NACHA Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/nacha/ News for India Mon, 25 Oct 2021 12:01:45 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png NACHA Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/nacha/ 32 32 174330959 सात समुंदर पार एनआरआई समुदाय नाचा मनाएगा छत्तीसगढ़ का 21वां स्थापना दिवस: वैश्विक स्तर पर होगा भव्य वर्चुअल आयोजन… http://revoltnewsindia.com/nri-community-across-seven-seas-to-celebrate-chhattisgarhs-21st-foundation-day-will-be-a-grand-virtual-event-globally/4021/ http://revoltnewsindia.com/nri-community-across-seven-seas-to-celebrate-chhattisgarhs-21st-foundation-day-will-be-a-grand-virtual-event-globally/4021/#respond Mon, 25 Oct 2021 12:01:35 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4021 नाचा के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर होगा लाइव प्रसारण रायपुर। सात समुुंदर पार लोग भले चले जाएं अपनी मिट्टी की खुशबू उन्हें हमेशा बांधे रखती है। छत्तीसगढ़ की…

The post सात समुंदर पार एनआरआई समुदाय नाचा मनाएगा छत्तीसगढ़ का 21वां स्थापना दिवस: वैश्विक स्तर पर होगा भव्य वर्चुअल आयोजन… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

नाचा के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर होगा लाइव प्रसारण

रायपुर। सात समुुंदर पार लोग भले चले जाएं अपनी मिट्टी की खुशबू उन्हें हमेशा बांधे रखती है। छत्तीसगढ़ की यही खुशबू छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय-नाचा (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) पूरे विश्व में बिखरने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के 21वें स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर नाचा द्वारा अमेरिका से वैश्विक स्तर पर एक भव्य वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। इस वर्चुअल आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उद्देश्यों को बताने के साथ यहां की संस्कृति, भाषा और साहित्य से देश-दुनिया का परिचय कराया जाएगा।

साथ ही छत्तीसगढ़िया समुदाय के सम्मान और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम नाचा के यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/nachaglobal ) और फेसबुक पेज (www.facebook.com/cgnacha ) के माध्यम से एक नवम्बर को भारतीय समय अनुसार सुबह 7 से 9 बजे तक लाइव होगा।  

Loading

The post सात समुंदर पार एनआरआई समुदाय नाचा मनाएगा छत्तीसगढ़ का 21वां स्थापना दिवस: वैश्विक स्तर पर होगा भव्य वर्चुअल आयोजन… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/nri-community-across-seven-seas-to-celebrate-chhattisgarhs-21st-foundation-day-will-be-a-grand-virtual-event-globally/4021/feed/ 0 4021
“नाचा” को मिला ‘ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड ’ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ द ईयर‘: मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई.. http://revoltnewsindia.com/nacha-receives-global-community-oscar-award-organization-of-the-year-congratulations-by-chief-minister-baghel/2535/ http://revoltnewsindia.com/nacha-receives-global-community-oscar-award-organization-of-the-year-congratulations-by-chief-minister-baghel/2535/#respond Tue, 31 Aug 2021 12:27:25 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2535 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्लोबल कम्यूनिटी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर नाचा के सभी सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ समृद्ध संस्कृति और लोक…

The post “नाचा” को मिला ‘ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड ’ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ द ईयर‘: मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई.. appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्लोबल कम्यूनिटी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर नाचा के सभी सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ समृद्ध संस्कृति और लोक परम्पराओं में रचा-बसा प्रदेश है, जिसकी खूबियों को देश-दुनिया तक पहुंचाना हर छत्तीसगढ़िया का गौरव है। नाचा विश्व में छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक वाहक बन रहा है, यह छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है।

रायपुर- उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) को अमेरिका में 10वें वार्षिक ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड समारोह में ‘ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ द ईयर’ से नवाजा गया है। यह कार्यक्रम 28 अगस्त को शिकागो में कई वैश्विक समुदाय के नेताओं और यूएसए राजनेताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्लोबल कम्यूनिटी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर नाचा के सभी सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ समृद्ध संस्कृति और लोक परम्पराओं में रचा-बसा प्रदेश है, जिसकी खूबियों को देश-दुनिया तक पहुंचाना हर छत्तीसगढ़िया का गौरव है। नाचा विश्व में छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक वाहक बन रहा है, यह छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात है।
अमेरिका के वरिष्ठ सांसद (हाउस ऑफ़ रिप्रेंज़ेटेटिव्स) डैनी डेविस ने अंतर्राष्ट्रीय संगठन अमेरिकन मल्टी एथनिक कोएलिशन और मल्टी एथनिक अमेरिकन टास्क फोर्स के साथ सामुदायिक वैश्विक पुरस्कारों को प्रायोजित किया। छत्तीसगढ़ी एनआरआई एसोसिएशन ऑफ द ईयर के तेज विकास को देखते हुए इसका चयन किया है। भारत के बाहर छत्तीसगढ़ विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नाचा की शुरुआत 2017 में शिकागो में हुई थी, और अब यह एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है और राज्य को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ समुदाय का समर्थन करने के लिए कई कार्यक्रमों की मेजबानी करता है।
नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में छत्तीसगढ़ को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्य अथक प्रयास कर रहे हैं। यह पहला पुरस्कार है जो नाचा को यूएसए के वरिष्ठ राजनीतिक नेता से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार सभी स्वयंसेवकों को समर्पित है, जो संगठन की मदद कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ संस्कृति को भारत से बाहर ला रहे हैं। छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय पहचान से राज्य में निवेशकों और पर्यटकों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी।
नाचा के शिकागो कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री दीपाली सरावगी, उपाध्यक्ष सुश्री सोनू जोशी और सुश्री वंदना दडसेना, कोषाध्यक्ष सुश्री रागिनी साहू, संयुक्त सचिव सुश्री शशि साहू, सांस्कृतिक प्रमुख सुश्री खुशबू बंसल, सलाहकार और कार्यकारी अभिजीत जोशी, मुनीश कैस्थ, शंकर फतवानी, सुश्री गीता खेतपाल ब्रजेश साहू प्रशांत गुप्ता, और नाचा के कार्यकारी उपाध्यक्ष तिजेंद्र साहू ने वरिष्ठ राजनेता डैनी के डेविस और एमेक्स लीडरशिप से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

Loading

The post “नाचा” को मिला ‘ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड ’ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ द ईयर‘: मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई.. appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/nacha-receives-global-community-oscar-award-organization-of-the-year-congratulations-by-chief-minister-baghel/2535/feed/ 0 2535
सात समंदर पार से आ रही राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग : संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की श्रीमती दीपाली सरावगी ने ऑनलाईन मंगाई बिहान की राखियां http://revoltnewsindia.com/rajnandgaon-coming-from-across-the-seven-seas/2137/ http://revoltnewsindia.com/rajnandgaon-coming-from-across-the-seven-seas/2137/#respond Thu, 12 Aug 2021 08:49:38 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=2137 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो रही बिहान की धान, बांस, गेंहू, चावल, रखिया बीज से बनी हस्त निर्मित राखियां रायपुर,11अगस्त 2021। राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग अब सात समंदर पार से आ रही…

The post सात समंदर पार से आ रही राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग : संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की श्रीमती दीपाली सरावगी ने ऑनलाईन मंगाई बिहान की राखियां appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो रही बिहान की धान, बांस, गेंहू, चावल, रखिया बीज से बनी हस्त निर्मित राखियां

रायपुर,11अगस्त 2021। राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग अब सात समंदर पार से आ रही है। नार्थ अमेरिकन छत्तीसगढ़ एसोसियेशन शिकागो (नाचा) की संस्थापक श्रीमती दीपाली सरावगी ने अमेरिका के शिकागो शहर से रायपुर में निवास करने वाले अपने भाई स्वप्निल सरावगी को राजनांदगांव बिहान की राखियां राष्ट्रीय ऑनलाईन बाजार प्लेटफार्म अमेजन में उपलब्ध विकल्प के माध्यम से ऑर्डर कर की है। हिन्दू परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई का बहन के प्रति रक्षा का वचन एवं बहन का भाई के प्रति आत्मविश्वास एवं प्रेम की भावना को दर्शाता है। यह खुशी की बात है कि सात समंदर पार बैठी बहन अपने भाई तक अपनी राखी पहुंचाने के लिए बिहान की बहनों द्वारा निर्मित राखी को चुना है। उल्लेखनीय है कि बिहान राजनांदगांव की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित राखियां आज देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर के प्रयासों से स्वसहायता समूह की महिलाएं राखी बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है।
श्रीमती दीपाली सरावगी हर वर्ष भारत में निवास करने वाले अपने परिवार के सदस्यों को ऑनलाइन राखी भेजती है। इस वर्ष वे महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाये परंपरागत हस्त निर्मित राखियां भेजने की इच्छुक थी। नाचा संस्था द्वारा वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तथा यहां की लोक कला एवं संस्कृति का प्रसार कर रही हैं। दीपाली अपने राज्य छत्तीसगढ़ के बिहान समूह की महिलाओं द्वारा धान, बांस, चावल, गेंहू, अरहर, रखिया के बीज,  लौकी बीज, मोती से सजी खूबसूरत राखियों को देखकर बहुत प्रसन्न हुई। दीपाली से संपर्क करने पर कहती है कि वे 2009 से कि श्रीमती दीपाली सरावगी एवं गणेश कर संयुक्त राज्य अमेरिका में निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस स्वसहायता समूह की महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायता करेंगे।
बिहान राजनांदगांव की स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करने पर वे कहती हैं कि इस वर्ष का रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। हम स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनने के प्रयास में प्रतिदिन शहर में जगह-जगह स्टॉल लगाकर हस्त निर्मित राखियों का विक्रय किया जा रहा है और हजारों रूपए की आय अर्जित की जा रही है। साथ ही ऑनलाईन अंतर्राष्ट्रीय बाजार प्लेटफार्म अमेजन पर राखियां पंजीकृत करने के बाद से राज्य ही नहीं देश भर से और आज तो विदेश अमेरिका से भी हमे आर्डर प्राप्त हुआ है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे राज्य और देश-विदेश में रहने वाली बहनें भी ऑनलाईन आर्डर कर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं और सहयोग प्रदान कर रही है।

Loading

The post सात समंदर पार से आ रही राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग : संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की श्रीमती दीपाली सरावगी ने ऑनलाईन मंगाई बिहान की राखियां appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/rajnandgaon-coming-from-across-the-seven-seas/2137/feed/ 0 2137
“छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के जयघोष से गूंजा अमेरिका, NACHA(North America Chhattisgarh Association) ने अमेरिका में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व http://revoltnewsindia.com/america-resounds-with-the-chant-of-chhattisgarh-is-the-best/2077/ http://revoltnewsindia.com/america-resounds-with-the-chant-of-chhattisgarh-is-the-best/2077/#respond Tue, 10 Aug 2021 08:34:24 +0000 https://revoltnewsindia.com/?p=2077 रायपुर 10 अगस्त 2021 अमेरिका में हो रहे भारत दिवस परेड में North America Chhattisgarh Association (नाचा) ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रध्वज तिरंगे के साथ “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”…

The post “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के जयघोष से गूंजा अमेरिका, NACHA(North America Chhattisgarh Association) ने अमेरिका में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर 10 अगस्त 2021 अमेरिका में हो रहे भारत दिवस परेड में North America Chhattisgarh Association (नाचा) ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रध्वज तिरंगे के साथ “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” का जयघोष भी अमरीका में गूंजा।

इंडियन कम्युनिटी आउटरीच (ICO) के सौजन्य से आयोजित सबसे बड़ी भारत दिवस परेड 2021 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व North America Chhattisgarh Association NACHA ने किया है।

बता दें कि शिकागो में भारत के लोगों समूह ने अपने अपने राज्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत दिवस परेड कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमे भारत के सभी राज्यों की अलग अलग झाकियां निकाली गयी जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बना।

छत्तीसगढ़ की समृद्धि को दर्शाते हुए NACHA के द्वारा मिनी रायपुर की झांकी निकली गयी। जिसमेप्रतिक के रूप में घड़ी चौक की घड़ी और आई लव रायपुर की झांकी थी। यह ऐसी प्रतीत हो रही थी जैसे छत्तीसगढ़ और शिकागो की दूरियां ही मिट गई हो।

सात समंदर पार विदेश में रहकर भी NACHA के सदस्य अपनी संस्कृति नहीं भूले। उनका दिल आज भी अपनी मातृभूमि के लिए ही धड़क रहा है। NACHA की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने की सन्देश पूरी दुनिया को दे रही है। साथ ही गले मे कटली मोहर,कान में खुटी,हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी चुरिअ, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा,प्रेम व्यक्त कर रही है। यह दृश्य सभी प्रदेशवासियों के लिए मनमोहक था।

Loading

The post “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के जयघोष से गूंजा अमेरिका, NACHA(North America Chhattisgarh Association) ने अमेरिका में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/america-resounds-with-the-chant-of-chhattisgarh-is-the-best/2077/feed/ 0 2077