bhilai Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/bhilai/ News for India Sat, 08 Jan 2022 12:22:37 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png bhilai Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/bhilai/ 32 32 174330959 नवनिर्वाचित पदाधिकारी जनता से किए वादे संकल्प के साथ पूरा करें : भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/newly-elected-office-bearers-fulfill-the-promises-made-to-the-people-with-resolution-bhupesh-baghel/5354/ http://revoltnewsindia.com/newly-elected-office-bearers-fulfill-the-promises-made-to-the-people-with-resolution-bhupesh-baghel/5354/#respond Sat, 08 Jan 2022 12:22:32 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5354 मुख्यमंत्री बघेल भिलाई निगम के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण समारोह को…

The post नवनिर्वाचित पदाधिकारी जनता से किए वादे संकल्प के साथ पूरा करें : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री बघेल भिलाई निगम के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं सभापति के पदभार ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने नगर निगम के विकास को लेकर जो सपने देखे हैं, उन्हें पूरा करने का अवसर जनता ने आपको दिया है। जिसे आप सभी संकल्पबद्ध होकर युद्ध स्तर पर पूरा करें। जनता से जो वादे अपने किए हैं, उसे निभाने युद्ध स्तर पर जुट जाएं।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महापौर नीरज पाल को बधाई देते हुए कहा कि नीरज ने सेक्टर 5 एरिया में जिस तरह से विकास किया है, वह काबिले तारीफ है। शहीद भगत सिंह के नाम पर यहां पार्क बना है। उन्होंने कहा कि यहां शहीद-ए-आजम पार्क देखते ही बनता है और महापुरुषों की स्मृतियों को संजोने का सुंदर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि नीरज में जो विजन है वह भिलाई को विकास की नई ऊंचाइयां देने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापौर तथा प्रतिनिधि यह भी देखें कि पटरी पार का भी तेजी से विकास हो, कोसा नगर, राधिका नगर हुडको आदि क्षेत्रों में भी तेजी से विकास कार्य किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार समावेशी विकास की राह पर आगे बढ़ रही है, ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों का भी विकास हो, इसका हम पूरा ध्यान रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी स्पष्ट मान्यता है कि हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था किसी वृक्ष की जड़ों की तरह है, जब हम जड़ों को सिंचित करेंगे तो वृक्ष भी विकसित होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबंधित कर्ज माफी योजना, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना आदि के माध्यम से बड़े पैमाने पर राशि बाजार में पहुंची है, जिससे शहरी अर्थव्यवस्था भी गुलजार हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार अब तक 66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और यह खरीदी एक करोड़ मीट्रिक टन से अधिक जाने की संभावना है। इस तरह 25000 करोड रुपए बाजार में आएंगे, स्वाभाविक तौर पर इसका लाभ शहरी अर्थव्यवस्था को भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट, दाई दीदी क्लीनिक आदि सरोकारों के माध्यम से अच्छा कार्य हुआ है। कोरोना जैसे संक्रामक रोगों के नियंत्रण में भी निगम अमले ने प्रशंसनीय काम किया है। कोरोना के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य अधोसंरचना बनाई गई, वह काफी उपयोगी साबित हुई, शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के माध्यम से बड़ा कार्य हुआ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आप सभी को कार्य करने का अच्छा अवसर जनता ने उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में शहरी विकास की  बेहतरीन योजनाएं संचालित हो रही है। इसका लाभ उठाएं।

वन मंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने संबोधन में कहा कि 3 साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में जो विकास कार्य हुए हैं, नगरीय निकायों के निर्वाचन में नागरिकों ने  उन पर मुहर लगाई है।

इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर नीरज पाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और भरोसा जताया है। इस भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। सभापति गिरवर साहू ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव, विधायक अरुण वोरा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, अंत्यावसायी निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी साहू, सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर दुर्ग डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसएसपी बद्री नारायण मीणा एवं निगमायुक्त प्रकाश सर्वे भी उपस्थित रहे।

Loading

The post नवनिर्वाचित पदाधिकारी जनता से किए वादे संकल्प के साथ पूरा करें : भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/newly-elected-office-bearers-fulfill-the-promises-made-to-the-people-with-resolution-bhupesh-baghel/5354/feed/ 0 5354
भिलाई-3 का मिनी स्टेडियम अब स्टेडियम के रूप में होगा अपग्रेड: भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/bhilai-3s-mini-stadium-will-now-be-upgraded-as-a-stadium-bhupesh-baghel/4498/ http://revoltnewsindia.com/bhilai-3s-mini-stadium-will-now-be-upgraded-as-a-stadium-bhupesh-baghel/4498/#respond Thu, 18 Nov 2021 14:18:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4498 स्टेडियम के उन्नयन में लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि होगी व्यय मुख्यमंत्री ने भिलाई चरौदा में 41 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन रायपुर। मुख्यमंत्री…

The post भिलाई-3 का मिनी स्टेडियम अब स्टेडियम के रूप में होगा अपग्रेड: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • स्टेडियम के उन्नयन में लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि होगी व्यय
  • मुख्यमंत्री ने भिलाई चरौदा में 41 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम भिलाई -चरोदा में 41 करोड रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के मौके पर भिलाई-3 के मिनी स्टेडियम को स्टेडियम के रूप में अपग्रेड करने, चरौदा के फुटबॉल स्टेडियम में सीटिंग व्यवस्था, कुंद्रापारा के विस्थापित लोगों को पट्टा प्रदान करने और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अतिरिक्त सीटें सृजित करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से अधोसंरचना विकास के कार्य किए जा रहे हैं। देशभर में विविध क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा है, चाहे वह स्वच्छता का क्षेत्र हो, चाहे वनोपजों की खरीदी का क्षेत्र हो या वाटर रिचार्जिंग का विषय हो। विकास के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले नगरीय निकायों के लिए स्वच्छता पुरस्कारों की घोषणा राष्ट्रीय स्तर पर की गई है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नगरीय निकायों को स्वच्छता पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथों 20 नवम्बर को दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से तेजी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय अधोसंरचना के विकास के लिए तेजी से प्रयास किया गया है। भविष्य में भी भिलाई 3 के विकास के लिए हर संभव मदद शासन द्वारा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हरेली, तीजा, छठ जैसे त्योहारों में अवकाश हमने आरंभ किया है और अब छेरछेरा भी अवकाश की श्रेणी में शामिल हो गया है। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जिसने गोबर से बिजली बनाने की दिशा में भी पहल की है और गैर परंपरागत ऊर्जा के क्षेत्र में नया प्रयोग करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य है।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों के उचित उपचार के लिए राज्य में युद्ध स्तर पर कार्य किए गए। विशेषकर दुर्ग जिले में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के नेतृत्व में प्रशासन ने अच्छा कार्य किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भिलाई-चरौदा को बड़ी सौगात दी है। ट्रांसपोर्ट नगर के माध्यम से विकास की नई राह खुलेगी। इसके साथ ही दो तहसीलों का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ है। अब भिलाई 3 और अहिवारा के लोगों को दुर्ग अथवा पाटन तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री से जब भी भिलाई 3 के लिए विकास कार्यों के लिए राशि की मांग की गई है, उन्होंने हमेशा इसके लिए स्वीकृति दी है। उनके मार्गदर्शन में नगर निगम भिलाई-चरौदा तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नगर निगम भिलाई-चरोदा में विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

Loading

The post भिलाई-3 का मिनी स्टेडियम अब स्टेडियम के रूप में होगा अपग्रेड: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/bhilai-3s-mini-stadium-will-now-be-upgraded-as-a-stadium-bhupesh-baghel/4498/feed/ 0 4498
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में बढ़ेंगी मूलभूत सुविधाएं http://revoltnewsindia.com/infrastructure-facilities-will-be-increased-in-the-urban-bodies-of-chhattisgarh/4330/ http://revoltnewsindia.com/infrastructure-facilities-will-be-increased-in-the-urban-bodies-of-chhattisgarh/4330/#respond Wed, 10 Nov 2021 08:19:47 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4330 नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 112 करोड़ रुपए स्वीकृतमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नागरिकों की सुविधाओं के लिए विकास कार्य में गति लाने दिए निर्देश रायपुर, 10 नवंबर 2021…

The post छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में बढ़ेंगी मूलभूत सुविधाएं appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 112 करोड़ रुपए स्वीकृत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नागरिकों की सुविधाओं के लिए विकास कार्य में गति लाने दिए निर्देश

रायपुर, 10 नवंबर 2021 छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नयी पहल की है। जनसामान्य से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भिलाई-चरोदा, रिसाली, बीरगांव सहित अन्य नगरीय निकायों के लिए कुल 112 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

इससे बिजली, पानी, सड़क, सामुदायिक भवन, उद्यान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नगरीय निकायों का कायाकल्प करने में जुटा है। स्वच्छ शहर, सुंदर और स्मार्ट शहर बनाने के साथ गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट के माध्यम से अंधेरा दूर कर हर जगह नई रोशनी बिखेरी जा रही है।

आम नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप सड़कों को चौड़ा ही नहीं अपितु पार्किंग के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। व्यवस्थित बाजार, मल्टीस्टोरी व्यवस्थित पार्किंग, पानी निकासी, ड्रेनेज निर्माण, अपशिष्ठ का प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बच्चों-बुजुर्गों, महिलाओं के लिए सुविधाओं का विकास के साथ आकर्षक उद्यान से लेकर नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

नगरीय निकाय क्षेत्रों में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य, गरीबों के उन्नयन, स्वच्छता से संबंधित कार्य, शहरी गरीबों के लिए आवास, घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पहले से बेहतर कदम उठाया जा रहा है।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए 112 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि में नगर पालिक निगम बीरगांव, नगर पालिक निगम भिलाई, नगर पालिक निगम रिसाली के लिए 10.10 करोड़ रुपए, नगर पालिक निगम

भिलाई-चरोदा हेतु 39 करोड़ रुपए और नगर पालिका परिषद जामुल, खैरागढ़, सारंगढ़, बैकुण्ठपुर एवम शिवपुर चरचा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ प्रति निकाय के मान से कुल 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह नगर पंचायत मारो, कोटा, भैरमगढ, भोपालपटनम, नरहरपुर एवं प्रेमनगर को 3 करोड़ प्रति निकाय के मान से 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। 

Loading

The post छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में बढ़ेंगी मूलभूत सुविधाएं appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/infrastructure-facilities-will-be-increased-in-the-urban-bodies-of-chhattisgarh/4330/feed/ 0 4330
समाज हित में सूचनाओं का रचनात्मक प्रयोग न्यू मीडिया की चुनौती : CM भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/creative-use-of-information-in-the-interest-of-society-bhupesh-baghel-challenges-new-media/3940/ http://revoltnewsindia.com/creative-use-of-information-in-the-interest-of-society-bhupesh-baghel-challenges-new-media/3940/#respond Sat, 23 Oct 2021 13:08:54 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3940 स्वतंत्रता आंदोलन के सरोकारों को अक्षुण्ण रखने के साथ ही समाज हित में सूचनाओं का रचनात्मक प्रयोग न्यू मीडिया की चुनौती : CM भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ’न्यू इंडिया का न्यू…

The post समाज हित में सूचनाओं का रचनात्मक प्रयोग न्यू मीडिया की चुनौती : CM भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

