लखीमपुर खीरी में मृतक परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 – 50 लाख रुपए की मदद, सीएम बघेल ने किया ऐलान

SHARE THE NEWS

रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी घटना पर कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

देखिये वीडियो :

सीएम भूपेश ने कहा कि अगर प्रशासन हमें जाने की अनुमति दे रहा है तो हम सिर्फ अपनी गाड़ियों में जाएंगे, किसी कैद में नहीं । लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए 8 लोगों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार 50-50 लाख की मदद करेंगी। छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसका एलान किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है, पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे । उन्होंने कहा कि मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं। घटनास्थल पर जाना है। किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ है। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *