स्वास्थ्य विभाग Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/स्वास्थ्य-विभाग/ News for India Mon, 14 Mar 2022 14:26:07 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png स्वास्थ्य विभाग Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/स्वास्थ्य-विभाग/ 32 32 174330959 कोरोना से बचाने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी लगाए जाएंगे टीके, 16 मार्च से होगी शुरूआत http://revoltnewsindia.com/vaccines-will-also-be-given-to-children-of-12-to-14-years-to-protect-them-from-corona-will-start-from-march-16/7007/ http://revoltnewsindia.com/vaccines-will-also-be-given-to-children-of-12-to-14-years-to-protect-them-from-corona-will-start-from-march-16/7007/#respond Mon, 14 Mar 2022 14:26:00 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7007 प्रदेश में इस आयु वर्ग के 13.21 लाख बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरी वर्ष 2008, 2009 और 2010 में जन्मे बच्चों को लगाए जाएंगे टीके 60 वर्ष से अधिक…

The post कोरोना से बचाने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी लगाए जाएंगे टीके, 16 मार्च से होगी शुरूआत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • प्रदेश में इस आयु वर्ग के 13.21 लाख बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरी
  • वर्ष 2008, 2009 और 2010 में जन्मे बच्चों को लगाए जाएंगे टीके
  • 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के प्रिकॉशन डोज़ के लिए कोमोरबिडिटी की अनिवार्यता हटी

रायपुर, 14 मार्च 2021 कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में 16 मार्च से इसकी शुरूआत की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए पात्र लाभार्थी कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जाएंगे। प्रथम डोज के चार सप्ताह के बाद इसका द्वितीय डोज लगाया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया है।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के प्रिकॉशन डोज़ के लिए कोमोरबिडिटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे अपनी तीसरी खुराक निकटतम कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर ले सकते हैं। पात्र नागरिक कोविन एप में पंजीयन कर तीसरा टीका लगवा सकते हैं। प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए अभी दस लाख 64 हजार से अधिक टीके उपलब्ध हैं।

प्रदेश की 1.73 करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना से बचाव के दोनों टीके लगे
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के एक करोड़ 73 लाख 26 हजार 449 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 18 वर्ष से अधिक के लगभग सभी पात्र लोग कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके हैं। इस आयु वर्ग के एक करोड़ 97 लाख 95 हजार 312 नागरिकों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं एक करोड़ 65 लाख 80 हजार 649 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

राज्य में 15 से 18 वर्ष के 11 लाख 16 हजार 786 किशोरों को भी इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। इस आयु वर्ग के 68 प्रतिशत बच्चों को पहला डोज लगाया जा चुका है, जबकि 45 प्रतिशत किशोरों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। यहां सात लाख 45 हजार 800 बच्चों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। प्रदेश के चार लाख पांच हजार 018 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में अब तक (13 मार्च 2022 तक) कुल तीन करोड़ 86 लाख 43 हजार 565 टीके लगाए गए हैं।

Loading

The post कोरोना से बचाने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी लगाए जाएंगे टीके, 16 मार्च से होगी शुरूआत appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/vaccines-will-also-be-given-to-children-of-12-to-14-years-to-protect-them-from-corona-will-start-from-march-16/7007/feed/ 0 7007
सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की होगी जांच http://revoltnewsindia.com/health-check-up-of-all-school-children-will-be-done/6904/ http://revoltnewsindia.com/health-check-up-of-all-school-children-will-be-done/6904/#respond Thu, 10 Mar 2022 10:56:30 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6904 मुख्य सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को परिपत्र जारी कर आगामी दो माह में स्वास्थ्य परीक्षण के दिए निर्देश सभी दिव्यांग बच्चों…

The post सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की होगी जांच appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • मुख्य सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को परिपत्र जारी कर आगामी दो माह में स्वास्थ्य परीक्षण के दिए निर्देश
  • सभी दिव्यांग बच्चों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदान करना सुनिश्चित करने कहा

रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस दौरान सभी दिव्यांग बच्चों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर और जिला पंचायतों के मुख्य अधिकारी को परिपत्र जारी कर स्कूली शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से अगले दो महीनों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव जैन ने कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ को जारी परिपत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के पूर्व सभी स्कूली बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज स्कूल शिक्षा विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समन्वय से किया जाता था। समग्र शिक्षा अभियान के तहत समावेशी शिक्षा मद में सभी श्रेणी के दिव्यांग बालकों का चिन्हांकन तथा आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण एवं उपचार के लिए व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग के चिरायु कार्यक्रम के तहत बच्चों के चिन्हांकन के बाद उपचार की व्यवस्था है।

मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर स्कूली शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय से आगामी दो माह में योजनाबद्ध तरीके से सर्वेक्षण पूर्ण करवा लिया जाए। उन्होंने ऐसे स्कूलों जहां सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है, वहां आगामी रिफरल (Referral) के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने कहा है।

परिपत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि बेसलाइन डॉटा (Baseline Data) के लिए पिछले यूडाइस (UDISE) के तहत चिन्हांकित दिव्यांग बच्चों को सर्वप्रथम उपचार के लिये प्राथमिकता पर लिया जा सकता है, जब तक नवीन सर्वेक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण सम्पन्न हो।

उन्होंने स्वास्थ्य सर्वेक्षण के साथ-साथ शत-प्रतिशत दिव्यांग बच्चों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) का वितरण भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है।

Loading

The post सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की होगी जांच appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/health-check-up-of-all-school-children-will-be-done/6904/feed/ 0 6904
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच में तेजी, बीते सप्ताह 3.45 लाख सैंपलों की जांच http://revoltnewsindia.com/investigations-to-identify-corona-infections-have-been-stepped-up-in-the-past-week-examining-3-45-lakh-samples/5640/ http://revoltnewsindia.com/investigations-to-identify-corona-infections-have-been-stepped-up-in-the-past-week-examining-3-45-lakh-samples/5640/#respond Fri, 21 Jan 2022 09:51:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5640 अभी रोजाना औसत 49267 सैंपलों की जांच हो रही, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में यह 20256 थी रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या लगातार…

The post कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच में तेजी, बीते सप्ताह 3.45 लाख सैंपलों की जांच appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

अभी रोजाना औसत 49267 सैंपलों की जांच हो रही, दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में यह 20256 थी

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते सप्ताह 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच तीन लाख 44 हजार 870 सैंपलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विभाग को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैंपलों की जांच के निर्देश दिए हैं।

उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों में रोजाना जांच की संख्या बढ़ाई गई है। प्रदेश भर में अभी रोज औसत 49 हजार 267 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि पिछले महीने दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच यह औसत 20 हजार 256 थी। दिसम्बर की तुलना में अभी रोज करीब ढाई गुना ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है।

प्रदेश भर में बीते सप्ताह 14 जनवरी को 60 हजार 257, 15 जनवरी को 56 हजार 717, 16 जनवरी को 32 हजार 563, 17 जनवरी को 38 हजार 064, 18 जनवरी को 50 हजार 258, 19 जनवरी को 54 हजार 600 और 20 जनवरी को 52 हजार 411 सैंपलों की जांच की गई है।  

Loading

The post कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच में तेजी, बीते सप्ताह 3.45 लाख सैंपलों की जांच appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/investigations-to-identify-corona-infections-have-been-stepped-up-in-the-past-week-examining-3-45-lakh-samples/5640/feed/ 0 5640
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक, क्षय रोग और कोरोना की स्थिति पर गहन चर्चा http://revoltnewsindia.com/health-minister-singhdev-held-a-review-meeting-to-discuss-the-situation-of-tuberculosis-and-corona/3296/ http://revoltnewsindia.com/health-minister-singhdev-held-a-review-meeting-to-discuss-the-situation-of-tuberculosis-and-corona/3296/#respond Tue, 28 Sep 2021 06:39:36 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3296 रायपुर। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निवास स्थान पर लगातार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठकों में सहभागिता की। इसमें सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के…

The post स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक, क्षय रोग और कोरोना की स्थिति पर गहन चर्चा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निवास स्थान पर लगातार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठकों में सहभागिता की। इसमें सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षय रोग (टीबी) की जाँच व उपचार के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्षय रोग के सक्रिय मामलों की जांच के फेस-1 की जानकारी प्राप्त की।

सक्रिय मामलों की जांच में ऐसे क्षेत्र (जेल, खदान, शहरी झुग्गियां आदि) जो अधिक आबादी के संपर्क में रहते हैं, वहाँ टीबी की जाँच की गई है। जिसमें लगभग साढ़े 6 हजार जांच में 189 टीबी के मरीज मिले हैं। इसके बाद दूसरी श्रेणी में 41% आबादी 1,26,75,593 की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 0.17% (21,655 मरीज) सामने आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इन आंकड़ों को जानने के बाद महत्वपूर्ण बिंदुओं के विषय में संज्ञान लिया जिसमें सर्वाधिक मामले शहरी झुग्गियों से आते दिखाई दिए हैं, इसके साथ ही मुंगेली, जांजगीर, कवर्धा और बिलासपुर में स्क्रीनिंग संख्या अधिक है लेकिन इन्फेक्शन से संक्रमित लोगों की संख्या बेहद कम है, वहीं इसके विपरीत सुकमा, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में प्रति लाख व्यक्ति के औसत में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है।

इस बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जन-जागरूकता को प्राथमिकता देने के साथ ही तीसरे फेस की जाँच के लिए निर्देशित किया।

कोरोना संक्रमण के विषय पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा, आगामी कार्ययोजना पर दिया गया विशेष ध्यान

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्षय रोग की रोकथाम के लिये किया जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में घटते कोरोना के मामलों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जिसमें जिलेवार प्रतिदिन आ रहे संक्रमण के मामलों की पिछले 1 महीने तक की समीक्षा करते हुए अलग-अलग वेरिएंट की जानकारी प्राप्त की।

इसके साथ ही अब तक मिले कोरोना के कुल 10,05,242 मामलों में सक्रिय 285 मामले (0.02%), रिकवर्ड 9,91,393 (98.5%) और 13,564 मृत्यु (1.3%) पर गहन चर्चा की, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुल पॉजिटिविटी दर और कुल मृत्यु दर पर विस्तृत संवाद किया। उन्होंने आयु वर्ग के हिसाब से कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु की भी जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

Loading

The post स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक, क्षय रोग और कोरोना की स्थिति पर गहन चर्चा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/health-minister-singhdev-held-a-review-meeting-to-discuss-the-situation-of-tuberculosis-and-corona/3296/feed/ 0 3296