स्वतंत्रता आंदोलन के सरोकारों को अक्षुण्ण रखने के साथ ही समाज हित में सूचनाओं का रचनात्मक प्रयोग न्यू मीडिया की चुनौती : CM भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ’न्यू इंडिया का न्यू मीडिया’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं प्रदेश पत्रकार यूनियन के अलंकरण समारोह में शामिल हुए

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने में पत्रकारों की अहम भूमिका थी। चाहे गांधी जी हों, तिलक हों, पंडित मोतीलाल नेहरू हों या गणेश शंकर विद्यार्थी। इन्होंने देश की स्वातंत्र्य चेतना को पत्रकारिता के माध्यम से स्वर दिये।

उनके दिये गये संस्कार न्यू मीडिया के लिए धरोहर की तरह हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों के सजग प्रहरी के रूप में उन्होंने पत्रकारिता की भूमिका स्थापित की। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ की प्रखर भूमिका में पत्रकारिता रही। आजादी के बाद किसानों, वनवासियों और श्रमिकों जैसे वंचित वर्गों की आवाज बनकर पत्रकारिता उभरी।

मुख्यमंत्री बघेल आज भिलाई सेक्टर-4 के एस.एन.जी. स्कूल ऑडिटोरियम में न्यू इंडिया का न्यू मीडिया विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी, पत्रकारिता अलंकरण एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक बाजार के इस दौर में पत्रकारिता को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। तकनीक ने सोशल मीडिया के माध्यम से संप्रेषण और अभिव्यक्ति के लिए खुला मंच दिया है। देश और समाज विरोधी ताकतें इसका इस्तेमाल सांप्रदायिकता, जातिवाद, नफरत आदि दुष्प्रचार फैलाने के लिए कर सकती है। पत्रकारिता के सरोकारों को बनाये रखने के लिए इन चुनौतियों से निपटना बेहद आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हमारे यहां सत्य की खोज की परंपरा रही है शास्त्रार्थ की परंपरा रही है हमें सत्यान्वेषी होना चाहिए। हमारे देश में विरोधी आवाजों को भी सुनने की परंपरा रही है। सूचना प्रवाह के साथ अनेक भ्रामक खबरें एवं गलत जानकारियां भी प्रचलित होती है यदि हम सूचनाओं के तह तक जाएं, प्रामाणिक इतिहास का अध्ययन करें तो सही तथ्य उजागर होंगे।

भारत के इतिहास को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जब हम सत्यान्वेषण करेंगे तो अपने आप असल तस्वीर हमारे हमारी आंखों के सामने होगी। आज के समय में अंधकार गहरा है पर हमें उम्मीद की किरण जगानी होगी। न्यू मीडिया के दौर में पत्रकारों के लिए यह अहम जिम्मेदारी है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर ने कहा कि जब भी मैं भिलाई आता हूं तो देखता हूं कि हमारी पूर्वजों ने कितनी सुंदर विरासत का निर्माण किया। अमृतसर में जब मैं रहता था तब भिलाई का नाम बहुत प्रचलन में था। जब यहां आकर देखा तो महसूस किया कितनी समृद्ध धरोहर हमारे महापुरुषों ने तैयार की है। इस धरोहर को सहेजने सुरक्षित रखने और अक्षत रूप में नई पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मीडिया की है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने कहा कि भारत में एक दूसरे को सुनने समझने की बहुत सुंदर परंपरा रही है। साथ ही लोकतांत्रिक रूप से एक साथ काम करने की भी परंपरा रही है आजादी के वक्त जब कैबिनेट का गठन हुआ तो अलग-अलग विचारधाराओं के लोग शामिल हुए और सभी ने साथ मिलकर काम किया।

हमारे यहां उक्ति है एकं सत विप्रा बहुधा वदंति। सत्य को लोग कई नजरिए से देखते हैं। हमारे यहां शास्त्रार्थ की अति सुंदर परंपरा रही है शंकराचार्य और मंडन मिश्र केे शास्त्रार्थ को याद कीजिए और याद कीजिए मंडन मिश्र के पराजित होने के पश्चात उनकी पत्नी द्वारा शंकराचार्य से किए गए शास्त्रार्थ की।

पीढ़ी दर पीढ़ी बहुत मेहनत से हमारे बुजुर्गों ने एक उज्जवल समाज का गठन किया है। न्यू मीडिया के सामने चुनौती है कि भारत की उज्जवल परंपरा की धरोहर को सहेज कर रख सके। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने कहा कि न्यू इंडिया ही न्यू मीडिया का निर्माण कर रहा है। अमेरिका का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह कैपिटल हिल की घटना हुई है, उससे पता लगता है कि न्यू मीडिया किस तरह का कार्य कर रहा है और किस तरह उसकी चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पत्रकार यूनियन ने उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों का सम्मान भी किया। युवाओं को मोटिवेट करने के लिए आईजी रतनलाल डांगी, पुलिस में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अब्दुल रमीज, पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वर्गीय पूरन साहू स्मृति सम्मान से अनुभूति भाखरे ठाकुर, सेवा रत्न अलंकरण से डॉ. प्रदीप कौशिक एवं नीना अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पत्रकार यूनियन प्रदेश पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सान्याल महासचिव सतीश बौद्ध, गिरीश राव, मनीष चौबे एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

साथ ही आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी बद्रीनारायण मीणा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे 

उत्तराखंड आपदा से सकुशल लौटे भिलाई के नागरिकों ने मिलकर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार- कार्यशाला के दौरान उत्तराखंड आपदा से सकुशल लौटे भिलाई के नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपने कुशल क्षेम की जानकारी भी दी। साथ ही मुख्यमंत्री से कहा कि आपके मार्गदर्शन में हम सब कुशलतापूर्वक वापस आए। हम सब इसके लिए आपके हार्दिक रूप से आभारी हैं।

Loading

The post समाज हित में सूचनाओं का रचनात्मक प्रयोग न्यू मीडिया की चुनौती : CM भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/creative-use-of-information-in-the-interest-of-society-bhupesh-baghel-challenges-new-media/3940/feed/ 0 3940
प्राकृतिक आपदा फंसे होने बावजूद हिम्मत नहीं हारी, अपनी सरकार पर रखा भरोसा… http://revoltnewsindia.com/despite-being-caught-in-a-natural-disaster-he-did-not-lose-heart-and-relied-on-his-government/3935/ http://revoltnewsindia.com/despite-being-caught-in-a-natural-disaster-he-did-not-lose-heart-and-relied-on-his-government/3935/#respond Sat, 23 Oct 2021 11:55:20 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3935 सुबह-सुबह भिलाई लौटे यात्रियों ने बताया मंजर, कहा आपदा की जानकारी मिलते ही अलर्ट मोड में थी सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निरंतर की बातचीत और…

The post प्राकृतिक आपदा फंसे होने बावजूद हिम्मत नहीं हारी, अपनी सरकार पर रखा भरोसा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

सुबह-सुबह भिलाई लौटे यात्रियों ने बताया मंजर, कहा आपदा की जानकारी मिलते ही अलर्ट मोड में थी सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निरंतर की बातचीत और हमारा ख्याल रखा

रायपुर। भिलाई के सभी 55 यात्री आज उत्तराखंड से सुरक्षित लौट आये। इतने बड़े हादसे से निकलने के बाद की खुशी उनकी आँखों में स्पष्ट झलक रही थी। भरी हुई आँखों से उन्होंने बताया कि भूस्खलन के बाद का मंजर बहुत डरावना था।

हमने हिम्मत नहीं हारी, अपनी सरकार पर भरोसा रखा। बहुत जल्दी डोगरा बटालियन की टीम पहुँची और हम सबको सुरक्षित पहुंचाया। कुछ किमी हमें पैदल चलना पड़ा। हमें राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि आप सभी आश्वस्त रहें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं और आप सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हर संभव सहायता करने के निर्देश हमें दिये गये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे पूरे समय लोगों की सहूलियत के संबंध में मानिटरिंग करते रहे।

अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना कैंचीधाम के एसडीएम के निरंतर संपर्क में रही। यात्रियों को स्कूल और अन्य सुरक्षित रहवासों में पहुँचाया गया और इनके खानपान की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद दिल्ली तक सुबह- सुबह पहुंचाया गया।

यात्रियों ने बताया कि दिल्ली तक आने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर समन्वय में रहे। हमें किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई।

छत्तीसगढ़ भवन में पहुंचकर हमें बहुत अच्छा लगा। यात्रियों ने बताया कि हम इस आपदा से जल्दी इसलिए बाहर आ पाये क्योंकि हमारी सरकार ने उत्तराखंड सरकार से उचित समन्वय बनाया। वहां के जिला प्रशासन ने तेजी से रेस्क्यू का कार्य किया।

हम इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति बहुत आभारी है। सुबह स्टेशन में बहुत सुंदर माहौल था और यात्रियों का स्वागत विजेताओं की तरह किया गया। सबकी आँखों में खुशी के आंसू थे। सामूहिक प्रयास से यह बड़ा काम संपन्न हुआ।

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी 55 यात्री सकुशल देवभूमि से मातृभूमि लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किए

Loading

The post प्राकृतिक आपदा फंसे होने बावजूद हिम्मत नहीं हारी, अपनी सरकार पर रखा भरोसा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/despite-being-caught-in-a-natural-disaster-he-did-not-lose-heart-and-relied-on-his-government/3935/feed/ 0 3935
दुर्ग जिले के चार निगमों के चुनाव टालने की मांग, जानिए कारण…. http://revoltnewsindia.com/find-out-the-reasons-for-the-demand-to-postpone-the-elections-of-four-corporations-of-durg-district/2485/ http://revoltnewsindia.com/find-out-the-reasons-for-the-demand-to-postpone-the-elections-of-four-corporations-of-durg-district/2485/#respond Sat, 28 Aug 2021 07:41:34 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2485 रायपुर- प्रदेश में नगरीय चुनाव को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। निर्वाचन आयोग से मांग की गई है कि चुनाव को तय समय से तीन महीने के…

The post दुर्ग जिले के चार निगमों के चुनाव टालने की मांग, जानिए कारण…. appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर- प्रदेश में नगरीय चुनाव को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। निर्वाचन आयोग से मांग की गई है कि चुनाव को तय समय से तीन महीने के लिए टाल दिया जाए। इसके पीछे जिला निर्वाचन आयोग की ओर से पत्र भेजा गया है। पत्र में कई जरूरी वजह बताई गई है। निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे राजनीतिक दलों और वोटरों को फिर से झटका लगा है। राजनीतिक पार्टियों को मई महीने में चुनाव कराये जाने की कयास था, लेकिन कोरोना काल की वजह से चुनाव की तैयारियां नहीं हो सकी।

बता दें कि प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं जिनमें 3 नगर निगम,4 नगर पालिका,6 नगर पंचायत शामिल हैं। लेकिन दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। इसमें कम वैक्सीनेशन और तीसरी लहर की आशंका को देखते तीन महीने चुनाव टालने की बात कही गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव टालने आयोग से मांग की है।
गौरतलब है कि नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-3 चरोदा, जामुल पालिका अक्टूबर-नवंबर में चुनाव प्रस्तावित था। साथ ही उतई नगर पंचायत के वार्ड पांच में पार्षद पद के लिए उपचुनाव संभावित है। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

Loading

The post दुर्ग जिले के चार निगमों के चुनाव टालने की मांग, जानिए कारण…. appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/find-out-the-reasons-for-the-demand-to-postpone-the-elections-of-four-corporations-of-durg-district/2485/feed/ 0 2485