लखीमपुर-खीरी Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/लखीमपुर-खीरी/ News for India Wed, 06 Oct 2021 13:13:03 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png लखीमपुर-खीरी Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/लखीमपुर-खीरी/ 32 32 174330959 लखीमपुर खीरी में मृतक परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 – 50 लाख रुपए की मदद, सीएम बघेल ने किया ऐलान http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-to-provide-rs-50-lakh-to-relatives-of-deceased-in-lakhimpur-khiri-cm-baghel-announces/3515/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-to-provide-rs-50-lakh-to-relatives-of-deceased-in-lakhimpur-khiri-cm-baghel-announces/3515/#respond Wed, 06 Oct 2021 13:12:55 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3515 रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी घटना पर कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों…

The post लखीमपुर खीरी में मृतक परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 – 50 लाख रुपए की मदद, सीएम बघेल ने किया ऐलान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी घटना पर कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

देखिये वीडियो :

सीएम भूपेश ने कहा कि अगर प्रशासन हमें जाने की अनुमति दे रहा है तो हम सिर्फ अपनी गाड़ियों में जाएंगे, किसी कैद में नहीं । लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए 8 लोगों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार 50-50 लाख की मदद करेंगी। छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसका एलान किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है, पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे । उन्होंने कहा कि मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं। घटनास्थल पर जाना है। किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ है। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते।

Loading

The post लखीमपुर खीरी में मृतक परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 – 50 लाख रुपए की मदद, सीएम बघेल ने किया ऐलान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-to-provide-rs-50-lakh-to-relatives-of-deceased-in-lakhimpur-khiri-cm-baghel-announces/3515/feed/ 0 3515
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पुलिस ने एयरपोर्ट में रोका, जाने सीएम बघेल की पुलिस वालों से क्या बात हुई… http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-was-stopped-by-the-police-at-the-airport-what-did-cm-baghel-talk-to-the-policemen/3489/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-was-stopped-by-the-police-at-the-airport-what-did-cm-baghel-talk-to-the-policemen/3489/#respond Tue, 05 Oct 2021 09:40:41 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3489 रायपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में सियासत शुरू है। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश…

The post छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पुलिस ने एयरपोर्ट में रोका, जाने सीएम बघेल की पुलिस वालों से क्या बात हुई… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में सियासत शुरू है। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार दोपहर फिर से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्हें बाहर निकलने से पहले ही एक बार फिर से पुलिस ने रोक लिया। काफी देर तक सीएम भूपेश बघेल और यूपी पुलिस के बीच रोके जाने और रोकने पर सवाल किये जाने का सिलसिला चलता रहा।

सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि किस आदेश के हवाले से मुझे रोका जा रहा। जब वे लखीमपुर जा ही नहीं रहे हैं तो फिर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने पर रोका क्यों जा रहा है। वे बार-बार पुलिस कर्मियों से कहते रहे कि धारा 144 लखीमपुर में लगी है, लखनऊ में नहीं। फिर भी उन्हें क्यों रोका जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें रोके रखा। आखिरकार पुलिस के रोके जाने पर सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर फर्श पर ही बैठ गए।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं यहां आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता। लेकिन यूपी प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। इसके बाद सीएम बघेल एयरपोर्ट पर बैठ गए । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल वहीं से ZOOM के जरिये 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Loading

The post छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पुलिस ने एयरपोर्ट में रोका, जाने सीएम बघेल की पुलिस वालों से क्या बात हुई… appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-was-stopped-by-the-police-at-the-airport-what-did-cm-baghel-talk-to-the-policemen/3489/feed/ 0 3489