रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सासंद राहुल गांधी छत्तीसगढ़वासियों को सौगातों की झड़ी लगाने राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान नया रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचने पर महापौर एजाज ढेबर ने वरिष्ठ नेता का स्वागत किया। वहीं राहुल गांधी ने शहर में कराये जा रहे विकास कार्यों को लेकर जमकर तारीफ भी की।
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को पुष्प अर्पित करते गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। महापौर के समर्थक हजारों की संख्या में वरिष्ठ नेता का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। साथ ही सड़क के दोनों किनारे उनका अभिवादन भी करते दिखे।
542 Views, 2