dhebar-gave-the-message-of-cleanliness-to-the-city-dwellers/5212/feed/ 0 5212
नये साल में राजधानी के कॉलोनियों के बीच स्वच्छता स्पर्धा, तीन सबसे स्वच्छ कॉलोनियां होंगे पुरस्कृत http://revoltnewsindia.com/in-the-new-year-the-three-cleanest-colonies-will-be-awarded-the-sanitation-competition-among-the-colonies-of-the-capital/5165/ http://revoltnewsindia.com/in-the-new-year-the-three-cleanest-colonies-will-be-awarded-the-sanitation-competition-among-the-colonies-of-the-capital/5165/#respond Thu, 30 Dec 2021 12:48:10 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5165 रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रेसीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में एसोसियेशन के 100 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया।…

The post नये साल में राजधानी के कॉलोनियों के बीच स्वच्छता स्पर्धा, तीन सबसे स्वच्छ कॉलोनियां होंगे पुरस्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रेसीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में एसोसियेशन के 100 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में महापौर ने पदाधिकारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया है।

महापौर एजाज ढेबर ने स्पष्ट कहा कि समस्त रहवासी संघोँ को अपने आवासीय परिसरों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे का निष्पादन अपने आवासीय परिसर में ही करना है। इसके लिये सभी रहवासी संघ अपने परिसर में कचरा प्रोसेसिंग करने पीट का निर्माण करवाएं या कंपोस्टिंग मशीन लगवाने के लिए तत्काल सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी रहवासी संघ अपने आवासीय परिसरों में एसटीपी अनिवार्य रूप से लगवाकर उसका रखरखाव सुनिश्चित करें।

टॉप 3 स्वच्छ कॉलोनियां होगे पुरस्कृत
महापौर ने आव्हान किया कि राजधानी रायपुर क्षेत्र के समस्त रहवासी परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक / प्रतिबंधित पॉलीथिन (75 माईक्रान से कम) का उपयोग नो पॉलीथिन महाभियान को सफल बनाने पूरी तरह से तत्काल प्रतिबंधित कर देंवे। महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम रायपुर द्वारा 10 जनवरी 2022 से शहर की तीन श्रेष्ठ स्वच्छ कॉलोनी का चयन किया जाएगा। सभी कॉलोनियों के मध्य स्पर्धा रखी जायेगी और उनमें पारदर्शिता से टॉप 3 स्वच्छ कॉलोनियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।

3 आर सिद्धांत पर स्वच्छता अभियान
महापौर ने रहवासी संघ के पदाधिकारीगण से तुरंत नगरहित में रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने सहभागिता दर्ज करवाने संकल्प लेकर प्रारम्भ करने की अपील की है. महापौर एजाज ढेबर ने 3 आर सिद्धांत ( रीड्यूज, रीयूज, रीसाइकल ) पर कार्य करने एवं स्वच्छता से सम्बंधित शिकायत का त्वरित समाधान प्राप्त करने मोबाइल पर स्वच्छता एप और क्लीन सिटी रायपुर एप को डाउनलोड करने की अपील की है।

Loading

The post नये साल में राजधानी के कॉलोनियों के बीच स्वच्छता स्पर्धा, तीन सबसे स्वच्छ कॉलोनियां होंगे पुरस्कृत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/in-the-new-year-the-three-cleanest-colonies-will-be-awarded-the-sanitation-competition-among-the-colonies-of-the-capital/5165/feed/ 0 5165
महापौर एजाज ढेबर ने शहर के होटल संचालकों का स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए किया आव्हान http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-called-upon-the-hotel-operators-of-the-city-to-join-the-sanitation-campaign/5143/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-called-upon-the-hotel-operators-of-the-city-to-join-the-sanitation-campaign/5143/#respond Wed, 29 Dec 2021 10:05:47 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5143 रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर मंगलवार को राजधानी शहर के होटल, रेस्टोरेंट एवं मैरिज हॉल के संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर को स्वच्छ बनाकर सर्वेक्षण में…

The post महापौर एजाज ढेबर ने शहर के होटल संचालकों का स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए किया आव्हान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर मंगलवार को राजधानी शहर के होटल, रेस्टोरेंट एवं मैरिज हॉल के संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर को स्वच्छ बनाकर सर्वेक्षण में देश में नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने की आव्हान किया। इस बैठक में शहर के लगभग 100 से ज्यादा संचालक शामिल हुए थे।

महापौर ने बताया कि होटलों, रेस्टोरेंट, मैंरिज हॉल में प्रतिदिन लगभग 100 से 150 टन कचरा निकलाता है। जिसका निष्पादन संचालक अपने परिसरों में करके स्वच्छ रायपुर की परिकल्पना साकार करने में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवा सकते है। महापौर ने बताया कि शहर को स्वच्छता में नबंर एक पर लाने के लिए दिन रात मेहनत की जार ही है। रायपुर में रात्रिकालीन सफाई स्वीपिंग मशीन सफाई की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हो रहा है।

प्रतिदिन शहर से जाने वाले कचरे से लगभग 25 से 30 टन खाद बनायी जा रही है। रायपुर में सफाई को जनआंदोलन बनाने की आवश्कता है। इसमें सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। होटल व मैरिज पैलेस संचालक रोज निकलने वाले कचरे का अपने परिसर में निष्पादन करेंगे तो उन्हें अपने परिसर के लॉन, गार्डन, पेड़ पौधों को हरा भरा रखने पर्याप्त खाद मिल जायेगी, जो उन्हें परिसर के गीले कचरे से आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।

महापौर ने कहा कि नगर निगम शीघ्र गरीब वर्ग के लोगो के कल्याणार्थ अपने सभी 10 जोन क्षेत्रों में बर्तन बैंक खोला जायेगा। इन्हें महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से संचालित किये जायेंगे। गरीब वर्ग के लोगो को अपने घर के शादी ब्याह आदि आयोजनों में बर्तन बैंक से बर्तन सहजता से उपलब्ध हो सकेंगे।

महापौर ने कहा कि 8 जनवरी 2022 को सुबह 8 बजे जयस्तंभ चैक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा महारैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखलाकर करेंगे। इसमें सभी होटल, मैरिज पैलेस वाले अपनी सक्रिय सहभागिता रायपुर को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने आगे आकर अवश्य दर्ज करवाये।

इसके बाद 10 जनवरी से श्रेष्ठ 3 स्वच्छ होटल, रेस्टोरेंट एवं 3 श्रेष्ठ स्वच्छ मैरिज हॉल हेतु नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में स्पर्धा आयोजित करेगा। जिसमें सबसे स्वच्छ 3 होटलो एवं मैरिज हॉल को चयन करके पुरस्कृत किया जायेगा। महापौर ने सभी होटल, मैरिज हॉल, संचालकों से अपने परिसरों में पॉलीथीन प्लास्टिक उपयोग पूरी तरह बंद करके जीरो वेस्ट मैनेजमेंट करवाने का आव्हान किया है। होटल संघ के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने महापौर के इस पहल की सराहना की। उन्होंने सभी संचालकों से संकल्प लेकर रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने का आव्हान किया है।

Loading

The post महापौर एजाज ढेबर ने शहर के होटल संचालकों का स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए किया आव्हान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-called-upon-the-hotel-operators-of-the-city-to-join-the-sanitation-campaign/5143/feed/ 0 5143
रायपुर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने महापौर ने महिला स्वसहायता समूहों का किया आह्वान… http://revoltnewsindia.com/the-mayor-called-for-womens-self-help-groups-to-make-raipur-no-1-in-sanitation/5132/ http://revoltnewsindia.com/the-mayor-called-for-womens-self-help-groups-to-make-raipur-no-1-in-sanitation/5132/#respond Mon, 27 Dec 2021 13:49:41 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5132 रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर के हित में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों को शहरवासियो के बीच…

The post रायपुर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने महापौर ने महिला स्वसहायता समूहों का किया आह्वान… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर के हित में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों को शहरवासियो के बीच जागरूकता प्रसारित करने की अपील की I उन्होंने समूह की महिलाओं को स्वच्छता दूत की भांति लोगों में सफाई के प्रति अलख जगाने के लिए सामूहिक संकल्प लेने का आव्हान किया।

समूह के 130 से अधिक महिलाएं स्वच्छता सर्वेक्षण के इस में बैठक शामिल हुई। महापौर ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर शहर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए आमजनों के मध्य सफाई को जनआंदोलन बनाने और रायपुर के सभी 70 वार्डों में सफाई का पहुंचाने की अपील की है।

जनभागीदारी के माध्यम से होगा संभव
महापौर ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कोविड 19 के संक्रमण काल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की। गन्दगी एवं कचरा फैलाने वाले लोगों पर नगर निगम की टीम द्वारा जुर्माना करने समझाईश दी। साथ ही जोन की टीम के अधिकारियों का सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए सहयोग करने का सुझाव दिया।

महापौर ने कहा कि रायपुर में पूरे वर्ष को स्वच्छता वर्ष के रूप में लेकर सभी को मिलकर जनता को सफाई के प्रति जागरूक करना है। जनभागीदारी के माध्यम से रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने का कार्य करना है।

घर बैठे कचरा गाड़ी का मिलेगा लोकशन
महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर कार्यक्रम में स्वसहायता समूहों की महिलाओं को उनके मोबाइल पर शासन के स्वच्छता एप एवं रामकी ग्रुप द्वारा तैयार क्लीन सिटी रायपुर एप को डाउनलोड करवाया गया। एप के उपयोग की प्रक्रिया बताई गई। वार्डों में महिलाओं के मोबाइल पर स्वच्छता एप एवं क्लीन सिटी रायपुर एप डाउनलोड करवाने का आव्हान किया गया I

इससे महिलाएं सफाई के प्रति जागरूक बनें एवं स्वच्छता एप में वह सफाई सम्बंधित शिकायत दर्ज करवाकर उनका त्वरित निदान प्राप्त कर सकें। क्लीन सिटी रायपुर एप से वह आसानी से प्रतिदिन कचरा गाड़ी का घर से लाइव लोकेशन देख सकते हैं। साथ ही सफाई मित्र को बुलवाकर घर का कचरा दे सकती हैंI

स्वच्छता के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी बाकी
महापौर ने कहा कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया की समाजहितैषी मंशा के अनुरूप नगर निगम रायपुर के माध्यम से राजधानी शहर में आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने पूरी तरह से संकल्पित है। महापौर ने बताया कि नगर निगम स्वसहायता समूहों को राजधानी के मुख्य बाजारों में मंच देकर महिलाओं द्वारा बनाई जाने वाली विभिन्न गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं न्यूनतम दरों पर विक्रय नागरिकों को सहजता से करने विक्रय केन्द्र शीघ्र खुलवाएगा।

जिससे शीघ्र स्वसहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भरता एवं स्वावलम्बन को प्राप्त कर सकेंगी। इससे समूहों द्वारा एनयूएलएम के अंतर्गत संचालित बर्तन बैंक एवं झोला बैंक को आमजनों के मध्य पहुंचाने में आसानी होगी I महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नो पॉलीथिन महाभियान एवं जीरो वेस्ट कार्यक्रम को राजधानी में जनप्रिय बनाने में कोई कोर -कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

Loading

The post रायपुर को स्वच्छता में नंबर-1 बनाने महापौर ने महिला स्वसहायता समूहों का किया आह्वान… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-mayor-called-for-womens-self-help-groups-to-make-raipur-no-1-in-sanitation/5132/feed/ 0 5132
रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर -1 बनाने के लिए महापौर एजाज ढेबर का ‘नो पॉलीथिन महाभियान’ शुरू… http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-launches-no-polythene-campaign-to-make-raipur-no-1-in-sanitation-survey/5111/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-launches-no-polythene-campaign-to-make-raipur-no-1-in-sanitation-survey/5111/#respond Mon, 27 Dec 2021 07:24:10 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5111 रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के आदेशानुसार नगर निगम में समाजहित के ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जीरो वेस्ट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके…

The post रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर -1 बनाने के लिए महापौर एजाज ढेबर का ‘नो पॉलीथिन महाभियान’ शुरू… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के आदेशानुसार नगर निगम में समाजहित के ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जीरो वेस्ट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी जोनों में अलग- अलग टीम बनाया गया है। इन टीमों के द्वारा विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं एवं होटलों में जाकर जीरो वेस्ट पर आधारित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के नो पॉलीथिन महाभियान को रायपुर शहर में सकारात्मक पहल सहित सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में हीरापुर क्षेत्र के निवासी एक होटल में जन्मदिन कार्यक्रम पूरी तरह से जीरो वेस्ट आधारित रखवाया । इस पर जोन-8 के कमिश्नर ध्रुव के नेतृत्व में होटल के होटल के प्रबंधक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया।

Loading

The post रायपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर -1 बनाने के लिए महापौर एजाज ढेबर का ‘नो पॉलीथिन महाभियान’ शुरू… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-launches-no-polythene-campaign-to-make-raipur-no-1-in-sanitation-survey/5111/feed/ 0 5111
10 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों से रूबरू हुआ रायपुर, जो स्वच्छता का सन्देश देंगे पूरे रायपुर को http://revoltnewsindia.com/raipur-came-face-to-face-with-10-hygiene-brand-ambassadors-who-will-give-the-message-of-hygiene-to-the-whole-of-raipur/5065/ http://revoltnewsindia.com/raipur-came-face-to-face-with-10-hygiene-brand-ambassadors-who-will-give-the-message-of-hygiene-to-the-whole-of-raipur/5065/#respond Tue, 21 Dec 2021 11:29:16 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5065 रायपुर। रायपुर नगर निगम के आव्हान पर 60 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश में नंबर 1 की स्थिति में पहुंचाने में…

The post 10 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों से रूबरू हुआ रायपुर, जो स्वच्छता का सन्देश देंगे पूरे रायपुर को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। रायपुर नगर निगम के आव्हान पर 60 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश में नंबर 1 की स्थिति में पहुंचाने में भागीदार बनने का संकल्प लिया। नगर निगम के हॉल में संपन्न हुई विशेष चर्चा के दौरान 10 स्वच्छता एम्बेसडरों की भी घोषणा की गई।

महापौर एजाज़ ढेबर ने समाज के हर वर्ग से विभूतियों को इस लिस्ट में जगह दी जिनके नाम है, पद्मश्री भारती बंधु, पद्मश्री मदन चौहान, दिलीप षड़ंगी, अचिन बेनर्जी, रितेश अग्रवाल, मृणाल गोलछा, नितिन राजपूत, इंदरचंद डोडवानी, वीणा शेन्द्रे , मक्खन सिंह को स्वच्छता एम्बेसडर बनाए जाने की घोषणा की गई। महापौर ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षण संस्था प्रमुखों एवं शिक्षा विदों से रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने की अपील की। विद्यार्थियों के मध्य सफाई को लेकर जागरूकता लाने का अनुरोध किया।

वही नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक ने शिक्षण संस्था प्रमुखों एवं शिक्षा विदों से आव्हान करते हुए कहा कि सभी विद्यालय घर में कचरा अलग-अलग करके देने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता लाएं। विद्यालयों में ट्वीन बिन में ही कचरा रखें। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने सभी स्कूलों, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के संस्था प्रमुखों से 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से जयस्तंभ चौक से लेकर शहीद भगत सिंह चौक शंकरनगर तक निकाली जाने वाली स्वच्छता जागरूकता अभियान महारैली को सफल बनाने का आव्हान किया।

इस अवसर पर पद्मश्री मदन सिंह चौहान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.एल. वर्मा, छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्री गोयल, शिक्षा विद् अजय तिवारी, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा समेत अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त ए.के. हलदार, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही तथा कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, मैट्स युनिवर्सिटी सहित अन्य संस्थानों के शिक्षा विद उपस्थिति थे।

Loading

The post 10 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों से रूबरू हुआ रायपुर, जो स्वच्छता का सन्देश देंगे पूरे रायपुर को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/raipur-came-face-to-face-with-10-hygiene-brand-ambassadors-who-will-give-the-message-of-hygiene-to-the-whole-of-raipur/5065/feed/ 0 5065