महापौर एजाज ढेबर के ‘सेवा का 2 साल’ रायपुरवासियों को दिए अपने कार्यों का हिसाब

SHARE THE NEWS

रायपुर। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन दो वर्षों में राजधानी रायपुर में कई निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार के कार्य किए गए हैं। इस तरह रायपुर मेयर एजाज ढेबर की नगर सरकार राजधानी रायपुर में नई उम्मीद और नए संकल्पों के साथ, नया कीर्तिमान रच रहा हैं।

“सेवा का 2 साल” सफलतापूर्ण होने पर महापौर एजाज ढेबर ने ट्वीट कर कहा कि, आपने सबने जिस जिम्मेदारी और जिन उम्मीदों के साथ मुझे रायपुर के महापौर के रूप में सेवा का अवसर दिया, उसे पूरा करने के लिए मैंने अपना पूरा सामर्थ्य झोंक दिया है। आप सभी अपना सहयोग सदा बनायें रखें, जल्द ही आपके सपनों का रायपुर आपके समक्ष होगा।

महापौर एजाज के नेतृत्व में रायपुर लगातार ऊंचाईयों को छू रहा है। बूढ़ातालाब जीर्णोद्धार, तेलीबांधा पुर्न जीर्णोद्दार, अन्य तालाबा में सफाई, गुरुजी चौक, शहीद श्यामाचरण चौक सहित सैकड़ों विकास कार्यों की इबारत लिखी है। राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान बनता जा रहा है। विकास का नया उदाहरण बनता जा रहा है। शहर का देशभर में डंका बज रहा है।

राजधानी रायपुर ने देश की राजधानियों में दूसरा स्थान हासिल किया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में राजधानी रायपुर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘फास्टेस्ट मूवर कैपिटल’ सहित तीन अवार्डों से नवाजा गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में ही देश का सबसे साफ शहरों में 6वां स्थान भी हासिल हुआ। इससे पहले 42वें से 21वें स्थान पर अपनी जगह बनाई थी।

वहीं महापौर के जुझारू प्रवृत्ती और सफल रणनीति से रायपुर देश के 15 शहरों को पिछे छोड़ते हुए 6वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है और वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए प्रथम स्थान बनाने के लिए संकल्पित है। इसके लिए वे स्वयं मैदान पर उतर आए थे और सफाई कर्मियों के साथ सफाई करने लगे थे। बूढ़ातालाब, नाली सफाई व कचरा गाड़ी सहित कई जमीनी स्तर के काम में खुद शामिल हो जाते हैं। यह उनकी सहज व सरल स्वभाव को प्रदर्शित करता है। ठंड में राजधानी की सड़कों में सो रहे जरुरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें ठंड से निजात दिलाया। अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से प्रदेश की रफ्तार बढ़ रही हैं।

दो वर्षो में रायपुर में क्या- क्या बदला-
चौक-चौराहों का पुर्ननिर्माण, राजधानी के धरोहर का जीर्णोद्धार, देश के सबसे स्वच्छ शहरों के टॉप 10 रैंक में शामिल हुआ है।
मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण, तुंहर सरकार तुंहर द्वार से जन समस्या का निवारण शिविर का आयोजन, वार्षिक टैक्स कलेक्शन के कठिन समस्या को आसान बनाने के लिए ऐप का डेवलपमेंट, शहर के उद्यानों में सौर ऊर्जा प्रणाली से उजाला, कोविड 19 दौर में स्वास्थ्य सुविधा के लिए केंद्रों का निर्माण, गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, जेनरिक मेडिकल स्टोर आदि की व्यवस्था किए।
रायपुर शहर में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए स्मॉक टॉवर निर्माण हो या वॉटर ट्रीटमेंट के लिए सीवरेज प्लांट का निर्माण महापौर एजाज ढेबर ने बहुत ही सजगता से इन कार्यों को किया है।

महापौर एजाज ढेबर लगातार लोगों से अपील करते रहते है कि, रायपुर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए हम सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। उन्होंने राजधानिवासियों का आभार जताते हुए कहा कि, महापौर के रूप में आप सबके प्यार और दुलार से भरा हुआ “सेवा का 2 साल” सफलतापूर्वक पूर्ण हो रहा है। पिछले 2 वर्ष अनेक उतार-चढ़ाव से भरा रहा, संकट के समय में भी आप सबके सहयोग से हमने प्रगति के नए आयाम गढ़े है। रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं, आप सभी अपना साथ यूं ही बनाए रखें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *