Dr. Shiv Kumar Dahariya Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/dr-shiv-kumar-dahariya/ News for India Thu, 03 Mar 2022 17:06:41 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Dr. Shiv Kumar Dahariya Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/dr-shiv-kumar-dahariya/ 32 32 174330959 छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को रोजगार से जोड़ा गया: डॉ. डहरिया http://revoltnewsindia.com/cleanliness-has-been-linked-to-employment-in-chhattisgarh-dr-dahria/6734/ http://revoltnewsindia.com/cleanliness-has-been-linked-to-employment-in-chhattisgarh-dr-dahria/6734/#respond Thu, 03 Mar 2022 17:06:34 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6734 राजधानी रायपुर में सोशल इंटरप्राइजेस फार गारबेज फ्री सिटी पर नेशनल कॉन्क्लेव आयोजित हुआ देश के 20 से ज्यादा राज्य बने प्रतिभागी भारत सरकार के अधिकारी हुए शामिल रायपुर, 03…

The post छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को रोजगार से जोड़ा गया: डॉ. डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • राजधानी रायपुर में सोशल इंटरप्राइजेस फार गारबेज फ्री सिटी पर नेशनल कॉन्क्लेव आयोजित हुआ
  • देश के 20 से ज्यादा राज्य बने प्रतिभागी
  • भारत सरकार के अधिकारी हुए शामिल

रायपुर, 03 मार्च 2022 छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को रोजगार से जोड़ा गया है। इससे छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ बनाने में सफलता मिली है।

डॉ. डहरिया आज यहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निजी होटल में आयोजित सोशल इंटरप्राइजेस फार गारबेज फ्री सिटी नेशनल कॉन्क्लेव के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। भारत सरकार के आवास एवं नगरीय मामले मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव में देश के 20 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वच्छता मॉडल की जब हमने शुरूआत की तो राज्य में स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य बहुत धीमी गति से हो रहे थे। हमारी कोशिश रही है राज्य की स्वच्छता की पुरानी पंरपरा को जीवित करते हुए आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए हमने नरवा गरवा घुरवा बारी से स्वच्छता को जोड़ा। हमने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जोर दिया।

हमारे यहां तो पुरानी परंपरा में प्लास्टिक का उपयोग था ही नहीं, दोना पत्तल ही चलते हैं। हमने वहीं परंपरा फिर से शुरू की। अब तो लोग जागरूक हैं खुद ही प्लास्टिक लेने से इंकार कर देते हैं। 6 आर पॉलिसी रीथिंक, रियूज, रिसाइकिल, रिपेयर, रिडयूस, रिफ्यूज के आधार पर काम किया इससे हुआ ये कि नए अपशिष्ट बनने की मात्रा कम होने लगी। बस्तियों में सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय बनाए लोगों ने अपना पूरा सहयोग दिया। मानव मल प्रबंधन के लिए स्लज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जहां सीवर का पानी ट्रीट होता है।

उन्होंने कहा कि राज्य की सफलता के लिए पीछे 10 हजार से अधिक स्वच्छता दीदियां हैं। हमने तो दीदीयों को प्रोत्साहित किया ही, अपितु दीदियों ने एक कदम आगे बढ़कर राज्य के हर एक नागरिक को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया। स्वच्छता के छत्तीसगढ़ मॉडल की सफलता का मूल मंत्र कचरा प्रसंस्करण को आजीविका से जोड़ना रहा है।

वैदिक सिद्धांत अनुसार अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष के सूत्र की प्रथम कड़ी में गरीब महिलाओं को अर्थ से जोड़ते हुए सर्कुलर इकोनॉमी को मजबूत करने का अपना धर्म सरकार निभा रही है और एक धर्म दीदियां भी निभा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए हमारी दीदियों ने डोर-टू-डोर जाकर गीला-सूखा कचरा अलग रखने के लिए प्रशिक्षण दिया है और लोगों में स्वच्छता को एक आदत के रूप देने में बड़ी तन्मयता से अपनी भूमिका निभाई है।

डॉ. डहरिया ने कहा कि आम नागरिकों की स्वच्छता संबंधी शिकायतों को 24 घंटे के अंदर निपटान के लिए टोल फ्री नंबर 1100 दिया गया। गूगल से सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों को जोड़ा गया ताकि लोग अपने आसपास के शौचालय को फोन पर ही सर्च कर सकें।

घर-घर से सूखे और गीले कचरे का कलेक्शन कर राज्य के सभी शहरों में प्रोसेसिंग प्लांट में 100 प्रतिशत कचरे की प्रोसेसिंग द्वारा हमने कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में अभिनव कार्य किया है। साथ ही 150 से अधिक कचरे की खुली डम्प साइट को खत्म कर वहां उद्यान और हरियाली का विकास किया है। राज्य में सभी नगरीय निकाय सेप्टिक टैंक के पानी का उपचार करते हैं।

इस कारण हमारा छत्तीसगढ़ देश का स्वच्छतम राज्य के साथ ही सर्वप्रथम ओडीएफ प्लस प्लस राज्य बना है। इस प्रकार नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी की परंपरागत तरीके से कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ का स्वच्छता मॉडल अब देश का सबसे प्रख्यात मॉडल बन गया है। अब लोग गुजरात मॉडल के स्थान पर छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा करते हैं, जो छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व का विषय है।

इस प्रकार इन सभी प्रयासों से ही हम लगातार 3 बार देश के सबसे स्वच्छतम राज्य बने है। गोधन न्याय योजना से सफाई और आमदनी दोनों बढ़ी है। राज्य में जैविक खाद का उपयोग बढ़ा है। इससे राज्य की भूमि की उपजाऊ क्षमता में भी वृद्धि देखी गई है। शहरों में कुल उत्पादित लगभग 5 लाख क्विंटल कम्पोस्ट में से लगभग 2 लाख क्विंटल कम्पोस्ट विक्रय की गई एवं खाद विक्रय से लगभग 11 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम को रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से और मार्गदर्शन में हम रायपुर शहर को देश के सर्वोत्तम स्वच्छ शहर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया लगातार हमें प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने रायपुर में स्वच्छता के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, भारत सरकार के आवास एवं नगरीय मामले विभाग के संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा, छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव अलरमेल मंगई डी, सूडा के सीईओ सौमिलरंजन चौबे सहित अन्य अधिकारी, स्वच्छता दीदीयां सहित नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों का सम्मान मंत्री डॉ. डहरिया द्वारा किया गया।

Loading

The post छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को रोजगार से जोड़ा गया: डॉ. डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/cleanliness-has-been-linked-to-employment-in-chhattisgarh-dr-dahria/6734/feed/ 0 6734
श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया http://revoltnewsindia.com/workers-should-be-given-better-health-facilities-labor-minister-dr-dahria/6683/ http://revoltnewsindia.com/workers-should-be-given-better-health-facilities-labor-minister-dr-dahria/6683/#respond Wed, 02 Mar 2022 12:43:46 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6683 बिलासपुर में श्रमिकों के लिए बनेगा एक सौ बिस्तर अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद की बैठक रायपुर, 02 मार्च 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री…

The post श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

बिलासपुर में श्रमिकों के लिए बनेगा एक सौ बिस्तर अस्पताल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद की बैठक

रायपुर, 02 मार्च 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बिलासपुर में श्रमिकों के लिए एक सौ बिस्तर अस्पताल निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आज राज्य मंत्रालय महानदी भवन में राज्य कर्मचारी बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में कहा कि श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए कार्य योजना बनायी जाए। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया जाए।

नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि श्रमिकों के हित में राज्य के अन्य जिलों में भी चिकित्सा सेवाएं का विस्तार किया जाए, जिससे सभी जिलों में जरूरतमंद श्रमिकों को इलाज की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं कर्मचारी राज्य बीमा सेवाओं के अधिकारी समन्वित प्रयास कर एक कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

उनहोंने कहा कि उन सभी जिलों में जहां अधिनियम के प्रावधान लागू है तथा जहां कोई चिकित्सा सुविधा नही है उन सभी जिलों में टाई अप अस्पताल की व्यवस्था की जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 10 जिलों में 42 औषद्यालय संचालित हैं।

राज्य के 54 निजी अस्पतालों को अनुबंधित कर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत बीमित हितग्राहियों को रोगी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। वर्तमान में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं रायगढ़ में सेकेण्डरी केयर हेतु टाई अप अस्पताल की व्यवस्था है। बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा अस्पतालों के निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में इसी तरह से चांपा, बेमेतरा, अम्बिकापुर, पलारी (बलौदाबाजार) में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नए कार्यालयों, सह शाखा कार्यालय एवं औषधालय खोलने के संबंध में चर्चा के साथ ही उद्योग एवं मजदूर संघ के सदस्यों ने श्रमिक हितों एवं सुविधाओं के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।

बैठक में श्रम विभाग के सचिव अमृत खलको, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के निदेशक सहित अन्य अधिकारी, उद्योग एवं मजदूर संघ के पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।

Loading

The post श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/workers-should-be-given-better-health-facilities-labor-minister-dr-dahria/6683/feed/ 0 6683
प्रदेश के नगरीय निकायों की टैंकर मुक्त बनाया जाएगा: डॉ. शिवकुमार डहरिया http://revoltnewsindia.com/urban-bodies-of-the-state-will-be-made-tanker-free-dr-shivkumar-dahria/6303/ http://revoltnewsindia.com/urban-bodies-of-the-state-will-be-made-tanker-free-dr-shivkumar-dahria/6303/#respond Tue, 15 Feb 2022 15:42:13 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6303 रायपुर के मिनी माता सामुदायिक भवन में नई लिफ्ट का लोकार्पण ब्राईट फाउंडेशन रायपुर को इंटरनेशनल अवार्ड मिलने पर किया सम्मानित रायपुर, 15 फरवरी 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा…

The post प्रदेश के नगरीय निकायों की टैंकर मुक्त बनाया जाएगा: डॉ. शिवकुमार डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • रायपुर के मिनी माता सामुदायिक भवन में नई लिफ्ट का लोकार्पण
  • ब्राईट फाउंडेशन रायपुर को इंटरनेशनल अवार्ड मिलने पर किया सम्मानित

रायपुर, 15 फरवरी 2022 नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को टैंकरों से वाटर सप्लाई से मुक्त किया जाएगा। डॉ. डहरिया आज यहां रायपुर के राजेन्द्र नगर स्थित मिनीमाता सामुदायिक भवन में लगायी गई नई लिफ्ट के लोकार्पण एवं ब्राईट फाउंडेशन रायपुर को इंटरनेशनल अवार्ड मिलने पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमादे दुबे सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जनोन्मुखी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। जिसका ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अव्वल राज्य बना है।

डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत लोगों को व्यापक स्तर पर रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गौठानों के माध्यम से आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को बहुआयामी आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।

डॉ. डहरिया ने कहा कि रायपुर के मिनी माता भवन में नगर निगम रायपुर के लोककर्म विभाग द्वारा नई लिफ्ट लगायी गई है, जिसमें लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने रायपुर ब्राईट फाउंडेशन के सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।

कार्यक्रम को महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर माल्यार्पण कर गुरू घासीदास की सामूहिक रूप से श्रद्धापूर्ण आरती की गई। इस अवसर पर गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खाण्डे, महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Loading

The post प्रदेश के नगरीय निकायों की टैंकर मुक्त बनाया जाएगा: डॉ. शिवकुमार डहरिया appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/urban-bodies-of-the-state-will-be-made-tanker-free-dr-shivkumar-dahria/6303/feed/ 0 6303
मंत्री डॉ. डहरिया आरंग में सघन भ्रमण के दौरान अनेक कार्यक्रमों में हुए शामिल http://revoltnewsindia.com/during-the-intensive-visit-to-minister-dr-dahria-arang-he-participated-in-many-programs/5421/ http://revoltnewsindia.com/during-the-intensive-visit-to-minister-dr-dahria-arang-he-participated-in-many-programs/5421/#respond Tue, 11 Jan 2022 10:45:58 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5421 35.50 लाख रूपए के कार्याें की स्वीकृति की घोषणा रायपुर, 11 जनवरी 2022 नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के…

The post मंत्री डॉ. डहरिया आरंग में सघन भ्रमण के दौरान अनेक कार्यक्रमों में हुए शामिल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

35.50 लाख रूपए के कार्याें की स्वीकृति की घोषणा

रायपुर, 11 जनवरी 2022 नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों के सघन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सड़क निर्माण कार्याें का शुभारंभ, सामाजिक भवन का लोकार्पण, मड़ई मेला, जयंती पर्व सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

डॉ. डहरिया ने अपने सघन भ्रमण के दौरान नगर पंचायत मंदिर हसौद में सेरीखेड़ी परिक्षेत्र में साहू समाज भवन का लोकार्पण किया। डॉ. डहरिया ने यहां प्रतिभावन छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित किया। नगरीय प्रशासन मंत्री मंदिर हसौद सेरीखेड़ी साहू समाज भवन के विविध कार्याें के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की।

इसी तरह समैरिया ग्राम में साहू समाज भवन हेतु 6 लाख रूपए, ग्राम भोथली में नवीन ग्राम पंचायत भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रूपए तथा अहाता निर्माण के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत करने के भी घोषणा की। डॉ. डहरिया मोहमेला ग्राम में मड़ई मेला एवं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद थे।

Loading

The post मंत्री डॉ. डहरिया आरंग में सघन भ्रमण के दौरान अनेक कार्यक्रमों में हुए शामिल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/during-the-intensive-visit-to-minister-dr-dahria-arang-he-participated-in-many-programs/5421/feed/ 0 5421
छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही देश में चर्चा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-is-discussing-chhattisgarh-model-in-the-country/4583/ http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-is-discussing-chhattisgarh-model-in-the-country/4583/#respond Tue, 23 Nov 2021 13:21:43 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4583 छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही देश में चर्चा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : देश में स्वच्छता का सिरमौर बना छत्तीसगढ़ स्वच्छता के लिए 6 आर पॉलिसी पर राज्य में हो…

The post छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही देश में चर्चा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही देश में चर्चा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : देश में स्वच्छता का सिरमौर बना छत्तीसगढ़

  • स्वच्छता के लिए 6 आर पॉलिसी पर राज्य में हो रहा काम
  • मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के हैट्रिक महोत्सव में नगरीय निकायों, स्वच्छता दीदीयों को किया सम्मानित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। आप सबके सहयोग और परिश्रम का ही यह परिणाम है। दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के विभिन्न राज्यों से आए अधिकारी भी छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास के कार्याें की चर्चा कर रहे थे और वह छत्तीसगढ़ में यहां के कामों को देखने और सीखने आना चाहते हैं। यह छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहे कार्याें की प्रसंशा लोकसभा की चार समितियों ने की है। बाहर से जब लोग छत्तीसगढ़ आते है और यहां की स्वच्छता की तारीफ करते हैं, तो गर्व होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए हमने 6-आर पॉलिसी यानी रीथिंक, रियूज, रिसाइकिल, रिपेयर, रिड्यूस, रिफ्यूज पर काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री बघेल आज राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में स्वच्छता का हैट्रिक महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सबके लिए खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ राज्य को लगातार तीसरी बार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार मिला है। स्वच्छता के क्षेत्र में इस साल राज्य के नगरीय निकायों ने 67 पुरस्कार जीते हैं। इस बार हम गाड़ा-गाड़ा पुरस्कार लाए हैं।

इसमें नगरीय निकायों के साथ-साथ सफाई कर्मियों और स्वच्छता दीदीयों का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में अच्छा तालमेल होता है, तब विकास को गति मिलती है और इस तरह के परिणाम प्राप्त होते हैं।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य की इस गौरव पूर्ण उपलब्धि के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे सामने अब इस सफलता को आगे बनाए रखने की चुनौती है। चौथे साल भी हमें स्वच्छता के क्षेत्र में देश में टॉप में आना है। इसके लिए अभी से प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के ऐसे नगरीय निकाय जो कुछ अंकों की कमी की वजह से पुरस्कार से चुक गए हैं, वह अपने परफॉर्मेंस में सुधार करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत में शामिल करना होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य के पुरस्कृत नगरीय निकायों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तैयार अर्बन थीम सांग का वीडियो और सफाई पोंगा वेबसाइट भी लॉन्च किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने न सिर्फ शहरों में बल्कि गांवों में भी स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया है। गांवों के 7500 से अधिक गौठानों में लगभग 9 हजार स्व-सहायता समूहों की 70 हजार महिलाएं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण को बेहतर बनाने में जुटी हुई हैं। इन्हीं गौठानों में गोबर से जैविक खाद और बिजली का निर्माण भी किया जा रहा है।

अब हम गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने जा रहे हैं। गोधन न्याय योजना से सफाई और आमदनी दोनों बढ़ी। छत्तीसगढ के स्वच्छता मॉडल से 10 हजार से अधिक स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्व-रोजगार मिला है। इन्हीं सब प्रयासों के कारण छत्तीसगढ़ को देश का सर्वप्रथम ओडीएफ प्लस-प्लस राज्य बनने का गौरव हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छता दीदीयों के लगन और मेहनत की सराहना की।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ विकास के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। हम लगातार तीन वर्षों से पूरे देश में सबसे स्वच्छतम राज्य का अवार्ड हासिल कर रहे हैं और सभी के सहयोग और आगे आने वाले वर्षों में भी यह उपलब्धि हम हासिल करेंगे। उन्होंने प्रदेश के सबसे स्वच्छतम राज्य बनाने के लिए स्वच्छता दीदियों, विभाग के अधिकारी-कर्मचारियां और नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी शहरों को और स्वच्छ बनाने के लिए लगातार बेहतर कार्य करेंगे।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। सब छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के 4610 शहरों में इस साल रायपुर शहर को टॉप 6वीं रेंक हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि रायपुर को देश के नम्बर वन स्वच्छतम शहर बनाना उनका लक्ष्य है।

महापौर ढेबर ने कहा कि कोविड काल के दौरान सफाई कर्मियों और स्वच्छता दीदीयों ने अतुल्यनीय सेवाएं दी हैं। कार्यक्रम को नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. और राज्य शहरी विकास अभिकरण के सीईओ सौमिल रंजन चौबे ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय निकाय सफलता का यह सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे।

सम्मानित हुए नगरीय निकाय
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छता का हेट्रिक महोत्सव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत नगरीय निकायों को सम्मानित किया। स्वच्छता सर्वेक्षण में गोर्बेज फ्री सिटी 3 स्टार में नगर-निगम रायपुर, बिलासपुर, भिलाई नगर, कोरबा, दुर्ग, बीरगांव, राजनांदगांव, धमतरी, रिसाली और रायगढ़ को सम्मानित किया गया।

अम्बिकापुर को गार्बेज सिटी 5 स्टार के लिए, भिलाई और चिरमिरी को वन स्टार गार्बेज सिटी के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए धमतरी और बिलासपुर नगर निगम को और श्री धनवंतरी योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नगर निगम रायपुर और बिलासपुर को सम्मानित किया गया।

