BIG BREAKING: Twitter ने रिस्टोर किया राहुल गांधी का अकाउंट

SHARE THE NEWS

नई दिल्ली। हाल ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को करीब एक हफ्ते तक अस्थायी रूप से निलंबित रखने के बाद, ट्विटर ने उनके हैंडल को शनिवार को अनलॉक कर दिया है। बता दें कि, राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था लेकिन अपने इस ट्वीट में एक बड़ी गलती कर बैठे। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में पीड़िता के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर दी थी। जिसके बाद राहुल पर आरोप लगा था कि उन्होंने पीड़िता परिवार की पहचान को उजागर किया। इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष ट्विटर रोहन गुप्ता ने कहा, आज सुबह राहुल गांधी सहित कांग्रेस से जुड़े सभी अकाउंट अनलॉक कर दिए। यह भारत की जनता की जीत है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी अनलॉक कर दिए गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *