दुर्ग जिले के चार निगमों के चुनाव टालने की मांग, जानिए कारण….

SHARE THE NEWS

रायपुर- प्रदेश में नगरीय चुनाव को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। निर्वाचन आयोग से मांग की गई है कि चुनाव को तय समय से तीन महीने के लिए टाल दिया जाए। इसके पीछे जिला निर्वाचन आयोग की ओर से पत्र भेजा गया है। पत्र में कई जरूरी वजह बताई गई है। निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे राजनीतिक दलों और वोटरों को फिर से झटका लगा है। राजनीतिक पार्टियों को मई महीने में चुनाव कराये जाने की कयास था, लेकिन कोरोना काल की वजह से चुनाव की तैयारियां नहीं हो सकी।

बता दें कि प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं जिनमें 3 नगर निगम,4 नगर पालिका,6 नगर पंचायत शामिल हैं। लेकिन दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। इसमें कम वैक्सीनेशन और तीसरी लहर की आशंका को देखते तीन महीने चुनाव टालने की बात कही गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव टालने आयोग से मांग की है।
गौरतलब है कि नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-3 चरोदा, जामुल पालिका अक्टूबर-नवंबर में चुनाव प्रस्तावित था। साथ ही उतई नगर पंचायत के वार्ड पांच में पार्षद पद के लिए उपचुनाव संभावित है। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *