रायपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में सियासत शुरू है। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार दोपहर फिर से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्हें बाहर निकलने से पहले ही एक बार फिर से पुलिस ने रोक लिया। काफी देर तक सीएम भूपेश बघेल और यूपी पुलिस के बीच रोके जाने और रोकने पर सवाल किये जाने का सिलसिला चलता रहा।
सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि किस आदेश के हवाले से मुझे रोका जा रहा। जब वे लखीमपुर जा ही नहीं रहे हैं तो फिर उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने पर रोका क्यों जा रहा है। वे बार-बार पुलिस कर्मियों से कहते रहे कि धारा 144 लखीमपुर में लगी है, लखनऊ में नहीं। फिर भी उन्हें क्यों रोका जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें रोके रखा। आखिरकार पुलिस के रोके जाने पर सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट पर फर्श पर ही बैठ गए।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं यहां आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता। लेकिन यूपी प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। इसके बाद सीएम बघेल एयरपोर्ट पर बैठ गए । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल वहीं से ZOOM के जरिये 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
1,194 Views, 2