“छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के जयघोष से गूंजा अमेरिका, NACHA(North America Chhattisgarh Association) ने अमेरिका में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

SHARE THE NEWS

रायपुर 10 अगस्त 2021 अमेरिका में हो रहे भारत दिवस परेड में North America Chhattisgarh Association (नाचा) ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रध्वज तिरंगे के साथ “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” का जयघोष भी अमरीका में गूंजा।

इंडियन कम्युनिटी आउटरीच (ICO) के सौजन्य से आयोजित सबसे बड़ी भारत दिवस परेड 2021 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व North America Chhattisgarh Association NACHA ने किया है।

बता दें कि शिकागो में भारत के लोगों समूह ने अपने अपने राज्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत दिवस परेड कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमे भारत के सभी राज्यों की अलग अलग झाकियां निकाली गयी जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बना।

छत्तीसगढ़ की समृद्धि को दर्शाते हुए NACHA के द्वारा मिनी रायपुर की झांकी निकली गयी। जिसमेप्रतिक के रूप में घड़ी चौक की घड़ी और आई लव रायपुर की झांकी थी। यह ऐसी प्रतीत हो रही थी जैसे छत्तीसगढ़ और शिकागो की दूरियां ही मिट गई हो।

सात समंदर पार विदेश में रहकर भी NACHA के सदस्य अपनी संस्कृति नहीं भूले। उनका दिल आज भी अपनी मातृभूमि के लिए ही धड़क रहा है। NACHA की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने की सन्देश पूरी दुनिया को दे रही है। साथ ही गले मे कटली मोहर,कान में खुटी,हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी चुरिअ, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा,प्रेम व्यक्त कर रही है। यह दृश्य सभी प्रदेशवासियों के लिए मनमोहक था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *