रायपुर, 25 अगस्त 2021 आज नगर पालिक निगम रायपुर स्थित एनयूएलएम और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्ट्रीट फूड वेंडर्स की क्लीन स्ट्रीट फूड हब के विजन पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला नगर निगम के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में रखा गया था जहां नगर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर के मुख्य अतिथि थे । इस कार्यशाला में 50 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को क्लीनिंग,हाईजीन एवं बिजनेस ग्रोथ को लेकर प्रशिक्षण दिया गया ।
महापौर एजाज ढेबर ने आयोजन के समापन पर सभी स्ट्रीट फूड वेंडर्स को हाईजीन किट का वितरण किया। महापौर ने कार्यशाला में उपस्थित सभी स्ट्रीट फूड वेंडर्स से निर्धारित मापदंड का पूर्ण पालन करने का आव्हान किया है। समापन अवसर पर नगर निगम के एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम विभार, निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, एनयूएलएम की प्रभारी अधिकारी कृष्णा खटीक,प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन मुम्बई एवं छत्तीसगढ़ के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।