Charanjit Singh Channi Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/charanjit-singh-channi/ News for India Wed, 06 Oct 2021 13:13:03 +0000 en hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 http://revoltnewsindia.com/wp-content/uploads/2020/05/cropped-LLL-2-32x32.png Charanjit Singh Channi Archives - REVOLT NEWS INDIA http://revoltnewsindia.com/tag/charanjit-singh-channi/ 32 32 174330959 लखीमपुर खीरी में मृतक परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 – 50 लाख रुपए की मदद, सीएम बघेल ने किया ऐलान http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-to-provide-rs-50-lakh-to-relatives-of-deceased-in-lakhimpur-khiri-cm-baghel-announces/3515/ http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-to-provide-rs-50-lakh-to-relatives-of-deceased-in-lakhimpur-khiri-cm-baghel-announces/3515/#respond Wed, 06 Oct 2021 13:12:55 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3515 रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी घटना पर कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों…

The post लखीमपुर खीरी में मृतक परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 – 50 लाख रुपए की मदद, सीएम बघेल ने किया ऐलान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर/लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी घटना पर कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

देखिये वीडियो :

सीएम भूपेश ने कहा कि अगर प्रशासन हमें जाने की अनुमति दे रहा है तो हम सिर्फ अपनी गाड़ियों में जाएंगे, किसी कैद में नहीं । लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए 8 लोगों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार 50-50 लाख की मदद करेंगी। छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसका एलान किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जिन किसानों की मौत हुई है, पत्रकार समेत प्रत्येक के परिवार को हम पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे । उन्होंने कहा कि मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं। घटनास्थल पर जाना है। किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ है। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते।

Loading

The post लखीमपुर खीरी में मृतक परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 – 50 लाख रुपए की मदद, सीएम बघेल ने किया ऐलान appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/chhattisgarh-government-to-provide-rs-50-lakh-to-relatives-of-deceased-in-lakhimpur-khiri-cm-baghel-announces/3515/feed/ 0 3515
हिंदुस्तान में लोकतंत्र हुआ करता था, आज तानाशाही है : राहुल गांधी http://revoltnewsindia.com/there-used-to-be-democracy-in-india-today-there-is-dictatorship/3504/ http://revoltnewsindia.com/there-used-to-be-democracy-in-india-today-there-is-dictatorship/3504/#respond Wed, 06 Oct 2021 08:06:44 +0000 http://revoltnewsindia.com/?p=3504 रायपुर/दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा, प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश…

The post हिंदुस्तान में लोकतंत्र हुआ करता था, आज तानाशाही है : राहुल गांधी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>

रायपुर/दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा, प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश में जाने से रोके जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को दावा किया कि भारत में आजादी के बाद लोकतंत्र को अपनाया गया था, लेकिन अब तानाशाही है। राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान यूपी में हो रहे घटनाक्रमों लेकर स्थानीय सरकार और केंद्र सरकार को घेरा।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुले घूमने की आजादी है, जबकि पीड़ितों को जेल में डाल दिया जाता है.प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधीराहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे।

यूपी सरकार अपराधियों का शरणदाता
राहुल गांधी ने कहा कि, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। भाजपा के मंत्री और उनके पुत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसानों पर सुनियोजित ढंग से आक्रमण किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री जी, मंगलवार को लखनऊ में थे,लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए।

उन्होंने कहा, हम दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ जाने और लखीमपुर खीरी जाकर परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे। हम तीन लोग जा रहे हैं। राहुल गांधी ने इसके लिए यूपी प्रशासन को पत्र भी लिखा है । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, उत्तर प्रदेश में नयी तरह की राजनीति हो रही है। अपराधी जो चाहें वो कर सकते हैं।

अपराध करने वाले जेल से बाहर होते हैं, लेकिन पीड़ित जेल के अंदर होते हैं। विपक्ष के दबाव से ही सरकार सही काम करती है
कांग्रेस की ओर से इस मामले पर राजनीति करने संबंधी आरोप पर उन्होंने कहा कि, विपक्ष का काम दबाव बनाने का होता है।

जब दबाव बनाया जात है तभी सरकार सही काम करती है और कार्रवाई होती है। हाथरस में हमने दबाव बनाया तो कार्रवाई हुई। सरकार चाहती है कि हम दबाव नहीं बनाएं। एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने दावा किया, लोकतंत्र हुआ करता था। आज हिंदुस्तान में तानाशाही है। राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकते। कल से हमसे कहा जा रहा है कि आप उत्तर प्रदेश नहीं जा सकते। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं जा पाए।

चोरी छूपाने के लिए तानाशाही
उन्होंने आगे कहा, तानाशाही इस बात की है कि भयंकर चोरी हो रही है। किसानों से चोरी हो रही है, आम जनता की जेब से चोरी हो रही है, आम लोगों की आवाज कुचली जा रही है । प्रियंका गांधी के साथ कथित धक्का-मुक्की के सवाल पर उन्होंने कहा, हमें धक्का-मुक्की से कोई फर्क नहीं पड़ता है । हमें मार दीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारे परिवार में हमें ऐसा प्रशिक्षण मिला है, लेकिन हम किसानों की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, देश के ढांचे पर भाजपा और आरएसएस ने कब्जा कर लिया है। सभी संस्थाओं को नियंत्रित किया गया है।

Loading

The post हिंदुस्तान में लोकतंत्र हुआ करता था, आज तानाशाही है : राहुल गांधी appeared first on REVOLT NEWS INDIA.

]]>
http://revoltnewsindia.com/there-used-to-be-democracy-in-india-today-there-is-dictatorship/3504/feed/ 0 3504