Bemetara news Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/bemetara-news/ News for India Sun, 03 Oct 2021 13:21:41 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Bemetara news Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/bemetara-news/ 32 32 174330959 स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर होगे मजबूत : सीएम बघेल… http://revoltnewsindia.com/health-and-employment-opportunities-will-be-strong-cm-baghel/3458/ http://revoltnewsindia.com/health-and-employment-opportunities-will-be-strong-cm-baghel/3458/#respond Sun, 03 Oct 2021 13:21:34 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3458 बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा और मुंगेली जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज बेमेतरा के स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित किया । इस…

The post स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर होगे मजबूत : सीएम बघेल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा और मुंगेली जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज बेमेतरा के स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से पूछे गए सवालों का जवाब दिया । प्रदेश के विकास में किए जा रहे कई योजनाओं के बारे में बताया । वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिए।

सीएम बघेल ने पूर्ण जैविक खेती की ओर किसानों को अग्रसर करने के लिए गौठान में अनेक तरह के लघु उद्योग स्थापना की तैयारी की जानकारी दी। साथ ही कोरोना काल में किए गए बचाव कार्यों के लिए स्थानीय प्रशासन की तारीफ की।

समर्थन मूल्य बढ़ने से बढ़ा उत्पादन
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बतलाया कि 2017 में 15 लाख किसान रजिस्टर्ड थे और 22 लाख किवंटल धान की खरीदी हुई थी, जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार ने 2500 रुपए किसानों को समर्थन मूल्य दिए गए है तब से 22 लाख किसान खेती कर 27 लाख हेक्टेयर में धान की पैदावारी ले रहे हैं।

राज्य में केंद्र द्वारा संचालित मॉडल स्कूल के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा इसे ठेके पर दे दिया गया है राज्य सरकार इसे अंग्रेजी माध्यम में तब्दील कर अपने अधीन में लेने के लिए प्रयास करेगी।

स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने का आसवासन
स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के संदर्भ में कहा कि डॉक्टरों की कमी पूरे राज्य में जरूर बनी हुई है। सात हजार व्यक्तियों के पीछे एक डॉक्टर है, इसीलिए राज्य सरकार पहले लोकसभा स्तर पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी थी, लेकिन मांग बढ़ती गई, जिसकी वजह से अब प्रदेश सरकार जिला स्तर में स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने की दिशा में प्रयास कर रही है।

कोरबा, कांकेर, महासमुंद एवं चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। बेमेतरा में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है और जांजगीर लोकसभा में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

रोजगारोन्मुखी प्रयास
जिले में 2 साल पहले किए शुगर मिल की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि शुगर मिल की जगह अब जिले में एथेनॉल प्लांट खुलेंगे, छत्तीसगढ़ में उस हिसाब से गन्ना उत्पादन भी नहीं हो रहे हैं जिससे शुगर मिल संचालित हो सके। इस कारण से उसके जगह एथेनॉल प्लांट लगाए जाएंगे। रोजगार की बढ़ती मांग देखते हुए जिले में उद्योग स्थापना पर जोर दिया जा रहा है।

ताकि किसानों को रोजी-रोटी के लिए बाहर जाना ना पड़े। फैक्ट्री स्थानीय स्तर पर लग जाने से रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। जिले में उद्योगों की स्थापना होने से खेती किसानी से निवृत्त होकर किसानों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेश में नहीं भटकना पड़ेगा। वहीं उन्होंने आईटीआई की स्थापना पर भी उन्होंने जोर दिया। उन्हें जानकारी दी कि शीघ्र ही एथेनॉल प्लांट की स्थापना होगी जिसमें 2 प्लांट की स्वीकृति बेमेतरा जिले में दी गई है।

जिले में नियमित रूप से विद्युत कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को बिल प्रदाय नहीं किए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ली जाएगी ताकि राज्य सरकार के द्वारा घोषित योजना का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।

केंद्र सरकार पर साधा निशान
सीएम बघेल ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी मंडियों को बंद कर दी गई है इसके कारण किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए भटकना पड़ रहा है और अब अनाज स्टाक की लिमिट भी समाप्त कर दी गई है, जिसके चलते कोई भी व्यापारी जरूरत से ज्यादा अनाज का स्टॉक कर सकता है। केंद्र सरकार यह कानून वापस ले तभी किसानों को फायदा हो पाएगा ।

सीएम बघेल ने जिले में रात रुकने का कारण बताया कि वे सभी तरह के समाज के लोगों से मुलाकात कर जानकारी हासिल किए, कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है कि नहीं।

पत्रकारों के द्वारा पत्रकार वार्ता के लिए हाल एवं आवास के लिए सीएम को आवेदन पत्र सौंपा गया जिस पर उन्होंने उपस्थित कलेक्टर को शीघ्र ही स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसीलाल पटेल ,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के अलावा कमिश्नर आईजी दुर्ग रेंज कलेक्टर एसपी एवं सभी विभाग के उच्च अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Loading

The post स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर होगे मजबूत : सीएम बघेल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/health-and-employment-opportunities-will-be-strong-cm-baghel/3458/feed/ 0 3458
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में गोबर से विद्युत उत्पादन परियोजना का किया शुभांरभ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-baghel-inaugurated-the-power-generation-project-from-cow-dung-in-the-state-of-chhattisgarh/3443/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-baghel-inaugurated-the-power-generation-project-from-cow-dung-in-the-state-of-chhattisgarh/3443/#respond Sun, 03 Oct 2021 08:25:52 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3443 विद्युत के मामले में गौठान होंगे स्वावलंबी: गौठानों में लगी एक यूनिट से 150 किलोवाट उत्पन्न होगी बिजली, गौठानों में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की मशीनें चलेंगी गोबर की बिजली…

The post मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में गोबर से विद्युत उत्पादन परियोजना का किया शुभांरभ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

विद्युत के मामले में गौठान होंगे स्वावलंबी: गौठानों में लगी एक यूनिट से 150 किलोवाट उत्पन्न होगी बिजली, गौठानों में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की मशीनें चलेंगी गोबर की बिजली से, गोबर से अब गौठान और महिला समूहों को दोहरा लाभ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बेमेतरा का राखी, दुर्ग जिले का सिकोला और रायपुर का बनचरौदा गौठान गोबर की बिजली से हुआ रौशन, मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले को 503 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी, देवकर, भिंभौरी को तहसील तथा मारो को उप तहसील बनाए जाने की घोषाणा, थान खम्हरिया में पॉलीटेक्निक कॉलेज, बेमेतरा को ऑडिटोरियम सहित कई घोषणाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बेमेतरा जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में गोबर से बिजली उत्पादन की परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम सुराज की परिकल्पना को साकार करते हुए गांवों को स्वावलंबी बनाने में जुटी है।

अब छत्तीसगढ़ के गांव गोबर से विद्युत उत्पादन के मामले में स्वावलंबी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब विद्युत उत्पादन का काम सरकार और बड़े उद्योगपति किया करते थे। अब हमारे राज्य में गांव के ग्रामीण टेटकू, बैशाखू, सुखमती, सुकवारा भी बिजली बनाएंगे और बेचेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर खरीदी का मजाक उड़ाने वाले लोग अब इसकी महत्ता को देख लें। कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे, बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले के राखी गौठान, दुर्ग जिले के सिकोला तथा रायपुर जिले के बनचरौदा में गोबर से विद्युत उत्पादन के शुभारंभ अवसर पर वहां मौजूद स्व-सहायता समूह की महिलाओं एवं गौठान समितियों के सदस्यों से उनकी आयमूलक गतिविधियोें के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें अब गोबर से विद्युत उत्पादन की यूनिट शुरू होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन से जितना लाभ महिला समूहों को हो रहा है। बिजली उत्पादन शुरू होने से उन्हें दोगुना लाभ मिलने लगेगा।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बेमेतरा जिले में 503 करोड़ रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अनुदान सहायता राशि एवं सामग्री का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बेमेतरा जिले के देवकर, भिंभौरी को तहसील तथा मारो को उप तहसील बनाए जाने, थान खम्हरिया में पॉलीटेक्निक कॉलेज, साजा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, परपोड़ी एवं साजा के स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक केन्द्र में उन्ययन, देवरबीजा और नांदघाट में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने दाढ़ी को नगर पंचायत बनाने तथा एवं वहां उप कोषालय खोलने, नवागढ़ में भी उप कोषालय तथा कन्या पोस्ट मेट्रिक छात्रावास प्रारंभ करने, साजा के एग्रीकल्चर कॉलेज का नामकरण स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे के नाम करने, बेमेतरा के कृषि महाविद्यालय का नामकरण पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ. चेतन वर्मा के नाम किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बेमेतरा में ऑडिटोरियम का निर्माण तथा बेमेतरा नगर पालिका को एक करोड़ तथा जिले के नगर पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 50-50 लाख रूपए देने का एलान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी गौठानों में गोबर की बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगा। समूह की महिलाएं गोबर से बिजली बनाएंगी और बेचेंगी। उनकी बिजली सरकार खरीदेगी। गौठानों में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार करने के लिए लगी मशीनें भी गोबर की बिजली से चलेंगी।

गौठान अब बिजली के मामले में स्वावलंबी होंगे। है। गोबर से सस्ती बिजली उत्पादन होने के साथ-साथ जैविक खाद का भी उत्पादन होगा। इससे गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को दोहरा लाभ होगा। कार्यक्रम को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे, बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने भी सम्बोधित किया।

गौरतलब है कि सुराजी गांव योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 6 हजार गांवों में गौठानों का निर्माण कराकर उन्हें रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया गया है, यहां गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए किलो में गोबर की खरीदी कर बड़े पैमाने पर जैविक खाद का उत्पादन एवं अन्य आयमूलक गतिविधियां समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है।

गौरतलब है कि गोबर से विद्युत उत्पादन की परियोजना के प्रथम चरण में बेमेतरा जिले के राखी, दुर्ग के सिकोला और रायपुर जिले के बनचरौदा में गोबर से विद्युत उत्पादन की यूनिट लगाई गई हैै। एक यूनिट से 85 क्यूबिक घन मीटर गैस बनेगी। चूंकि एक क्यूबिक घन मीटर से 1.8 किलोवाट विद्युत का उत्पादन होता है।

इससे एक यूनिट में 153 किलोवाट विद्युत का उत्पादन होगा। इस प्रकार उक्त तीनों गौठानों में स्थापित बायो गैस जेनसेट इकाईयों से लगभग 460 किलोवाट विद्युत का उत्पादन होगा, जिससे गांवों, गौठानों में प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ वहां स्थापित मशीनों का संचालन हो सकेगा। गोबर से विद्युत उत्पादन की यूनिट से बिजली उत्पादन के बाद शेष स्लरी के पानी का उपयोग बाड़ी और चारागाह में सिंचाई के लिए होगा तथा बाकी अवशेष से जैविक खाद तैयार होगी।

इस तरह से देखा जाए तो गोबर से पहले विद्युत उत्पादन और उसके बाद शत-प्रतिशत मात्रा में जैविक खाद प्राप्त होगी। इससे गौठान समितियों और महिला समूहों को दोहरा लाभ मिलेगा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में 6112 गौठान पूर्ण रूप से निर्मित एवं संचालित है। गौठानों में अब तक 51 लाख क्विंटल से अधिक की गोबर खरीदी की जा चुकी है, जिसके एवज में ग्रामीणों, पशुपालकों को 102 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

गोबर से गौठानों में अब तक 12 लाख क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट खाद का उत्पादन एवं विक्रय किया जा चुका है। सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठान और गोधन न्याय योजना के कन्वर्जेंस से बहुआयामी लाभ मिलने लगा है। इससे गांवों में रोजगार के अवसर बढ़े है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल मिला है।

Loading

The post मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में गोबर से विद्युत उत्पादन परियोजना का किया शुभांरभ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-baghel-inaugurated-the-power-generation-project-from-cow-dung-in-the-state-of-chhattisgarh/3443/feed/ 0 3443