छत्तीसगढ़ में कई माफियाओं के बीच अब प्रधानमंत्री आवास माफिया भी-बृजमोहन

SHARE THE NEWS

रायपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में इस समय कई तरह के माफिया जो सक्रिय हैं, उनमें एक और प्रधानमंत्री आवास माफिया भी जुड़ गया है। जगदलपुर में एक कांग्रेस पार्षद व्दारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर गरीबों से 25-25 हजार जो वसूला गया वह इस बात का उदाहरण है। इसके विरोध में भाजपा के आह्वान पर आज जगदलपुर बंद रहा। भाजपा के लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।

एकात्म परिसर में आज मीडिया से बातचीत करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जगदलपुर के संजय गाँधी वार्ड की कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर वार्ड के 40 से अधिक परिवारों से 25-25 हजार रूपये की धन उगाही की गई। करीब 10 लाख रुपये की ठगी की गई है।

पीड़ित परिवारों ने शहर के बोधघाट थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज करने फरियाद की, मगर उन्हें लौटा दिया गया। मामला प्रकाश में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने आवाज़ बुलंद की। भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल इस प्रकरण को लेकर एसपी से मिला और दोषी पार्षद के विरूद्ध कार्यवाही करने मांग की। राजनीतिक दबाव के कारण किसी भी तरह की कार्रवाई न होने पर भाजपा ने पीड़ित परिवारों के साथ 22 जनवरी से बोधघाट थाना के सामने अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया।

18 दिन तक लगातार भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। 25-26 जनवरी को बस्तर प्रवास पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में इस मामले की जाँच की जाने की घोषणा की, लेकिन जाँच जैसी कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस प्रशासन विवेचना का बहाना कर एफआईआर दर्ज करने से इंकार करता रहा। जबकि पीड़ित परिवारों द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष शपथ पत्र भी दिया गया। भाजपा ने न्याय की लड़ाई को आगे बढा़ते हुए 8 फरवरी को जगदलपुर बंद का आह्वान किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज जगदलपुर बंद के लिये शांतिपूर्वक समर्थन माँगने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरिया गिरफ्तार किया। पूर्व मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व विधायक संतोष बाफना, जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी,लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप, रामाश्रय सिंह सहित करीब 470 भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई है।

इन्हें शहर से बाहर के थाना क्षेत्र बकावण्ड, बडा़ंजी, नगरनार के अलावा अज्ञात स्थानों में ले जाया गया है। कांग्रेस के दमनकारी रवैये व जिला प्रशासन के दबाव के बावजूद जगदलपुर की जागरूक जनता ने बंद का समर्थन किया। पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर नगरनार थाने में रखा गया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लूट मचा रखी है। जरा सुनिए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्दे को लेकर क्या कहा-

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, मीडिया प्रभारी नालिनेश ठोकने, वरिष्ठ नेता नरेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल एवं युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *