हिंदुस्तान में लोकतंत्र हुआ करता था, आज तानाशाही है : राहुल गांधी

SHARE THE NEWS

रायपुर/दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा, प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को उत्तर प्रदेश में जाने से रोके जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को दावा किया कि भारत में आजादी के बाद लोकतंत्र को अपनाया गया था, लेकिन अब तानाशाही है। राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान यूपी में हो रहे घटनाक्रमों लेकर स्थानीय सरकार और केंद्र सरकार को घेरा।

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुले घूमने की आजादी है, जबकि पीड़ितों को जेल में डाल दिया जाता है.प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधीराहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे।

यूपी सरकार अपराधियों का शरणदाता
राहुल गांधी ने कहा कि, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। भाजपा के मंत्री और उनके पुत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसानों पर सुनियोजित ढंग से आक्रमण किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री जी, मंगलवार को लखनऊ में थे,लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए।

उन्होंने कहा, हम दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ जाने और लखीमपुर खीरी जाकर परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे। हम तीन लोग जा रहे हैं। राहुल गांधी ने इसके लिए यूपी प्रशासन को पत्र भी लिखा है । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, उत्तर प्रदेश में नयी तरह की राजनीति हो रही है। अपराधी जो चाहें वो कर सकते हैं।

अपराध करने वाले जेल से बाहर होते हैं, लेकिन पीड़ित जेल के अंदर होते हैं। विपक्ष के दबाव से ही सरकार सही काम करती है
कांग्रेस की ओर से इस मामले पर राजनीति करने संबंधी आरोप पर उन्होंने कहा कि, विपक्ष का काम दबाव बनाने का होता है।

जब दबाव बनाया जात है तभी सरकार सही काम करती है और कार्रवाई होती है। हाथरस में हमने दबाव बनाया तो कार्रवाई हुई। सरकार चाहती है कि हम दबाव नहीं बनाएं। एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने दावा किया, लोकतंत्र हुआ करता था। आज हिंदुस्तान में तानाशाही है। राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकते। कल से हमसे कहा जा रहा है कि आप उत्तर प्रदेश नहीं जा सकते। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं जा पाए।

चोरी छूपाने के लिए तानाशाही
उन्होंने आगे कहा, तानाशाही इस बात की है कि भयंकर चोरी हो रही है। किसानों से चोरी हो रही है, आम जनता की जेब से चोरी हो रही है, आम लोगों की आवाज कुचली जा रही है । प्रियंका गांधी के साथ कथित धक्का-मुक्की के सवाल पर उन्होंने कहा, हमें धक्का-मुक्की से कोई फर्क नहीं पड़ता है । हमें मार दीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारे परिवार में हमें ऐसा प्रशिक्षण मिला है, लेकिन हम किसानों की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, देश के ढांचे पर भाजपा और आरएसएस ने कब्जा कर लिया है। सभी संस्थाओं को नियंत्रित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *