रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश चुनाव दौरे पर थे जहां उन्होंने नोएडा में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया तथा कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए नोएडा, उत्तर प्रदेश में घर-घर जाकर प्रचार किया।
इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर कोविड नियमों को तोड़कर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है इसपर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे जब प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि किस तरह से प्रचार किया जाना चाहिए और साथ ही निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्षता के साथ रखनी चाहिये।
इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी पांच दिन से प्रचार कर रही है उनपर कोई कार्यवाही देखने को नही मिली, उनके किसी नेता या सदस्यों पर एफआईआर नहीं हुई। मेरे साथ सुरक्षा बल, पत्रकार, यूपी पुलिस भी प्रचार में शामिल थे तो FIR मुझ पर ही क्यों किया गया।
हम राजनैतिक दल के लोग हैं हम प्रचार नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। यूपी पुलिस ने एफआईआर किया ये अच्छी बात है लेकिन इसे निष्पक्ष रखा जाए और दूसरी पार्टियों के प्रचार प्रसार करने पर भी समान निर्णय लेना चाहिए।