नगर पालिक निगम रायपुर में पॉस मशीनों के माध्यम से राजस्व वसूली प्रारम्भ, 10 जनवरी से सम्पतिकर का सिस्टम भी होगा ऑनलाइन…

SHARE THE NEWS

रायपुर। रायपुर नगर निगम में राजस्व वसूली के लिए पॉस ( पीओएस) मशीनों का इस्तेमाल शुरू किया गया है। पिछले वर्ष 9 दिसम्बर को महापौर एजाज ढेबर द्वारा 81 पॉस ( पीओएस) मशीनों को निगम के राजस्व अमले को उपलब्ध कराया गया था। राजस्व अमले को पॉस ( पॉइंट ऑफ सेल) मशीनों के सुचारु संचालन की ट्रेनिंग देकर इसके माध्यम से आज से नगर निगम रायपुर के राजस्व अमले द्वारा शहर में राजस्व वसूली का प्रारम्भ कर दिया गया है।

पॉस मशीनों में हर तरह के पेमेंट मोड जैसे नकद, चेक, क्यूआर, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से सभी तरह के यूपीआई से भुगतान प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। पॉस मशीनों के द्वारा मौके पर ही रसीद की प्रिंट कॉपी के साथ साथ एसएमएस और ईमेल के माध्यम से डिजिटल रसीद को भी प्राप्त किया जा सकेगा। इसी के साथ रियल टाइम में ऑनलाइन सिस्टम में भी भुगतान सम्बंधित जानकारी अपडेट हो जाएगी।

10 जनवरी से संपतिकर सिस्टम भी होगा ऑनलाइन
इसी के साथ नगर पालिक निगम रायपुर का राजस्व विभाग अगले दो से तीन दिनों में अपनी पूरी क्षमता के साथ घर – घर जाकर डिमांड बिल बाँटने की तैयारी कर रहा है। शहर के नागरिकों को डिमांड बिल मिलने से एक तो बिल की जानकारी होगी, साथ ही सबको अपने घरों का यूनिक आईडी भी प्राप्त हो जाएगा, जिससे घर बैठे ऑनलाइन सम्पत्तिकर के भुगतान में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। इसके साथ ही साथ सोमवार 10 जनवरी से सम्पत्तिकर के सिस्टम को शत – प्रतिशत ऑनलाइन भी किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *