मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं श्रीमती रत्ना शर्मा के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना

SHARE THE NEWS

शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दी शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का हाल जानने के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे। अचानक बिगड़ी ​तबीयत के बाद मंत्री रविन्द्र चौबे को राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले मंत्री चौबे से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और फिर अस्पताल प्रबंधन से उनके स्वास्थ्य की प्रगति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामकृष्ण केयर अस्पताल प्रबंधन को मंत्री चौबे के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने मंत्री रविन्द्र चौबे को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। रविन्द्र चौबे विधानसभा में सरकार के संसदीय कार्यमंत्री हैं, ऐसे में उनका स्वस्थ होना बेहद जरूरी है।

वहीं मंत्री चौबे से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जानने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रामकृष्ण केयर अस्पताल में ही भर्ती श्रीमती रत्ना शर्मा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। श्रीमती रत्ना शर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा की माता हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने श्रीमती शर्मा के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *