विपक्ष के वार पर सीएम बघेल का पलटवार कहा, भाजपा के चिंतन शिविर में 15 साल के ‘कुशासन’ की हो रही है चर्चा

SHARE THE NEWS

• सीएम बघेल ऐतिहासिक महत्त्व की भूमि के दौरे पर

• भूमिहीन किसानों की पंजीयन आज से शुरू

• भाजपा के चिंता शिविर में रमन सिंह का घेराव

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह मध्य प्रदेश के अमरकंटक के लिए हुए रवाना हुए। सीएम ने दौरे को लेकर कहा कि मैं राजमेयगढ़ जा रहा हूं । ऐतिहासिक महत्त्व की भूमि है, हमारे लिए भी महत्वपूर्ण जगह है । उन्होंने बताया कि यह दो दिन का दौरा है।
सीएम बघेल ने अमरकंटक रवाना होने से पहले पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की । उन्होंने बीजेपी के संवाद नही होने के जवाब पर कहा कि भाजपा के चिंतन शिविर में 15 साल के ‘कुशासन’ की चर्चा हो रही है और उस शिविर में रमन सिंह को घेरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ‘चर्च’ बीजेपी के शासन काल में बने हैं। हम सर्वधर्म समभाव वाले लोग हैं. जहां जिस समुदाय की संख्या ज्यादा होगी, वहां उनके धार्मिक स्थल बनाए जाते हैं।

पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम जाहिर की चिंता

लगातार पेट्रोल- डीजल और बढ़ते गैस के दाम पर कहा कि पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत को 884.50 रुपये की वृद्धि की है । घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी है। नई दरें बुधवार से प्रभावी होंगे। इस पर सीएम ने कहा- लोग, अब हेमा जी और स्मृति जी को खोज रहे हैं, कि कब ये गैस सिलिंडर लेकर सड़कों पर बैठेंगी । इनको नियंत्रण करना नहीं आ रहा है, जो बना हुआ है, उसे बेचने का काम कर रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग, आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनकी गणना एप के जरिए की जाएगी।

राहुल गांधी का दौरा तय नहीं

सीएम ने कहा कि प्रदेश में भूमिहीन किसानों के लिए भी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं, आज से इसका पंजीयन शुरू होगा । जब उनसे राहुल गांधी के दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में दौरा अभी तय नहीं है। सीएम ने बताया कि राहुल गांधी ने दौरे के आमंत्रण स्वीकार कर लिया है लेकिन आने की तारीख अभी तय नहीं हुई है ।


Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *