रायपुर नगर निगम Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/रायपुर-नगर-निगम/ News for India Tue, 22 Mar 2022 13:42:08 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png रायपुर नगर निगम Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/रायपुर-नगर-निगम/ 32 32 174330959 गर्मी में पानी की समस्या हुई तो लगाएं मोबाईल, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान http://revoltnewsindia.com/if-there-is-a-problem-of-water-in-summer-then-install-mobile-solution-will-be-done-within-24-hours/7192/ http://revoltnewsindia.com/if-there-is-a-problem-of-water-in-summer-then-install-mobile-solution-will-be-done-within-24-hours/7192/#respond Tue, 22 Mar 2022 13:42:01 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7192 00 21 अधिकारियों के नम्बर जारी रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा गर्मियों में नागरिकों को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज इस सम्बंध…

The post गर्मी में पानी की समस्या हुई तो लगाएं मोबाईल, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

00 21 अधिकारियों के नम्बर जारी

रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा गर्मियों में नागरिकों को भरपूर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज इस सम्बंध में बैठक लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए। निगम के 21 अधिकारियों को पेयजल की हर समस्या से निपटने के लिए जिम्मेदारी देकर उनके मोबाईल नंबर भी सार्वजनिक किये गये है। साथ ही नागरिक निदान 1100 में संपर्क कर पानी की समस्या की शिकायत दर्ज करवा सकते है। इन सभी 21 अधिकारियों के निर्देष दिये गये है कि 24 घंटे के भीतर पेयजल संबंधी शिकायत को दूर किया जाये।

निगम के सभी दस जोनों के 19 अभियंताओं समेत निगम मुख्यालय के दो अधिकारियों को पेयजल की किसी भी समस्या से निपटने के जिम्मेदारी देते हुए उनके नाम और नम्बर सार्वजनिक किए गए हैं। नागरिकों अपने जोनों के अधिकारियों के नम्बर पर सम्पर्क कर पेयजल की समस्या को दूर करने के सम्पर्क कर सकते हैं।

उनके नाम व मोबाईल नंबर जोन क्रमांक 1 के गजाराम कंवर, सहायक अभियंता, मो. नं. 9826206414, सागर ठाकुर, उप अभियंता, मो. नं. 9669458372, जोन क्रमांक 2 के शत्रुघन देशलहरे, सहायक अभियंता, मो. नं. 7970003229, सतीश पटेल उप अभियंता, मो. नं. 7828094749, जोन क्रमांक 3 के सुशील मोडेस्टर, सहायक अभियंता, मो. नं. 9926973174, रवि साहू उप अभियंता, मो. नं.9669424062, जोन क्रमांक 4 के द्रोणी कुमार पैकरा, सहायक अभियंता, मो. नं.9926918382, गोपाल प्रधान, उप अभियंता मो. नं. 8085787591, जोन क्रमांक 5 के कमलेश मिथलेश, सहायक अभियंता, मो. नं. 9425201179, अंकुर मिश्रा, उप अभियंता मो. नं. 7587471726, जोन क्रमांक 6 के गिलहरे, सहायक अभियंता, मो. नं. 9302656349, सुधीर भट्ट, उपअभियंता, मो. नं. 7879136449, जोन क्रमांक 7 के गोविंद बंजारे, सहायक अभियंता , मो. नं. 9926781512, जोन क्रमांक 8 के पी.डी. घृतलहरे सहायक अभियंता, मो. नं. 7415004870, विक्रम सिंह ठाकुर उपअभियंता, मो. नं. 9669458372, जोन क्रमांक 9 के इन्द्रकुमार चन्द्राकर सहायक अभियंता, मो. नं. 9425506358, जयनंदन डहरिया, उप अभियंता, मो. नं. 9179865353, जोन क्रमांक 10 के फत्तेलाल साहू, सहायक अभियंता, मो. नं. 9893694793, निवृत्ति परमार, उप अभियंता, मो. नं. 9644743221, मुख्यालय के बी. एल. चन्द्राकर, कार्यपालन अभियंता, मो. नं. 9301953236, पद्माकर श्रीवास, सहायक अभियंता, मो. नं. 7970003221 को सार्वजनिक कर दिये है।

महापौर एजाज ढेबर तथा निगमायुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने मंगलवार भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट परिसर में अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए समीक्षा की। करीब 3 घण्टे तक चली इस बैठक में मुख्य अभियंता जल आरके चैबे, कार्यपालन अभियंता जल बद्री चंद्राकर, अमृत मिशन के सहायक अभियंता अंशुल शर्मा और सहायक अभियंता प्रदीप यादव के साथ सभी 10 जोनों के जलप्रदाय विभाग से अभियंता शामिल थे। बैठक में जहां पर भी आगामी गर्मी के समय पर पेयजल की समस्या आ सकती है।

उस पर विशेष चर्चा कर रूपरेखा भी बनाई गई। अमृत मिशन के सहायक अभियंता शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि पानी की टँकीयों के तीन चरणों मे इसपीएशन लेबल जांच की जा चुकी है। लोगों को पर्याप्त पेयजल मिले इसकी तैयारियां कर ली गई है। बैठक में अपर आयुक्त चंद्रवंशी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक पर्याप्त मात्रा में पानी जा सके इसका भी इंतजाम किया जाए।

अफसरों ने कहा कि यदि नलों में प्रेशर से पानी नहीं आ रहा है तो इसका मतलब लोग टुल्लू पम्प से पानी खींच रहे हैं। इस पर चंद्रवंशी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि सभी के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल जलवाहिनियों के माध्यम से भेजा जा रहा है। टुल्लू पम्प से पानी खींचने से दूसरों के हिस्से में पेयजल कम आएगी। अत: टुल्लू पम्पों का उपयोग नहीं किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं गन्दा पानी आ रहा हो तो तत्काल अधिकारियों के नम्बरों पर या निदान 1100 में शिकायत करें। उन्होंने कहा कि महापौर ढेबर और निगम आयुक्त मलिक के निर्देश पर तत्काल नया नल कनेक्शन देने की भी व्यवस्था उपलब्ध है।

Loading

The post गर्मी में पानी की समस्या हुई तो लगाएं मोबाईल, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/if-there-is-a-problem-of-water-in-summer-then-install-mobile-solution-will-be-done-within-24-hours/7192/feed/ 0 7192
खुशियां बांटने से जीवन में भरते हैं खुशियों  के रंग: भूपेश बघेल http://revoltnewsindia.com/sharing-happiness-fills-colors-of-happiness-in-life-bhupesh-baghel/7103/ http://revoltnewsindia.com/sharing-happiness-fills-colors-of-happiness-in-life-bhupesh-baghel/7103/#respond Fri, 18 Mar 2022 11:00:57 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7103 पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मनाएं रंगों का पर्व होली, मुख्यमंत्री शामिल हुए नगर निगम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में महापौर ने गोबर से बने गुलाल का तिलक लगाकर मुख्यमंत्री को दी…

The post खुशियां बांटने से जीवन में भरते हैं खुशियों  के रंग: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

पुराने गिले-शिकवे भुलाकर मनाएं रंगों का पर्व होली, मुख्यमंत्री शामिल हुए नगर निगम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में महापौर ने गोबर से बने गुलाल का तिलक लगाकर मुख्यमंत्री को दी होली की शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार शाम को रंगों के पर्व होली के अवसर पर राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने निगम परिवार द्वारा आयोजित समारोह में प्रदेशवासियों, निगम के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, सफाई कामगारों को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

महापाैर एजाज ढेबर ने गौठान में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गोबर से बने गुलाल से तिलक लगाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। पुराने गिले-शिकवे भुलाकर सभी इस त्यौहार को मिल-जुलकर मनाते हैं, तभी जीवन में खुशियों के रंग चढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान शहर में सौहार्द्रपूर्ण अच्छा वातावरण रहे, बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मिलकर इस पर्व को मनाएं और आपस में होली की खुशियां बांटे।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम के महापौर से कहा कि होली के पर्व के दौरान शहर की साफ-सफाई और पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुचारू रखने की जरूरत है। क्योंकि इस पर्व में सबसे ज्यादा उपयोग पानी का होता है। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम के अनेक पदाधिकारी, पार्षद और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Loading

The post खुशियां बांटने से जीवन में भरते हैं खुशियों  के रंग: भूपेश बघेल appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/sharing-happiness-fills-colors-of-happiness-in-life-bhupesh-baghel/7103/feed/ 0 7103
नगर निगम के बजट में महापाैर एजाज ढेबर ने खाेला सुविधाओं का पिटारा… http://revoltnewsindia.com/in-the-budget-of-the-municipal-corporation-mayor-ejaz-dhebar-opened-a-box-of-facilities/7059/ http://revoltnewsindia.com/in-the-budget-of-the-municipal-corporation-mayor-ejaz-dhebar-opened-a-box-of-facilities/7059/#respond Tue, 15 Mar 2022 15:45:47 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=7059 रायपुर। नगर निगम का वर्ष 2022-23 का अनुमानित बजट महापौर एजाज़ ढेबर ने आज पेश। इसमें रायपुर वासियाें के लिए सुविधाओं का पिटारा खाेला गया है। बजट में संतुलित विकास…

The post नगर निगम के बजट में महापाैर एजाज ढेबर ने खाेला सुविधाओं का पिटारा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। नगर निगम का वर्ष 2022-23 का अनुमानित बजट महापौर एजाज़ ढेबर ने आज पेश। इसमें रायपुर वासियाें के लिए सुविधाओं का पिटारा खाेला गया है। बजट में संतुलित विकास पर जोर दिया गया है। कोई बड़े वादे नहीं किए गए हैं। पुराने या हाल ही में शुरु हुए कार्यों के क्रियान्वयन पर बल दिया गया है।

बजट में बताया गया है कि रायपुर शहर की लाइफ लाइन खारून नदी के शुद्धिकरण की दिशा में बड़ी पहल होगी। लघु व्यवसायियों के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। शहर को टैंकर मुक्त किया जाएगा। निगम के सभी 10 जोन में एम्बूलेंस की व्यवस्था की जाएगी। मुक्ति धामों में अंतिम संस्कार हेतु निम्न आय वर्ग के लोगों को निशुल्क गौ काष्ठ उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 80 क्लीनिक खोले जाएंगे।

ये हैं वादे किए गए बजट में
1. रायपुर की जीवनदाायिनी खारुन नदी के शुद्धिकरण का लक्ष्य आगामी 3 वर्षों की कार्य योजना में शामिल किया गया है। इसके तहत रायपुर शहर से बहकर नदी में पहुंचने वाले अपशिष्ट मिश्रित 17 नालों के पानी शुद्धिकरण हेतु 206 एमएलडी के चाार एसटीपी शुरु होंगे।

2. पौनी पसारी योजना व नये वेंडिंग जोन का निर्धारण कर लघु व्यवसायियों को सुगम व्यवसाय के  लिए सहायता करने पूरे नगर निगम क्षेत्र में कार्य योजना तैयार कर इसका क्रियान्वयन किया जाएगा।

3. टैंकर मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने अमृत मिशन योजना का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

4. संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। मरीजों को समय पर एम्बुलेंस जैसी ज़रूरी सुविधाएं तत्काल प्राप्त हों इसके लिए सभी 10 जोन में पृथक-पृथक 10 एम्बुलेंस की व्यवस्था नगर निगम व्दारा की जाएगी।

5. परिवार में  किसी सदस्य की मृत्यु के उपरांत शव को सूरक्षित रखने डी प्रीजर की आवश्यकता महसूस की जाती है। रायपुर नगर निगम इस दिशा में संवेदनशील पहल करते हुए निगम के सभी 10 जोन में पृथक-पृथक डी प्रीजर की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

6. नगर निगम क्षेत्र के सभी मुक्तिधामों में दाह संस्कार हेतु गौ काष्ठ उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें निम्न आय वर्ग के लोगों को उनके मृत परिजनों के दाह संस्कार हेतु निशुल्क गौ काष्ठ निगम व्दारा उपलब्ध कराया जाएगा।

7. इस वित्तीय वर्ष में निर्धन परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने भाटागांव स्थित बिन्नी बाई सोनकर उत्कृष्ट विद्यालय का अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन करके सुविधा संपन्न बनाया जाएगा।

8. घरेलू ज़रूरत की उपयोगी सेवाए जैसे कारपेंटर, प्लंबर, टीवी, फ्रीज, कूलर, मैकेनिक आदि की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने ऑन लाइन पोर्टल एप तैयार किया जाएगा। इससे स्थानीय कामगारों को रोजगार मिलेगा एवं आम लोगों को घर बैठे उनकी ज़रूरतें पूरी होंगी।

9. स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुगमतापूर्वक हर घर तक हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढाया जाएगा एवं मोहल्ला क्लीनिक स्थापित होंगे। मोहल्ला क्लीनिक हेतु शासन व्दारा 70 वार्डों में एवं 10 जोन कार्यालयों में कुल 80 क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक मोहल्ला क्लीनिक हेतु 25-25 लाख की स्वीकृति शाासन से प्राप्त होगी।

10. शासकीय विद्यालयों को अध्ययन, अध्यापन के साथ अधोसंरचना तौर पर विकसित कर बौद्धिक, शैक्षिक, खेल व साांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने सुदृढ़ आधारशिला  तैयार की जाएगी।

11. रायपुर के खेल मैदानों को सुविधाजनक रूप से विकसित करने के साात तालाबों व उद्यानों को भी नया कलेवर आगामी 3 वर्षों में दिया जाएगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी नागरिकाें काे
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर :- छत्तीसगढ़ राज्य के निर्धन के एवं मध्यम वर्गीय परिवार चिकित्सा एवं दवा पर होने वाले व्यय के भार से चिंतामुक्त हो सकें, दवाएं रियायती दर पर एवं सबकी पहुंच पर हो, इस उद्देश्य से आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां सस्ती दरों पर सुलभ कराने हेतु छत्तीसगढ़ में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना संचालित की जा रही है। राज्य प्रवर्तित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजनांतर्गत नगर निगम, रायपुर क्षेत्र में भी धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से रियायती दर पर दवाएं उपलब्ध है। इसके तहत प्रथम चरण में नेताजी सुभाष स्टेडियम एवं अमलीडीह मोहल्ला क्लीनिक के समीप 19 अक्टूबर 2021 से जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किया गया। अगले चरण में नगर निगम रायपुर द्वारा कैनाल लिंकिंग रोड,

अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल एवं जी.ई. रोड आयुर्वेदिक कॉलेज के समीप भी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की स्थापना की गई है। इन दवा दुकानों पर दवाएं गुणवत्तायुक्त एवं 72% तक रियायती दरों पर उपलब्ध होने से निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लिए दवाओं पर होने वाला खर्च को कम करने में सहायता मिली हैं लाखों गरीब परिवार, जो आर्थिक तंगी के कारण दवा खरीदने में असमर्थ थे, उन्हें राज्य सरकार के इस प्रयास से एक बड़ी मदद पहुंची है।

मुख्यमंत्री स्लम योजना एवं धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना से अब सैकड़ों परिवार सीधे तौर पर जुड़कर कम राशि खर्च कर दवा खरीदने में सक्षम होकर अपनी बीमारी का सही उपचार करा रहे हैं। इन जेनेरिक दवाओं के रियायती दर पर विक्रय से 24 हजार से ज्यादा परिवार लाभान्वित हुए हैं। इन परिवारों को लगभग एक करोड़ 10 लाख की रियायत प्राप्त हुई है। यदि ये परिवार इन्ही दवाइयों को अन्य दुकानों से क्रय करते तो इन्हें लगभग एक करोड़ 77 लाख रुपये खर्च करने पड़ते इस एक करोड़ 10 लाख रूपये की बचत राशि को ये परिवार अब अपने जीवन की बेहतरी एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए उपयोग करेंगे।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना :- न्यूनतम आय वर्ग के ऐसे बच्चें, जिनके पालक सुविधा व संसाधनों के अभाव में अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराने में स्वयं को असमर्थ महसूस करते हैं, इन परिवारों के सपनों को साकार करने के लिए अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क गुणवत्तायुक्त उच्च स्तरीय शिक्षा-संसाधन सुलभ कराने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना का शुभारंभ किया गया है। गत वित्तीय वर्ष में शासकीय बी. पी. पुजारी स्कूल में इस योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन की सुविधा शुरू की गई थी।

वर्ष 2021-22 में नगर निगम रायपुर क्षेत्र के शासकीय स्कूलों आर.डी. तिवारी स्कूल, बी पी पुजारी एवं शहीद स्मारक स्कूल में भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रारंभ की गई। वर्तमान में इन तीनों स्कूलों में 2144 विद्यार्थी अध्ययन प्राप्त कर अपने कैरियर को नई दिशा दे रहे हैं। इन स्कूलों में निम्न आय वर्ग से जुड़े परिवारों के साथ, शासकीय, अशासकीय संस्थानों, सीमांत व बड़े व्यवसायी परिवारों के बच्चे एक साथ अध्ययन कर सामाजिक समरसता की एक नई इबारत लिख रहे हैं।

निजी अंग्रेजी स्कूलों से भी उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित इस विद्यालय में बौद्धिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही खेल गतिविधियों को भी व्यापक प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिसकी वजह से यहां अध्यनरत बच्चें ज्ञान, विज्ञान के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। इस योजना के तहत चयनित इन विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है।

अध्यापन कार्य हेतु पृथक सेट-अप तैयार कर शैक्षणिक वातावरण तैयार किया गया है और वर्चुअल क्लास एवं स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य का संचालन योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा किया जाता है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, उन्नत लाइब्रेरी तैयार की गई है। बी.पी. पुजारी स्कूल में राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल मैदान तैयार किया गया है, साथ ही आर.डी. तिवारी स्कूल के खेल मैदान के उन्नयन हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है।

सरोवर सौंदर्यीकरण कार्य :- तालाबों के शहर के रूप में ख्यातिलब्ध रायपुर के पुराने तालाब अपना अस्तित्व खोने लगे थे, अवैध अतिक्रमण, सुविधा विहीन तालाबों से आम नागरिक दूर होते जा रहे थे। ऐतिहासिक विरासत को संवारने व संजोने के अपने अहम प्रयासों की कड़ी में रायपुर नगर निगम ने शहर के महत्वपूर्ण तालाबों के सफाई, संरक्षण, संवर्धन और सौंदर्यीकरण का निर्णय लेते हुए इन तालाबों को पुनर्जीवित व पुनः प्रतिष्ठित करने का संकल्ला लिया है।

जो कि तालाबों की विरासत को संरक्षित करने की ऐतिहासिक पहल है। रायपुर में ऐतिहासिक विरासत के रूप में अपनी पहचान रखने वाले बूढ़ातालाब- स्वामी विवेकानंद सरोवर सहित 42 तालाबों का 53 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण की योजना तैयार कर इस पर क्रियान्वयन शुरू किया गया है। सरोवर को धरोहर के रूप में सुरक्षित रखने के इन प्रयासों का प्रतिफल है कि शहर के तालाब, जिनसे बच्चों, बड़ों के बीच दूरी बनती जा रही थी, अब वहां निर्मित सुंदर बाग-बगीचे, पाथवे, क्रीडा केन्द्र फिर से गुलजार हो कर इन तालाबों को पुनः नई पहचान दे रहे हैं।

शहर की अनमोल विरासत से आम लोगों को जोड़ने वाले बूढ़ातालाब का सौंदर्यीकरण की शुरूआत वर्ष 2020 में हुई। दो चरणों में निर्धारित कार्य योजना के प्रथम चरण में तालाब की गंदगी, कचरे, जल कुंभियों, जमे गाद को दूर कर तालाब के पानी को स्वच्छ किया गया है। तालाब के किनारे नव निर्मित संरचना से स्वामी विवेकानंद जी की विशाल प्रतिमा तक पहुंचने हेतु फ्लोटिंग जल सेतु का निर्माण किया गया, साथ ही आकर्षक प्रवेश द्वार चिल्ड्रन पार्क, दो स्तरीय पाथवे, म्यूजिकल फाउंटेन, आकर्षक लैण्ड स्केपिंग और जगमगाती रोशनी के बीच नौकायान का आनंद रायपुर निवासियों के साथ-साथ प्रदेश भर से पहुंचने वाले पर्यटक ले रहे हैं।

बूढ़ा तालाब विकास योजना के द्वितीय चरण का कार्य प्रगतिरत है तथा ओपन थिएटर एंव चॅडिंग जोन निर्मित कर रायपुरवासियों के दैनिक जीवन के अभिन्न अंग के रूप में विकसित करने की योजना है, जो इस तालाब के संरक्षण एवं संवर्धन को आत्मनिर्भरता प्रदान करेगा। तालाब संवर्धन की इन योजनाओं के पूरा हो जाने से आम निस्तारी के लिए लोगों को अपने क्षेत्र में उपयुक्त तालाब सुलभ होगा और इनके संवर्धन से जल संरक्षण की दिशा में सहायता मिलेगी।

उद्यानों का विकास :- आम नागरिकों को आमोद-प्रमोद, व्यायाम व सैर के लिए सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध कराने की योजना के तहत नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से 48 उद्यानों को स्मार्ट सेल्फ सस्टेनेबल रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से 13 जून 2021 को द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रस्तावित शेष 30 उद्यानों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा उन स्थलों को भी उद्यान के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रिक्त शासकीय भू-खंड होने के कारण कतिपय लोगों द्वारा बेजा कब्जा कर स्वतः उपयोग में लाया जा रहा था।

स्मार्ट रोड योजना का क्रियान्वयन :- तेजी से महानगर का स्वरूप ले रहे रायपुर शहर में सघन आबादी व आवाजाही वाले क्षेत्रों में अबाधित यातायात व पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्मार्ट रोड योजना की परिकल्पना रायपुर में पूरी हो रही है। प्रथम कार्य योजना के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ऑक्सीजोन के समीप 220 मीटर सड़क को जी.ई. रोड से राजा तालाब रोड तक जोड़ने हेतु स्मार्ट रोड निर्मित किया गया था। गत वित्तीय वर्ष में

175 रूपये की लागत से शहर के महत्वपूर्ण 7 मार्गों को स्मार्ट सड़क के रूप में चिन्हित कर इन्हें विकसित करने की योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है। रायपुर नगर की सड़कों को सु-व्यवस्थित, सु-नियोजित व जन सुविधा अनुरूप उन्नत करने हेतु स्मार्ट सड़क योजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से 13 जून 2021 को हुआ है।

इसके तहत खालसा स्कूल से कलेक्ट्रेट चौक, शास्त्री चौक से जयस्तंभ होकर फाफाडीह चौक, विद्यावरण शुक्ल चौक से महिला थाना चौक होकर राजीव गांधी चौक तक एवं कोतवाली से महात्मा गांधी सदन नगर पालिक निगम कार्यालय तक, कालीबाड़ी-कोतवाली जयस्तंभ चौक, बूंदेश्वर मंदिर-लाखेनगर, बुढ़ातालाब परिधि महाराजबंध तालाब, स्मार्ट रोड (फेस-2) सौंदर्यीकरण कार्य, आमापारा चौक से लाखे नगर होकर राजकुमार कॉलेज जीई रोड तक स्मार्ट सड़क का निर्माण होगा।

Loading

The post नगर निगम के बजट में महापाैर एजाज ढेबर ने खाेला सुविधाओं का पिटारा… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/in-the-budget-of-the-municipal-corporation-mayor-ejaz-dhebar-opened-a-box-of-facilities/7059/feed/ 0 7059
राज्यपाल उइके से रायपुर नगर निगम के महापौर व सभापति ने की मुलाकात http://revoltnewsindia.com/mayor-and-chairman-of-raipur-municipal-corporation-met-governor-uike/6949/ http://revoltnewsindia.com/mayor-and-chairman-of-raipur-municipal-corporation-met-governor-uike/6949/#respond Fri, 11 Mar 2022 16:17:45 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=6949 नगर निगम के सामान्य सभा के लिए किया आमंत्रित राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर तथा सभापति प्रमोद दुबे ने मुलाकात…

The post राज्यपाल उइके से रायपुर नगर निगम के महापौर व सभापति ने की मुलाकात appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

नगर निगम के सामान्य सभा के लिए किया आमंत्रित

राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर तथा सभापति प्रमोद दुबे ने मुलाकात की। राज्यपाल उइके को आगामी 15 मार्च को आयोजित होने वाले सामान्य सभा में शामिल होने हेतु महापौर ढेबर तथा सभापति दुबे ने आमंत्रित किया।

इस दौरान राज्यपाल उइके ने नगर निगम के सामान्य सभा के संचालन की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने हेतु अपनी सहमति भी दी। उल्लेखनीय है कि 70 पार्षद तथा 11 एल्डरमेन वाली रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक 15 मार्च को आहूत की गई है।

Loading

The post राज्यपाल उइके से रायपुर नगर निगम के महापौर व सभापति ने की मुलाकात appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/mayor-and-chairman-of-raipur-municipal-corporation-met-governor-uike/6949/feed/ 0 6949
नगर पालिक निगम रायपुर में पॉस मशीनों के माध्यम से राजस्व वसूली प्रारम्भ, 10 जनवरी से सम्पतिकर का सिस्टम भी होगा ऑनलाइन… http://revoltnewsindia.com/starting-revenue-collection-through-pos-machines-in-nagar-palik-nigam-raipur-property-tax-system-will-also-be-online-from-january-10/5361/ http://revoltnewsindia.com/starting-revenue-collection-through-pos-machines-in-nagar-palik-nigam-raipur-property-tax-system-will-also-be-online-from-january-10/5361/#respond Sat, 08 Jan 2022 13:01:24 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5361 रायपुर। रायपुर नगर निगम में राजस्व वसूली के लिए पॉस ( पीओएस) मशीनों का इस्तेमाल शुरू किया गया है। पिछले वर्ष 9 दिसम्बर को महापौर एजाज ढेबर द्वारा 81 पॉस…

The post नगर पालिक निगम रायपुर में पॉस मशीनों के माध्यम से राजस्व वसूली प्रारम्भ, 10 जनवरी से सम्पतिकर का सिस्टम भी होगा ऑनलाइन… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। रायपुर नगर निगम में राजस्व वसूली के लिए पॉस ( पीओएस) मशीनों का इस्तेमाल शुरू किया गया है। पिछले वर्ष 9 दिसम्बर को महापौर एजाज ढेबर द्वारा 81 पॉस ( पीओएस) मशीनों को निगम के राजस्व अमले को उपलब्ध कराया गया था। राजस्व अमले को पॉस ( पॉइंट ऑफ सेल) मशीनों के सुचारु संचालन की ट्रेनिंग देकर इसके माध्यम से आज से नगर निगम रायपुर के राजस्व अमले द्वारा शहर में राजस्व वसूली का प्रारम्भ कर दिया गया है।

पॉस मशीनों में हर तरह के पेमेंट मोड जैसे नकद, चेक, क्यूआर, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से सभी तरह के यूपीआई से भुगतान प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। पॉस मशीनों के द्वारा मौके पर ही रसीद की प्रिंट कॉपी के साथ साथ एसएमएस और ईमेल के माध्यम से डिजिटल रसीद को भी प्राप्त किया जा सकेगा। इसी के साथ रियल टाइम में ऑनलाइन सिस्टम में भी भुगतान सम्बंधित जानकारी अपडेट हो जाएगी।

10 जनवरी से संपतिकर सिस्टम भी होगा ऑनलाइन
इसी के साथ नगर पालिक निगम रायपुर का राजस्व विभाग अगले दो से तीन दिनों में अपनी पूरी क्षमता के साथ घर – घर जाकर डिमांड बिल बाँटने की तैयारी कर रहा है। शहर के नागरिकों को डिमांड बिल मिलने से एक तो बिल की जानकारी होगी, साथ ही सबको अपने घरों का यूनिक आईडी भी प्राप्त हो जाएगा, जिससे घर बैठे ऑनलाइन सम्पत्तिकर के भुगतान में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। इसके साथ ही साथ सोमवार 10 जनवरी से सम्पत्तिकर के सिस्टम को शत – प्रतिशत ऑनलाइन भी किया जा रहा है।

Loading

The post नगर पालिक निगम रायपुर में पॉस मशीनों के माध्यम से राजस्व वसूली प्रारम्भ, 10 जनवरी से सम्पतिकर का सिस्टम भी होगा ऑनलाइन… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/starting-revenue-collection-through-pos-machines-in-nagar-palik-nigam-raipur-property-tax-system-will-also-be-online-from-january-10/5361/feed/ 0 5361
10 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों से रूबरू हुआ रायपुर, जो स्वच्छता का सन्देश देंगे पूरे रायपुर को http://revoltnewsindia.com/raipur-came-face-to-face-with-10-hygiene-brand-ambassadors-who-will-give-the-message-of-hygiene-to-the-whole-of-raipur/5065/ http://revoltnewsindia.com/raipur-came-face-to-face-with-10-hygiene-brand-ambassadors-who-will-give-the-message-of-hygiene-to-the-whole-of-raipur/5065/#respond Tue, 21 Dec 2021 11:29:16 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=5065 रायपुर। रायपुर नगर निगम के आव्हान पर 60 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश में नंबर 1 की स्थिति में पहुंचाने में…

The post 10 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों से रूबरू हुआ रायपुर, जो स्वच्छता का सन्देश देंगे पूरे रायपुर को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। रायपुर नगर निगम के आव्हान पर 60 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश में नंबर 1 की स्थिति में पहुंचाने में भागीदार बनने का संकल्प लिया। नगर निगम के हॉल में संपन्न हुई विशेष चर्चा के दौरान 10 स्वच्छता एम्बेसडरों की भी घोषणा की गई।

महापौर एजाज़ ढेबर ने समाज के हर वर्ग से विभूतियों को इस लिस्ट में जगह दी जिनके नाम है, पद्मश्री भारती बंधु, पद्मश्री मदन चौहान, दिलीप षड़ंगी, अचिन बेनर्जी, रितेश अग्रवाल, मृणाल गोलछा, नितिन राजपूत, इंदरचंद डोडवानी, वीणा शेन्द्रे , मक्खन सिंह को स्वच्छता एम्बेसडर बनाए जाने की घोषणा की गई। महापौर ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षण संस्था प्रमुखों एवं शिक्षा विदों से रायपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने की अपील की। विद्यार्थियों के मध्य सफाई को लेकर जागरूकता लाने का अनुरोध किया।

वही नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक ने शिक्षण संस्था प्रमुखों एवं शिक्षा विदों से आव्हान करते हुए कहा कि सभी विद्यालय घर में कचरा अलग-अलग करके देने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता लाएं। विद्यालयों में ट्वीन बिन में ही कचरा रखें। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने सभी स्कूलों, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के संस्था प्रमुखों से 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से जयस्तंभ चौक से लेकर शहीद भगत सिंह चौक शंकरनगर तक निकाली जाने वाली स्वच्छता जागरूकता अभियान महारैली को सफल बनाने का आव्हान किया।

इस अवसर पर पद्मश्री मदन सिंह चौहान, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.एल. वर्मा, छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्री गोयल, शिक्षा विद् अजय तिवारी, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा समेत अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त ए.के. हलदार, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही तथा कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, मैट्स युनिवर्सिटी सहित अन्य संस्थानों के शिक्षा विद उपस्थिति थे।

Loading

The post 10 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों से रूबरू हुआ रायपुर, जो स्वच्छता का सन्देश देंगे पूरे रायपुर को appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/raipur-came-face-to-face-with-10-hygiene-brand-ambassadors-who-will-give-the-message-of-hygiene-to-the-whole-of-raipur/5065/feed/ 0 5065
श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दूसरा चरण : लोगों को अब दवाईयों के मूल्य में मिलेगी 72 प्रतिशत तक की http://revoltnewsindia.com/the-second-phase-of-sri-dhanwantari-generic-medical-store-people-will-now-get-up-to-72-percent-of-the-price-of-medicines/4688/ http://revoltnewsindia.com/the-second-phase-of-sri-dhanwantari-generic-medical-store-people-will-now-get-up-to-72-percent-of-the-price-of-medicines/4688/#respond Sun, 28 Nov 2021 13:06:41 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=4688 पहले चरण की दुकानों में 62 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, अब 10 प्रतिशत ज्यादा छूट के साथ मिलेंगी दवाईयां योजना की बढ़ती लोकप्रियता से सेवा प्रदाताओं में छूट…

The post श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दूसरा चरण : लोगों को अब दवाईयों के मूल्य में मिलेगी 72 प्रतिशत तक की appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
  • पहले चरण की दुकानों में 62 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, अब 10 प्रतिशत ज्यादा छूट के साथ मिलेंगी दवाईयां
  • योजना की बढ़ती लोकप्रियता से सेवा प्रदाताओं में छूट देने की बढ़ी प्रतिस्पर्धा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों को किफायती दर पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने शुरू की गई श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के दूसरे चरण में अब लोगों को दवाइयों के मूल्य में 72 प्रतिशत की छूट मिलेगी पहले चरण की दुकानों में अभी 62 प्रतिशत तक की छूट मिल रही थी।

रायपुर नगर निगम अंतर्गत सेवा प्रदाताओं की ओर से अधिकतम 72 प्रतिशत तक एमआरपी में छूट दिए जाने का प्रस्ताव शासन को मिला है। यह दर रायपुर नगर निगम को अभी तक प्राप्त दरों में सबसे अधिक है। योजना की बढ़ती लोकप्रियता के कारण नए मेडिकल स्टोरों के लिए न केवल बड़ी संख्या में सेवा प्रदाता आगे आ रहे हैं। बल्कि दवाओं के मूल्य में छूट को लेकर उनमें प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के पहले चरण में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत दो दुकानें खोली गई थी। जिनमें सेवा प्रदाताओं द्वारा 62 प्रतिशत तक छूट के साथ दवाईयां ग्राहकों को दी जा रही है।

दूसरे चरण में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, डॉ. भीम राव अंबेडकर अस्पताल के पास, केनाल रोड में जन सुविधा केन्द्र, आयुर्वेदिक कॉलेज के पास, रोहणीपुरम तालाब के पास, शीतला मंदिर बुढ़ातालाब के पास मेडिकल स्टोर्स के संचालन के लिए सेवा प्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई थी। इसमें पांच सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया। नए प्रस्तावों के बाद उपभोक्ताओं को अब दवाओं की खरीदी में 10 प्रतिशत का और फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीत अक्टूबर माह में इस योजना के तहत राज्य में 84 श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के साथ इस योजना का शुुभारंभ किया था।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ किये जा रहे है। इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाईयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य रखी गई है। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय का प्रावधान है।

इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाईयां सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाईजर जैसी 20 ब्रांडेड प्रतिष्ठित कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी है।

इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भावस्था की दवाई, एलर्जी, आंख, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, सर्दी-खाँसी- बुखार, लोकल एवं जनरल अनेसथेसिया, थायराइड की दवाइयां, एंटीफंगल दवा, विटामिन की गोलियां एवं त्वचा संबंधी रोगों की दवाई उपलब्ध है।

Loading

The post श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का दूसरा चरण : लोगों को अब दवाईयों के मूल्य में मिलेगी 72 प्रतिशत तक की appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/the-second-phase-of-sri-dhanwantari-generic-medical-store-people-will-now-get-up-to-72-percent-of-the-price-of-medicines/4688/feed/ 0 4688