महापौर एजाज ढेबर Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/महापौर-एजाज-ढेबर/ News for India Tue, 22 Mar 2022 13:42:08 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png महापौर एजाज ढेबर Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/महापौर-एजाज-ढेबर/ 32 32 174330959 गर्मी में पानी की समस्या हुई तो लगाएं मोबाईल, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान http://revoltnewsindia.com/if-there-is-a-problem-of-water-in-summer-then-install-mobile-solution-will-be-done-within-24-hours/7192/ http://revoltnewsindia.com/if-there-is-a-problem-of-water-in-summer-then-install-mobile-solution-will-be-done-within-24-hours/7192/#respond Tue, 22 Mar 2022 13:42:01 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7192 00 21 अधिकारियों के नम्बर जारी रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा गर्मियों में नागरिकों को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज इस सम्बंध…

The post गर्मी में पानी की समस्या हुई तो लगाएं मोबाईल, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

00 21 अधिकारियों के नम्बर जारी

रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा गर्मियों में नागरिकों को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज इस सम्बंध में बैठक लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए। निगम के 21 अधिकारियों को पेयजल की हर समस्या से निपटने के लिए जिम्मेदारी देकर उनके मोबाईल नंबर भी सार्वजनिक किये गये है। साथ ही नागरिक निदान 1100 में संपर्क कर पानी की समस्या की शिकायत दर्ज करवा सकते है। इन सभी 21 अधिकारियों के निर्देष दिये गये है कि 24 घंटे के भीतर पेयजल संबंधी शिकायत को दूर किया जाये।

निगम के सभी दस जोनों के 19 अभियंताओं समेत निगम मुख्यालय के दो अधिकारियों को पेयजल की किसी भी समस्या से निपटने के जिम्मेदारी देते हुए उनके नाम और नम्बर सार्वजनिक किए गए हैं। नागरिकों अपने जोनों के अधिकारियों के नम्बर पर सम्पर्क कर पेयजल की समस्या को दूर करने के सम्पर्क कर सकते हैं।

उनके नाम व मोबाईल नंबर जोन क्रमांक 1 के गजाराम कंवर, सहायक अभियंता, मो. नं. 9826206414, सागर ठाकुर, उप अभियंता, मो. नं. 9669458372, जोन क्रमांक 2 के शत्रुघन देशलहरे, सहायक अभियंता, मो. नं. 7970003229, सतीश पटेल उप अभियंता, मो. नं. 7828094749, जोन क्रमांक 3 के सुशील मोडेस्टर, सहायक अभियंता, मो. नं. 9926973174, रवि साहू उप अभियंता, मो. नं.9669424062, जोन क्रमांक 4 के द्रोणी कुमार पैकरा, सहायक अभियंता, मो. नं.9926918382, गोपाल प्रधान, उप अभियंता मो. नं. 8085787591, जोन क्रमांक 5 के कमलेश मिथलेश, सहायक अभियंता, मो. नं. 9425201179, अंकुर मिश्रा, उप अभियंता मो. नं. 7587471726, जोन क्रमांक 6 के गिलहरे, सहायक अभियंता, मो. नं. 9302656349, सुधीर भट्ट, उपअभियंता, मो. नं. 7879136449, जोन क्रमांक 7 के गोविंद बंजारे, सहायक अभियंता , मो. नं. 9926781512, जोन क्रमांक 8 के पी.डी. घृतलहरे सहायक अभियंता, मो. नं. 7415004870, विक्रम सिंह ठाकुर उपअभियंता, मो. नं. 9669458372, जोन क्रमांक 9 के इन्द्रकुमार चन्द्राकर सहायक अभियंता, मो. नं. 9425506358, जयनंदन डहरिया, उप अभियंता, मो. नं. 9179865353, जोन क्रमांक 10 के फत्तेलाल साहू, सहायक अभियंता, मो. नं. 9893694793, निवृत्ति परमार, उप अभियंता, मो. नं. 9644743221, मुख्यालय के बी. एल. चन्द्राकर, कार्यपालन अभियंता, मो. नं. 9301953236, पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता, मो. नं. 7970003221 को सार्वजनिक कर दिये है।

महापौर एजाज ढेबर तथा निगमायुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने मंगलवार भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट परिसर में अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए समीक्षा की। करीब 3 घण्टे तक चली इस बैठक में मुख्य अभियंता जल आरके चैबे, कार्यपालन अभियंता जल बद्री चंद्राकर, अमृत मिशन के सहायक अभियंता अंशुल शर्मा और सहायक अभियंता प्रदीप यादव के साथ सभी 10 जोनों के जलप्रदाय विभाग से अभियंता शामिल थे। बैठक में जहां पर भी आगामी गर्मी के समय पर पेयजल की समस्या आ सकती है।

उस पर विशेष चर्चा कर रूपरेखा भी बनाई गई। अमृत मिशन के सहायक अभियंता शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि पानी की टँकीयों के तीन चरणों मे इसपीएशन लेबल जांच की जा चुकी है। लोगों को पर्याप्त पेयजल मिले इसकी तैयारियां कर ली गई है। बैठक में अपर आयुक्त चंद्रवंशी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक पर्याप्त मात्रा में पानी जा सके इसका भी इंतजाम किया जाए।

अफसरों ने कहा कि यदि नलों में प्रेशर से पानी नहीं आ रहा है तो इसका मतलब लोग टुल्लू पम्प से पानी खींच रहे हैं। इस पर चंद्रवंशी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि सभी के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल जलवाहिनियों के माध्यम से भेजा जा रहा है। टुल्लू पम्प से पानी खींचने से दूसरों के हिस्से में पेयजल कम आएगी। अत: टुल्लू पम्पों का उपयोग नहीं किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं गन्दा पानी आ रहा हो तो तत्काल अधिकारियों के नम्बरों पर या निदान 1100 में शिकायत करें। उन्होंने कहा कि महापौर ढेबर और निगम आयुक्त मलिक के निर्देश पर तत्काल नया नल कनेक्शन देने की भी व्यवस्था उपलब्ध है।

Loading

The post गर्मी में पानी की समस्या हुई तो लगाएं मोबाईल, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/if-there-is-a-problem-of-water-in-summer-then-install-mobile-solution-will-be-done-within-24-hours/7192/feed/ 0 7192
स्वच्छता को लेकर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे की नई पहल, अपनी-अपनी गाड़ियों में रखेंगे ‘डस्टबीन’ http://revoltnewsindia.com/new-initiative-of-mayor-ejaz-dhebar-and-chairman-pramod-dubey-regarding-cleanliness-will-keep-dustbins-in-their-vehicles/6991/ http://revoltnewsindia.com/new-initiative-of-mayor-ejaz-dhebar-and-chairman-pramod-dubey-regarding-cleanliness-will-keep-dustbins-in-their-vehicles/6991/#respond Mon, 14 Mar 2022 11:25:42 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6991 रायपुर। सड़क पर चलते हुए कार का शीशा नीचे कर चिप्स का रैपर छोड़ना या दरवाजा खोलकर कचरा सामान फेंकना जैसी लोगों की आदतें यहां आम हैं। केवल घर को…

The post स्वच्छता को लेकर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे की नई पहल, अपनी-अपनी गाड़ियों में रखेंगे ‘डस्टबीन’ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। सड़क पर चलते हुए कार का शीशा नीचे कर चिप्स का रैपर छोड़ना या दरवाजा खोलकर कचरा सामान फेंकना जैसी लोगों की आदतें यहां आम हैं। केवल घर को ही साफ रखने और शहर को कूड़ादान समझने की मानसिकता को खत्म करने निगम के जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर आगे आकर पहल करने जा रहे हैं।

महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने अपनी-अपनी गाड़ियों में डस्टबिन रखने की शुरुआत कर दी है। अब वे कार का कचरा बाहर नहीं फेकेंगे बल्कि डस्टबिन में डालेंगे और बाद में उसे निर्धारित स्थान पर फेंकेंगे ताकि सड़क पर कचरा न फैले। कमिश्नर प्रभात मलिक भी अपनी गाड़ी में हमेशा डस्टबिन रखकर संदेश देंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में टॉप-3 में आने के लिए निगम के अमले ने तैयारी शुरू कर दी है। रायपुर निगम ने सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग के लिए के शहर के सभी मुक्कड़ खत्म कर दिए गए हैं। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कलेक्ट किया जा रहा है। सरोना के ट्रंचिंग ग्राउंड पर कचरे को साइंटिफिक तरीके से नष्ट करने की प्रक्रिया भी चालू हो चुकी है। ऐसी बड़ी सुविधा और काम जिनकी वजह से रायपुर के नंबर कम हो रहे थे, उसे लगभग पूरा कर लिया गया है।

छोटे डस्टबिन से बड़ा अभियान
महापौर, सभापति सभी एमआईसी सदस्य और निगम कमिश्नर, अपर आयुक्त, जोन कमिश्नर समेत जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी गाड़ियों में एक छोटा डस्टबिन रखेंगे। यह निगम का बड़ा अभियान होगा। आम लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वे साफ-सफाई की छोटी सी छोटी बातों का हमेशा ध्यान रखते हैं। बात चाहे घर की हो या फिर आफिस या गाड़ी पर चलने के दौरान की। लोगों को भी इसकी पहल करनी चाहिए।

नई कार में डस्टबिन अनिवार्य
आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। अब नई सोल्ड कार के साथ डस्टबिन अनिवार्य एसेसरीज के रूप में शामिल किया जा रहा है। यह एसोसिएशन की ओर से दिया जाएगा। सर्विसिंग या रिपेयरिंग के लिए शो रूप आने वाली गाड़ियों में भी डस्टबिन दिया जाएगा। निगम के पदाधिकारियों और अफसरों ने अपनी कार में डस्टबिन रखना शुरू कर दिया है। इसी पहल के बाद आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन ने इसे रायपुर सहित प्रदेशभर में अनिवार्य एसेसरीज के रूप में लागू करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स और एसोसिएशन के पदाधिकारी आज महापौर ढेबर से मिलने जाएंगे।

Loading

The post स्वच्छता को लेकर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे की नई पहल, अपनी-अपनी गाड़ियों में रखेंगे ‘डस्टबीन’ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/new-initiative-of-mayor-ejaz-dhebar-and-chairman-pramod-dubey-regarding-cleanliness-will-keep-dustbins-in-their-vehicles/6991/feed/ 0 6991
रायपुर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे DRM ऑफिस, रेलवे पटरी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने की कार्यवाही स्थगित करने की है मांग… http://revoltnewsindia.com/raipur-mayor-ejaz-dhebar-reached-drm-office-there-is-a-demand-to-postpone-the-process-of-removing-the-slum-on-the-side-of-the-railway-track/6709/ http://revoltnewsindia.com/raipur-mayor-ejaz-dhebar-reached-drm-office-there-is-a-demand-to-postpone-the-process-of-removing-the-slum-on-the-side-of-the-railway-track/6709/#respond Thu, 03 Mar 2022 14:12:57 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6709 रायपुर। विगत कुछ दिनों पहले रेलवे द्वारा रायपुर राजधानी के मंडी गेट में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे लोगो को रेलवे लाइन का विस्तार करने के नाम पर नोटिस…

The post रायपुर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे DRM ऑफिस, रेलवे पटरी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने की कार्यवाही स्थगित करने की है मांग… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। विगत कुछ दिनों पहले रेलवे द्वारा रायपुर राजधानी के मंडी गेट में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे लोगो को रेलवे लाइन का विस्तार करने के नाम पर नोटिस देकर लोगो को हटाया और उनके मकानों को तोड़ा गया था जिसके बाद तत्काल प्रभाव से महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे और रेलवे द्वारा की जा रही कार्यवाही को रोकवाया था।

वही आज महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा डीआरएम ऑफिस पहुंचे और रेलवे डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता से मुलाकात कर मार्च तक का समय मांगा है वही DRM सुंदर गुप्ता ने भी इसमें अपनी सहमति जाहिर को और मार्च तक रेलवे द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने का आश्वश्सन भी दिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेंबर ने कहा की मंडी गेट में नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत रेलवे लाईन के किनारे वर्षों से काबिज लोगों को रेलवे लाईन विस्तार अंतर्गत नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही रेलवे द्वारा की जा रही है इस विषय में स्थानीय जनप्रनिधियों द्वारा निगम कार्यालय में उपस्थित होकर एवं मुझसे भी संपर्क कर लगातार व्यवस्थापन किये जाने तथा मुआवजे हेतु माग की जा रही है जिसकी मांग को लेकर आज हम DRM से मुलाकात की है।

महापौर ने कहा कि वर्तमान में बच्चों की दसवीं और बारहवीं की एग्जाम चल रहे हैं बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा ना है जिसको लेकर DRM से हमने मार्च तक का समय मांगा है और कहा है कि मार्च के महीने में आप कोई भी घर में तोड़फोड़ नहीं करेंगे इस पर डीआरएम ने समर्थन भी दिया है साथ ही रेलवे द्वारा तोड़े जा रहे 270 परिवारों को मुवावजा की भी मांग की है।

इस अवसर पर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, एमईसी सदस्य और पार्षदगण उपस्थित रहे।

Loading

The post रायपुर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे DRM ऑफिस, रेलवे पटरी के किनारे झुग्गी-झोपड़ी को हटाने की कार्यवाही स्थगित करने की है मांग… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/raipur-mayor-ejaz-dhebar-reached-drm-office-there-is-a-demand-to-postpone-the-process-of-removing-the-slum-on-the-side-of-the-railway-track/6709/feed/ 0 6709
महापौर एजाज़ ढेबर ने एयरपोर्ट में राहुल गांधी का किया स्वागत… http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-welcomes-rahul-gandhi-at-the-airport/5978/ http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-welcomes-rahul-gandhi-at-the-airport/5978/#respond Thu, 03 Feb 2022 16:11:06 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5978 रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सासंद राहुल गांधी छत्तीसगढ़वासियों को सौगातों की झड़ी लगाने राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान नया रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचने पर महापौर एजाज ढेबर…

The post महापौर एजाज़ ढेबर ने एयरपोर्ट में राहुल गांधी का किया स्वागत… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सासंद राहुल गांधी छत्तीसगढ़वासियों को सौगातों की झड़ी लगाने राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान नया रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचने पर महापौर एजाज ढेबर ने वरिष्ठ नेता का स्वागत किया। वहीं राहुल गांधी ने शहर में कराये जा रहे विकास कार्यों को लेकर जमकर तारीफ भी की।

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को पुष्प अर्पित करते गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। महापौर के समर्थक हजारों की संख्या में वरिष्ठ नेता का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। साथ ही सड़क के दोनों किनारे उनका अभिवादन भी करते दिखे।

Loading

The post महापौर एजाज़ ढेबर ने एयरपोर्ट में राहुल गांधी का किया स्वागत… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-ejaz-dhebar-welcomes-rahul-gandhi-at-the-airport/5978/feed/ 0 5978
‘जीत तभी होती है, जब ठान ली जाती है‘ http://revoltnewsindia.com/victory-comes-only-when-determination-is-made/5126/ http://revoltnewsindia.com/victory-comes-only-when-determination-is-made/5126/#respond Mon, 27 Dec 2021 12:23:30 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5126 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता शुरूप्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है : संसदीय सचिव…

The post ‘जीत तभी होती है, जब ठान ली जाती है‘ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता शुरू
प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है : संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

रायपुर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज राजधानी के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 1300 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में 16 प्रकार की खेल विधाएं होंगी। प्रतियोगिता 14 वर्ष और 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बालक और बालिकाओं के लिए आयोजित की गई है।

विकास उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के बाद ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। शभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर एजाज ढेबर ने की। इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, आयुक्त शम्मी आबिदी, वार्ड पार्षद प्रकाश जगत सहित शिक्षक, प्रशिक्षक, कोच और खिलाड़ी उपस्थित थे।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के महत्व को हमें भूलना नहीं चाहिए। जीवन में खेलकूद का महत्व पढ़ाई-लिखाई के साथ आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। खेलकूद से शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है।

खेलकूद न केवल मनोरंजन करते हैं, अपितु स्वास्थ्य को उत्तम भी बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ्य रहेंगे, तो पढ़ाई-लिखाई में अच्छे से मन लगेगा। उपाध्याय ने कहा कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की सभी गतिविधियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान विद्यार्थी जहां खेलकूद की गतिविधियों में आगे रहते हैं, वहीं उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, गायन की प्रतिभा भी निखरती हैं।

बच्चों में बौद्धिक तर्कशक्ति एवं विश्लेषणात्मक क्षमता भी बहुत कूट-कूट कर भरी है, जो प्रश्न मंच, वाद-विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से पता चलता है। उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य में एकलव्य विद्यालयों के बच्चों के लिए क्रीड़ा प्रतियोगिताएं शुरू की गई। वर्ष 2019-20 में एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में कुल 34 पदक जीते, जिसमें 10 स्वर्ण, 17 रजत और 7 कांस्य पदक प्राप्त किए यह अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में लगभग 15 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

महापौर एजाज ढेबर ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

महापौर ने कहा कि प्रतियोगिता में बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ ही संस्कृति को बचाने पर भी ध्यान दिया गया है। भविष्य में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘‘हार जब होती है, जब मान ली जाती है, जीत तभी होती है, जब ठान ली जाती है‘‘।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग की आयुक्त शम्मी आबिदी ने प्रतियोगिता के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिसमें बस्तर संभाग में 29, सरगुजा संभाग में 21, बिलासपुर संभाग में 11, दुर्ग और रायपुर संभाग में 5-5 विद्यालय हैं इनमें 10 कन्या, 6 बालक और 55 सह-शिक्षा विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययन होता है।

प्रत्येक कक्षा में 60-60 सीट स्वीकृत हैं। वर्तमान में 15 हजार 581 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन विद्यालयों में जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जिला स्तर पर कराई जाती है। कोविड-19 के कराण वर्ष 2020-21 में प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया। उसके पूर्व वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय पर खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता भोपाल-मध्यप्रदेश में संपन्न हुई थी, इसमें छत्तीसगढ़ से विभिन्न विधाओं में कुल 268 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से 116 विद्यार्थी (98 बालक एवं 18 बालिकाएं) विजयी हुए थे।

इन विद्यार्थियों ने 16 स्वर्ण, 17 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया था। इस वर्ष यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर, जिला स्तर पर और संभाग स्तर पर आयोजित हुई। संभाग स्तर पर चयनित विद्यार्थी आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बैंडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्ड़ी, खो-खो, तैराकी, ताईक्वांडों, वालीबॉल, तीरंदाजी, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत संगीत, नृत्य और बौद्धिक प्रतियोगिता के अंतर्गत तात्कालीक भाषण, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्न मंच, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।

Loading

The post ‘जीत तभी होती है, जब ठान ली जाती है‘ appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/victory-comes-only-when-determination-is-made/5126/feed/ 0 5126
राजधानी के प्रथम नागरिक “महापौर एजाज ढेबर” की स्वक्षता के प्रति जागरूकता को लेकर अनूठी पहल… http://revoltnewsindia.com/unique-initiative-regarding-the-awareness-of-the-first-citizen-of-the-capital-mayor-ejaz-dhebar/4796/ http://revoltnewsindia.com/unique-initiative-regarding-the-awareness-of-the-first-citizen-of-the-capital-mayor-ejaz-dhebar/4796/#respond Sat, 04 Dec 2021 08:32:11 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4796 आज राजधानी रायपुर में महापौर ने स्वक्षता को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए स्वयं ही कचरा गाड़ी चलाकर गीला कचरा और सूखा कचरा कैसे डालना है इसकी जानकारी…

The post राजधानी के प्रथम नागरिक “महापौर एजाज ढेबर” की स्वक्षता के प्रति जागरूकता को लेकर अनूठी पहल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

आज राजधानी रायपुर में महापौर ने स्वक्षता को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए स्वयं ही कचरा गाड़ी चलाकर गीला कचरा और सूखा कचरा कैसे डालना है इसकी जानकारी देते नजर आए…

देखिए वीडियो…

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने ग्लब्स पहनकर सफाई मित्र के ड्रेस कोड में वार्ड 46 के मोहल्लों में घर-घर जाकर रहवासियों से कचरा लेकर सफाई वाहन में डाला एवं सभी से सूखा गीला कचरा सफाई मित्र को पृथक डस्टबिन में देने का आव्हान कर दिया स्वच्छता का सकारात्मक संदेश

रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 के तहत आने वाले नेहरू नगर, मालवीय रोड, राजीव आवास योजना आवासीय परिसर लाल गंगा परिसर के पीछे, हनुमान नगर बस्ती सहित वार्ड 46 के तहत आने वाले विभिन्न मोहल्लों के क्षेत्र में

नगर निगम सफाई मित्र के ड्रेस कोड में ग्लब्स पहनकर सफाई वाहन स्वयं चलाकर घर – घर पहुंचकर वार्ड के रहवासियों से डस्टबिन हाथ में लेकर निगम के सफाई वाहन में सूखा एवं गीला कचरा डाला एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने अभियान चलाकर समस्त लोगों को स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया।

महापौर ढेबर ने नागरिकों से घर एवं दुकान का कचरा प्रतिदिन नियमित निगम के सफाई मित्र को डस्टबिन में सूखा एवं गीला कचरा रखकर पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर देने एवं कचरा किसी भी हालत में सड़क, नाली, तालाब में नहीं डालने एवं अपने मोहल्ले, वार्ड सहित राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पूरे देश में प्रथम स्थान दिलवाने में सहभागिता दर्ज करवाने का नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से आव्हान किया।

महापौर एजाज ढेबर ने घर एवं दुकान के डस्टबिन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, ताकि कचरा घर – दुकान से लेकर निगम के सफाई वाहन में सफाई मित्र द्वारा डाले जाने के मध्य गिरने ना पाये एवं सड़क पर गिरकर फैलने ना पाये।

महापौर ढेबर ने सभी सफाई मित्रों को राजधानी शहर को विशेषकर कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वच्छ रखने देवदूत जैसा कार्य करने पर एक बार फिर सराहा एवं सभी सफाई मित्रों को सफाई वाहन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, जिससे कचरा किसी भी स्थिति में सड़क पर सफाई वाहन से गिरने ना पाये एवं सड़क पर गन्दगी ना फैलने पाये।

महापौर एजाज ढेबर ने लोगों से पॉलीथिन कचरा सड़क, नाली, तालाब आदि में ना डालकर अलग से निगम सफाई मित्र को देकर पॉलीथिन कचरे पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया।

इस दौरान नगर निगम के एल्डरमेन शमसुल हसन नम्मू भाई सहित नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 के जोन कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी, जोन स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर सहित सम्बंधित निगम अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र कामगारगण उपस्थित थे।

Loading

The post राजधानी के प्रथम नागरिक “महापौर एजाज ढेबर” की स्वक्षता के प्रति जागरूकता को लेकर अनूठी पहल… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/unique-initiative-regarding-the-awareness-of-the-first-citizen-of-the-capital-mayor-ejaz-dhebar/4796/feed/ 0 4796