रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर नियमित विमान से दोपहर पौने 3 बजे रायपुर लौट रहे हैं। उनकी वापसी को लेकर रायपुर एयरपोर्ट पर आज सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। सीएम की दिल्ली से वापसी पर आज एयरपोर्ट पर बड़ी भीड़ जुटने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी निवास पर काफी समय तक सियासी तनाव का माहौल बना रहा। उसके बाद जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी के कमरे से मुस्कुराते हुए बाहर निकले, तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। सवालों की बौछार के बीच सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भावी रणनीतियों को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई है, ढ़ाई साल के सीएम के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि इस संदर्भ में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं, इस पर टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।
राहुल गांधी को छग आने का न्योता देकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने समर्थक करीब 55 विधायकों के साथ दिल्ली से रायपुर लौट रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री के समर्थन में दिल्ली गए प्रदेश के महापौर भी साथ ही लौटने वाले हैं। एक साथ इतनी बड़ी तादाद में मुख्यमंत्री के साथ विधायकों और कांग्रेस नेताओं की वापसी को देखते हुए एयरपोर्ट में चाक—चौबंद व्यवस्था जमाई गई है I