स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक, क्षय रोग और कोरोना की स्थिति पर गहन चर्चा

SHARE THE NEWS

रायपुर। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निवास स्थान पर लगातार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठकों में सहभागिता की। इसमें सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षय रोग (टीबी) की जाँच व उपचार के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्षय रोग के सक्रिय मामलों की जांच के फेस-1 की जानकारी प्राप्त की।

सक्रिय मामलों की जांच में ऐसे क्षेत्र (जेल, खदान, शहरी झुग्गियां आदि) जो अधिक आबादी के संपर्क में रहते हैं, वहाँ टीबी की जाँच की गई है। जिसमें लगभग साढ़े 6 हजार जांच में 189 टीबी के मरीज मिले हैं। इसके बाद दूसरी श्रेणी में 41% आबादी 1,26,75,593 की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 0.17% (21,655 मरीज) सामने आये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इन आंकड़ों को जानने के बाद महत्वपूर्ण बिंदुओं के विषय में संज्ञान लिया जिसमें सर्वाधिक मामले शहरी झुग्गियों से आते दिखाई दिए हैं, इसके साथ ही मुंगेली, जांजगीर, कवर्धा और बिलासपुर में स्क्रीनिंग संख्या अधिक है लेकिन इन्फेक्शन से संक्रमित लोगों की संख्या बेहद कम है, वहीं इसके विपरीत सुकमा, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में प्रति लाख व्यक्ति के औसत में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है।

इस बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जन-जागरूकता को प्राथमिकता देने के साथ ही तीसरे फेस की जाँच के लिए निर्देशित किया।

कोरोना संक्रमण के विषय पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा, आगामी कार्ययोजना पर दिया गया विशेष ध्यान

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्षय रोग की रोकथाम के लिये किया जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में घटते कोरोना के मामलों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जिसमें जिलेवार प्रतिदिन आ रहे संक्रमण के मामलों की पिछले 1 महीने तक की समीक्षा करते हुए अलग-अलग वेरिएंट की जानकारी प्राप्त की।

इसके साथ ही अब तक मिले कोरोना के कुल 10,05,242 मामलों में सक्रिय 285 मामले (0.02%), रिकवर्ड 9,91,393 (98.5%) और 13,564 मृत्यु (1.3%) पर गहन चर्चा की, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुल पॉजिटिविटी दर और कुल मृत्यु दर पर विस्तृत संवाद किया। उन्होंने आयु वर्ग के हिसाब से कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु की भी जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

 876 Views,  2 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: