रायपुर। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल द्वारा उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रु में सिलेंडर उपलब्ध कराने वाले बयान पर राज्य में राजनैतिक जुबानी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने इस बयान के जवाब में राज्य सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए गए थे, जो अब रद्दी की टोकरी में डाला जा रहा है, जनघोषणा पत्र के वादे से मुकरने का काम कर रही छत्तीसगढ़ सरकार।
इन आरोपों का पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा की “पर उपदेश कुशल बहुतेरे”, बीजेपी के नेता अगर इस तरह आरोप लगाने के बजाए केंद्र के मोदी शासन से राज्य के योजनाओं की राशि उपलब्ध करने की बात कहते तो राज्य का कुछ भला हो जाता। आगे सीएम बघेल ने कहा की दूसरों को कहने से अच्छा, खुद करके देंखे। वही उत्तराखंड में की गई जनघोषणाओं के बारे में यह बात स्पष्ट किया की राज्य के भौगोलिक परिस्थिति और नागरिकों की आवश्यकताओ के अनुरूप योजनाओं की घोषणा की गई है।