रायपुर महापौर की बड़ी पहल- अब मैरिज हॉल, मंदिर और दुकानों से निकलने वाले फूलों का कचरा Waste नहीं होगा

SHARE THE NEWS

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब मैरिज हॉल, मंदिर और दुकानों से निकलने वाले फूलों का कचरा Waste नहीं होगा। फूल पत्तियों के वेस्ट से अब महिला स्वसहायता समूह द्वारा अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है, जिन्हें नगर निगम रायपुर एवं महापौर एजाज ढेबर द्वारा पूरा सहयोग मिल रहा है।

फूल पत्तियों के Waste से अब महिला स्वसहायता समूह द्वारा अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है जिनके बिक्री से अनेक घरों में अब वित्तीय आजादी प्राप्त हो रही है। यह प्रयोग अपने में पहला प्रयोग है जो सरकार और महापौर द्वारा किया जा रहा है अभी तक इन फूलों को कूड़ा समझ कर फेका जा रहा था, इस पूरे कार्य की जानकारी महापौर एजाज ढेबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

वाकई यह पहल अलग है बस कॉल करो और फूलों को फेकने की जगह निगम को दे दो…

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *