रायपुर । दिल्ली से रायपुर लौटने पर सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत हुआ समर्थकों ने सीएम भूपेश का गर्मजोशी से वेलकम किया। कार्यकर्ताओं की जोश देखकर भूपेश खिलखिला उठे। उनके चेहरे की चमक देखते ही बन रहा था. कार्यकर्ताओं की जोश और अभिवादन के बाद सीएम भूपेश मीडिया से मुखातिब हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारे से पूरा रायपुर एयरपोर्ट गूंज रहा था ।
सीएम भूपेश के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट में मौजूद रहे। हाथों में तख्ती लेकर कार्यकर्ता जोर-जोर से नारे लगाते नजर आये । हालांकि कड़ी सुरक्षा की वजह से सीएम बघेल कार्यकर्ताओं से मिल नहीं सके, लेकिन उन्होंने उनके अभिवादन प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आज दोपहर दिल्ली दौरे से वापस लौटे। इस दौरान सीएम बघेल के साथ 46 विधायक और महापौर, निगम मंडल के अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता भी रायपुर पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
आलाकमान से की विकास मुद्दों पर चर्चा
बता दें कि कल दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच लंबी बैठक हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ की योजनाओं सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। खासकर के छत्तीसगढ़ के विकास पर बात हुई है। इसके बाद सीएम बघेल ने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने के लिए न्योता दिया। जिसपर राहुल गांधी ने इस न्योते को सहर्ष स्वीकार किया।
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
सीएम बघेल ने बताया कि राहुल गांधी दो दिन छत्तीसगढ़ के रहेंगे और विकास मॉडल को देखेंगे और छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर पूरे हिंदुस्तान में जायेंगे। किसानों, आदिवासियों के लिए, महिलाओ के लिए, युवाओं के लिए ग़रीबो यहाँ के विकास के लिए उद्योग के लिए व्यापार जगत जो काम किया है। सारे विकास कार्यो को पूरा समय देंगे। राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे में बस्तर का दौर भी करेंगे और आदिवासी, किसानों, महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे । सीएम बघेल ने बताया कि कोरोना काल में दो साल ऐसे ही निकल गया । उन्होंने बताया कि राहुल गांधी जी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे इस दौरान वह बस्तर भी जाएंगे।