नगरपालिका में 3 स्टार गार्बेज फ्री सिटी के लिए कवर्धा, बड़ी बचेली और जशपुर नगर पालिका को सम्मानित किया गया है। नगर पंचायतों में गाब्रेज फ्री सिटी 3 स्टार के लिए चुरकला और धमधा नगर पंचायत को सम्मानित किया गया। पीएमएवाय के इनोवेटिव प्रोजेक्ट एक स्टार के लिए राजनांदगांव और दो स्टार के लिए अंतागढ़ को सम्मानित किया। इसी तरह से गोधन न्याय योजना में आरंग और कुम्हारी नगर पंचायत को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Loading

The post छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही देश में चर्चा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chief-minister-bhupesh-baghel-is-discussing-chhattisgarh-model-in-the-country/4583/feed/ 0 4583
पुरस्कार समारोह : छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य, राष्ट्रपति ने सीएम बघेल को सौंपा पुरस्कार http://revoltnewsindia.com/award-ceremony-chhattisgarh-the-cleanest-state-of-the-country-handed-over-the-award-to-cm-baghel/4546/ http://revoltnewsindia.com/award-ceremony-chhattisgarh-the-cleanest-state-of-the-country-handed-over-the-award-to-cm-baghel/4546/#respond Sat, 20 Nov 2021 07:12:45 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4546 छत्तीसगढ़ देश के सबसे स्वच्छ राज्य, राष्ट्रपति ने सीएम बघेल को सौंपा पुरस्कार सीएम बघेल ने कहा राज्य की महिलाओं को जाता है श्रेय नई दिल्ली/ रायपुर। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ…

The post पुरस्कार समारोह : छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य, राष्ट्रपति ने सीएम बघेल को सौंपा पुरस्कार appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • छत्तीसगढ़ देश के सबसे स्वच्छ राज्य, राष्ट्रपति ने सीएम बघेल को सौंपा पुरस्कार
  • सीएम बघेल ने कहा राज्य की महिलाओं को जाता है श्रेय

नई दिल्ली/ रायपुर। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अवार्ड ग्रहण किया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वाधिक 61 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए हैं। कार्यक्रम में आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर भी शामिल रहे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल स्वच्छतम् राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, तो इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ लोगों को जाता है। मैं विशेष रूप से राज्य की महिलाओं को इसका श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने शहरों से लेकर गांवों तक स्वच्छता की एक नयी संस्कृति का निर्माण किया है।

ओडीएफ़ प्लस-प्लस राज्य
छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है जहां पर नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9000 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ़ प्लस प्लस राज्य घोषित किया गया है।

नगर निगमों को मिला पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण, गार्बेज फ्री सिटी के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, अम्बिकापुर महापौर अजय तिर्की, भिलाई चरोदा के महापौर चंद्रकांत मांडले, बिलासपुर महापौर रामशरन यादव, चिरमिरी की महापौर कंचन जयसवाल, रायगढ़ महापौर जानकी अमृत काटजू, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, राजनांदगांव महापौर हेमासुदेश देशमुख, दुर्ग महापौर धीरज बकलीवाल के साथ ही नगर निगम के आयुक्त, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक निकाय पुरस्कृत
छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है।

इस तरह स्वच्छता में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ में नरवा-गरवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम से स्वच्छता अभियान को जोड़ा। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जोर दिया। 6-R पॉलिसी यानी रीथिंक, रियूज, रिसाइकिल, रिपेयर, रिड्यूस, रिफ्यूज के आधार पर काम किया इससे नए अपशिष्ट बनने की मात्रा कम होने लगी। बस्तियों में सामुदायिक और सार्वजानिक शौचालय बनाए। मानव मल प्रबंधन के लिए फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए, जहां सीवर का पानी ट्रीट होता है। लोगों को जागरुक करने के लिए स्वच्छता दीदियों ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने के लिए प्रशिक्षण दिया। नागरिकों की स्वच्छता संबंधी शिकायतों को 24 घंटे के अंदर निपटान के लिए टोल फ्री नम्बर 1100 की व्यवस्था की गई।

Loading

The post पुरस्कार समारोह : छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य, राष्ट्रपति ने सीएम बघेल को सौंपा पुरस्कार appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/award-ceremony-chhattisgarh-the-cleanest-state-of-the-country-handed-over-the-award-to-cm-baghel/4546/feed/ 0 4546
विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का तीसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन http://revoltnewsindia.com/chhattisgarhs-excellent-performance-for-the-third-time-in-the-worlds-largest-hygiene-competition/4427/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarhs-excellent-performance-for-the-third-time-in-the-worlds-largest-hygiene-competition/4427/#respond Mon, 15 Nov 2021 07:43:44 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4427 देश के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में 20 नवंबर को भारत सरकार द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के हाथों होगा सम्मान राज्य के 61…

The post विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का तीसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • देश के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में 20 नवंबर को भारत सरकार द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के हाथों होगा सम्मान
  • राज्य के 61 निकायों को भी मिलेगा पुरस्कार, छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा निकायों को मिलेगा सम्मान
  • केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को दिल्ली आने का दिया न्योता
  • वर्ष 2019 एवं 2020 में भी छत्तीसगढ़ स्वच्छता के मामले में भी था अग्रणी राज्य

रायपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 20 नवंबर 2021 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम् राज्यों की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने इस बार भी बाजी मारी है।

इससे पहले वर्ष 2019 एवं 2020 में भी छत्तीसगढ़ स्वच्छता के मामले में अग्रणी राज्य रहा है। भारत सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है।

घर-घर से कचरा एकत्रीकरण

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्यमंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आँकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है।

देश के स्वच्छ्तम राज्य के दर्जा बरकरार

इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।
भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को सूचित किया गया है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ ने पुनः स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ निकाय होंगे सम्मानित

छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरों को भी इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य होगा जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है जहां पर नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9000 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ़ प्लस प्लस राज्य निरूपित किया गया है।

जनता की जागरूकता और सफाई कर्मचारियों हुआ संभव

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय प्रदेश की जागरूक जनता तथा यहां के कर्मवीर सफ़ाई कर्मचारियों तथा अधिकारियों के परिश्रम को दिया है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने भी इस सफलता हेतु राज्य की जनता द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए, स्वच्छता से जुड़े सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हम सभी मिलकर आगे भी छत्तीसगढ़ को स्वच्छता का सिरमौर बनाए रखेंगे।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी ने भी विभाग की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विभागीय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दोहराने की बात कही है।

Loading

The post विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का तीसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarhs-excellent-performance-for-the-third-time-in-the-worlds-largest-hygiene-competition/4427/feed/ 0 4427
मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी में औचक निरीक्षण कर नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा http://revoltnewsindia.com/minister-dr-dahria-made-a-surprise-inspection-in-chandkhuri-and-took-stock-of-the-civic-facilities/4290/ http://revoltnewsindia.com/minister-dr-dahria-made-a-surprise-inspection-in-chandkhuri-and-took-stock-of-the-civic-facilities/4290/#respond Mon, 08 Nov 2021 11:29:03 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4290 कौशिल्या माता मंदिर में दर्शन कर, मंदिर परिसर में नियमित सफाई पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के लिए दिए निर्देश रायपुर, 8 नवम्बर 2021 नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.…

The post मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी में औचक निरीक्षण कर नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

कौशिल्या माता मंदिर में दर्शन कर, मंदिर परिसर में नियमित सफाई पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

रायपुर, 8 नवम्बर 2021 नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज यहां रायपुर जिले के चंदखुरी नगर पंचायत क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर यहां पर विविध नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चंदखुरी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियमित रूप से साफ-सफाई तथा घर-घर कचरा कलेक्शन कराने के निर्देश दिए।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी कौशिल्या माता मंदिर में शीघ्र ही एक और बोर खनन के निर्देश चंदखुरी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने मंदिर परिसर के आस-पास यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस पेट्रोलिंग कराने के भी निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कौशिल्या माता मंदिर में दर्शन कर चंदखुरी और मंदिर हसौद के नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की बधाईयां दी तथा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्याे एवं नागरिक सुविधाओं के संबंध में नागरिकों से चर्चा की।

Loading

The post मंत्री डॉ. डहरिया ने चंदखुरी में औचक निरीक्षण कर नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/minister-dr-dahria-made-a-surprise-inspection-in-chandkhuri-and-took-stock-of-the-civic-facilities/4290/feed/ 0 4290
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया एवं महापौर ढेबर… http://revoltnewsindia.com/minister-of-urban-administration-dr-dahria-and-mayor-dhebar-joined-in-the-launch-of-swachh-bharat-mission-20-program/3414/ http://revoltnewsindia.com/minister-of-urban-administration-dr-dahria-and-mayor-dhebar-joined-in-the-launch-of-swachh-bharat-mission-20-program/3414/#respond Sat, 02 Oct 2021 10:17:29 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3414 प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित की गई कार्यक्रम रायपुर, 2 अक्टूबर 2021 नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिशन अमृत 2.0 एवं स्वच्छ…

The post स्वच्छ भारत मिशन 2.0 कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया एवं महापौर ढेबर… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित की गई कार्यक्रम

रायपुर, 2 अक्टूबर 2021 नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिशन अमृत 2.0 एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में सभी प्रदेशों के शहरी एवं आवासन मंत्रालय के मंत्री, नगरीय प्रशासन के सचिव तथा उच्चाधिकारियों भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में देश के समस्त नगरीय निकाय, प्रदेश तथा भारत सरकार के मध्य पोर्टल के माध्यम से अमृत मिशन 2.0 तथा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का क्रियान्वयन डिजिटल रूप से किए जाने तथा मिशन के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने हेतु एमओयू डिजिटल हस्ताक्षरित किए गए।

स्वच्छता और अमृत मिशन में प्रदेश का स्थान अव्वल
शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रदेश में संचालित स्वच्छ भारत मिशन तथा अमृत मिशन का क्रियान्वयन के मॉडल की प्रशंसा की गई । प्रदेश में अंबिकापुर पिछले तीन सर्वेक्षणों में उच्च स्थान हासिल करने में सफल रहा है, वही प्रदेश स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रथम स्थान पर रहा था। मिशन अमृत के क्रियान्वयन में भी प्रदेश ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

नवाचार में छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका
नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन तथा मिशन अमृत में छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुभव साझा किए जाने हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश में किए जा रहे अनेकों नवाचार में से सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्वच्छता दीदियों के योगदान तथा अंबिकापुर के साथ-साथ प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यों का वर्णन संक्षेप में दिया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित गोधन न्याय योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन का कन्वर्जेंस मॉडल एवं जीरो लैंडफिल शहरों हेतु छत्तीसगढ़ द्वारा किये जा रहे प्रयास, वेस्ट मैजेमेंट के माध्यम से ग्रीन -जॉब आदि की चर्चा रही। 

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, महापौर रायपुर नगर निगम एजाज ढेबर, महापौर नगर निगम बिलासपुर रामशरण यादव, महापौर नगर निगम अंबिकापुर अजय तिर्की, पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ सौमिल रंजन चौबे, आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा कुलदीप शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए।

Loading

The post स्वच्छ भारत मिशन 2.0 कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया एवं महापौर ढेबर… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/minister-of-urban-administration-dr-dahria-and-mayor-dhebar-joined-in-the-launch-of-swachh-bharat-mission-20-program/3414/feed/ 0 3414